Doctor Verified

World Cancer Day: सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

World Cancer Day 2024: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Cancer Day: सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

हर साल कैंसर से दुनियाभर में हजारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता है। साल 2024 में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर" (Close the Care Gap: Everyone Deserves Access To Cancer Care) है। हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत की खबर फैलाई थी। जिसमें बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर के कारण एक्ट्रेस का निधन हो गया है। हालांकि, अगले दिन ही एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ऐसा किया था। इस लेख में  वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की निर्देशक डॉक्टर नीमा शर्मा (Dr. Neema Sharma, Director of Obstetrics and Gynecology Department of Fortis Hospital) से जानिए सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम कैसे कर सकते हैं?

सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं? - How To Reduce The Risk Of Cervical Cancer In Hindi

डॉक्टर नीमा शर्मा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर की महिलाओं में होने वाला तीसरा सबसे कॉमन कैंसर है। हालांकि, अगर समय रहते सावधानी बरती जाए तो इस कैंसर को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें: HPV वैक्सीन किसे लगवानी चाहिए? डॉक्टर से जानें

1. सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने के लिए प्रजनन आयु वर्ग (Reproductive age group) की महिलाओं को हर तीसरे साल में HPV test करवाना चाहिए।

2. इसके अलावा महिलाएं Pap Smear Screening (also called cervical cytology) भी करवा सकती हैं, जिससे सर्वाइकल कैंसर का पता चल सकता है। 

3. पैप स्मीयर टेस्ट के जरिए सर्विक्स की जांच होती है, जिससे कैंसर के संकेतों को पहले ही पहचाना जा सकता है।

4. महिलाएं एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) लगवाकर भी खुद को इस जानलेवा बीमारी से बचा सकती हैं।

5. एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) लगवाने का सही समय 9 से 14 वर्ष का है। जिससे सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सुरक्षा हो सकती है। 

cancer

6. एचपीवी वैक्सीन युवा लड़कियों और युवा पुरुषों को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: World Cancer Day 2024: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे? जानें इसका उद्देश्य और इतिहास

7. हालांकि, 26 साल की उम्र तक एचपीवी वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

बजट 2024–25 में भारत की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने फीमेल हेल्थ को प्राथमिकता देते हुए सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन के लिए सरकार द्वारा वैक्सीन को प्रमोट करने की घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान बताया कि सरकार सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी।

All Images Credit- Freepik

Read Next

World Cancer Day 2024: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे? जानें इसका उद्देश्य और इतिहास

Disclaimer