Doctor Verified

क्या चबाने वाला तंबाकू खाने से फेफड़ों का कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें

Can Tobacco Cause Lung Cancer in Hindi: चबाने वाला तंबाकू सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। इसे खाने से मुंह और गले का कैंसर हो सकता है। लेकिन, क्या चबाने वाला तंबाकू खाने से फेफड़ों का कैंसर भी होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चबाने वाला तंबाकू खाने से फेफड़ों का कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें

Can Tobacco Cause Lung Cancer: फेफड़ों का कैंसर तब होता है, जब फेफड़ों में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं। यह कैंसर फेफड़ों के ऊतकों में विकसित होता है। फेफड़ों का कैंसर, अन्य कैंसरों की तुलना में बेहद आम और घातक है। दरअसल, फेफड़े शरीर के अहम अंग हैं, जो शरीर को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर फेफड़ों का कैंसर हो जाता है, तो व्यक्ति को सांस लेने में मुश्किल हो सकती है। यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। वैसे तो धूम्रपान और वायु प्रदूषण, फेफड़ों के कैंसर के मुख्य कारण होते हैं। लेकिन, क्या चबाने वाला तंबाकू खाने से भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है? आइए, अपोलो कैंसर सेंटर, नई दिल्ली में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मनीष सिंघल से जानते हैं-

tobbaco-lung-cancer-inside

क्या चबाने वाले तंबाकू से फेफड़ों का कैंसर होता है?- Can Tobacco Cause Lung Cancer in Hindi

डॉ. मनीष सिंघल बताते हैं, “चबाने वाला तंबाकू यानी गुटखा, पान मसाला आदि सीधे तौर पर फेफड़ों के कारण का कारण नहीं बनता है। यानी चबाने वाला तंबाकू खाने से फेफड़ों का कैंसर नहीं होता है। क्योंकि चबाने वाला तंबाकू, आमतौर पर फेफड़ों में नहीं पहुंचता है। हालांकि, चबाने वाले तंबाकू से कई अन्य तरह के कैंसर हो सकते हैं। लेकिन, जो व्यक्ति धूम्रपान करता है, उसे फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। लेकिन, जो व्यक्ति सिर्फ चबाने वाला तंबाकू खाता है, उसमें फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना नहीं होती है।”

इसे भी पढ़ें- क्या फेफड़ों के कैंसर से लिवर प्रभावित होता है? एक्सपर्ट से जानें दोनों में संबंध

चबाने वाले तंबाकू से कौन-से कैंसर होते हैं?- What Cancers Are Caused by Chewing Tobacco

चबाने वाले तंबाकू खाने से कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं। अगर आप चबाने वाला तंबाकू खाते हैं, तो इससे कई तरह के कैंसर होने का जोखिम बढ़ सकता है। दरअसल, चबाने वाला तंबाकू शरीर में निकोटीन, टार और कई अन्य हानिकारक केमिकल छोड़ता है। इसकी वजह मुंह, गले, आंतों और पेट का कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। चबाने वाला तंबाकू सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। भले ही इस तंबाकू को खाने से फेफड़ों का कैंसर नहीं होता है, लेकिन यह शरीर के कई अन्य अंगों और ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकता है। जो लोग लंबे समय से चबाने वाले तंबाकू का सेवन कर रहे हैं, उनमें कई प्रकार के कैंसर विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है।

Read Next

फेफड़ों का कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 6 शुरुआती लक्षण, बिलकुल न करें नजरअंदाज

Disclaimer