Doctor Verified

HPV वैक्सीन किसे लगवानी चाहिए? डॉक्टर से जानें

Who Should Take HPV Vaccine: एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के साथ कई दूसरे कैंसर को भी रोकने में मदद करती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
HPV वैक्सीन किसे लगवानी चाहिए? डॉक्टर से जानें

Who Should Take HPV Vaccine: कैंसर की बीमारी एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) के कारण भी हो सकती है। एचपीवी एक आम वायरस है जो तेजी से फैलता है और इसे बहुत खतरनाक माना जाता है। एक प्रकार के वायरल इन्फेक्शन के रूप में एचपीवी को देखा जाता है। इस वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन भी लगाई जाती है। सेक्सुअल पेनेट्रेशन के आलावा यह वायरस कई अन्य कारणों से भी फैल सकता है। इस गंभीर वायरस से बचने के लिए डॉक्टर एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) लगवाने की सलाह देते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं किन लोगों को एचपीवी वैक्सीन लगवानी चाहिए और इसके फायदे।

एचपीवी वैक्सीन किन लोगों को लगवानी चाहिए?- Who Should Take HPV Vaccine in Hindi

HPV वायरस स्त्री और पुरुष दोनों को ही प्रभावित करता है लेकिन महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा रहता है। इससे संक्रमित होने की वजह से योनि और मुंह व गले में गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। HPV वायरस के कारण कई तरह के कैंसर का खतरा भी रहता है। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप कहते हैं, "एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के साथ कई दूसरे कैंसर को भी रोकने में मदद करती है। व्यस्कों में संभोग (सेक्स) के कारण इंफेक्शन होने का खतरा रहता है, लेकिन इस वैक्सीन को लगाने वाली महिलाओं को इंफेक्शन का खतरा काफी कम रहता है। इस वैक्सीन के दो प्रकार होते हैं। पहले प्रकार को सर्वेरिक्स कहा जाता है और दूसरे को गारडासिल।"

Who Should Take HPV Vaccine

इसे भी पढ़ें: एचपीवी (HPV) के कारण हो सकते हैं ये 6 तरह के कैंसर, एक्सपर्ट से जाने इनके बारे में

इन लोगों को जरूर लगवानी चाहिए एचपीवी वैक्सीन-

  • 9 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग
  • सीडीसी के मुताबिक 11 से 12 साल के बीच के बच्चे
  • एचपीवी वायरस से संक्रमित होने पर
  • महिलाओं को 12 साल से पहले

एचपीवी वैक्सीन लगवाने के फायदे

एचपीवी वैक्सीन लगवाने से आपको एचपीवी वायरस के साथ कई तरह के कैंसर से ग्रसित होने का खतरा कई गुना कम हो जाता है। वैक्सीन की ही तरह इसके भी कुछ साइड इफेक्ट्स हैं लेकिन वो बहुत कम होते हैं। जैसे सर दर्द करना, उल्टी आना और हल्का बुखार आना। लेकिन यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

किन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए एचपीवी वैक्सीन?- Who Should Not Get The HPV Vaccine in Hindi?

एचपीवी वैक्सीन वैसे तो पूरी तरह से सुरक्षित होता है। लेकिन गर्भवती महिलाओं, एचपीवी के बाद एलर्जी वाले मरीजों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को एचपीवी वैक्सीन न लगवाने की सलाह दी जाती है। इस वैक्सीन के दुष्प्रभाव कुछ लोगों में देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन लगाई जाती है। आप डॉक्टर की सिफारिश के आधार पर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं, बिना डॉक्टर की सलाह के एचपीवी वैक्सीन लेने से बचना चाहिए। इस वैक्सीन को लगवाने के बाद किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

आंखों से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है मैक्यूलर डिजनरेशन, जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer