Fact Checked

Fact Check: क्या वाकई ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

Does Oral Sex Cause Mouth Throat Cancer: ओरल सेक्स करते समय ट्रांसफर होने वाले फ्लूइड से कैंसर होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Fact Check: क्या वाकई ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई


Does Oral Sex Cause Mouth Throat Cancer: ओरल सेक्स आमतौर पर की जाने वाली एक तरह की यौन क्रिया है। लेकिन ऐसा कहा जाता है, शारीरिक संबंध बनाते समय ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर होने का खतरा रहता है। ओरल सेक्स के दौरान कपल जननांगो को चूमते या Licking करते हैं। इस दौरान एक-दूसरे के अंगों के द्वारा कुछ वायरस फैलने और संक्रमित होने का खतरा रहता है। ओरल सेक्स करने से गले और मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, इस बात को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किये जाते हैं। 

के मौसम में इसका विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। कई बार महिलाएं इन बातों पर आंख मूंद कर भरोसा कर लेती हैं। सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है?

Does Oral Sex Cause Mouth Throat Cancer in Hindi

क्या ओरल सेक्स करने से मुंह और गले का कैंसर होता है?- Does Oral Sex Cause Mouth Throat Cancer in Hindi

ओरल सेक्स करते समय एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर के शरीर में कुछ फ्लूइड ट्रांसफर होते हैं। ओरल सेक्स में पार्टनर एक दूसरे के अंगों को चूमते और चाटते हैं, जिसकी वजह से लार, वीर्य, वजाइनल डिस्चार्ज का ट्रांसफर एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर की शरीर में होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं, "ओरल सेक्स करते समय ट्रांसफर होने वाले फ्लूइड से कैंसर होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। लेकिन मुंह में जाने वले लिक्विड की वजह से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) इन्फेक्शन का खतरा रहता है, इसकी वजह से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से मुंह और गले के भीतर घाव हो सकते हैं और घाव छाले और फिर कैंसर का रूप ले सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या गीले बालों में बाहर जाने से आप बीमार पड़ सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

क्या कैंसर छूने से फैल सकता है?- Can Cancer Spread From One Person To Another in Hindi

यह कहना कि कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, बिलकुल गलत होगा। कैंसर की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सिर्फ एक ही कंडीशन में पहुंच सकती है। जब मरीज का ऑर्गन या टिश्यू ट्रांसप्लांट किसी दूसरे व्यक्ति में किया जाता है, तो इसकी वजह से संक्रमित कोशिकाएं दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती हैं। लेकिन कैंसर के मरीज को छूने या उसके संपर्क में रहने से कैंसर होने का कोई भी सबूत अभी तक नहीं मिला है।

कैसे करें बचाव?

ओरल सेक्स के बाद अगर मुंह, गले और होंठ पर छाले, जलन जैसी समस्या हो, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें। ओरल सेक्स के बाद खाने या भोजन निगलने में दिक्कत, आवाज में बदलाव, नाक, कान या गले में दर्द और जलन होना गंभीर हो सकता है। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रमण के बाद इस तरह की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इन्फेक्शन को रोकने या इससे बचने के लिए HPV वैक्सीन लगवानी चाहिए। इससे एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस फैलने का खतरा नहीं रहता है। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Restless Legs Syndrome क्या है? इससे राहत पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Disclaimer