Doctor Verified

फेफड़ों का कैंसर होने पर सुबह दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

फेफड़ों का कैंसर होने पर आपको सुबह उठने के बाद इन लक्षणों का अहसास हो सकता है। इसलिए इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 16, 2023 17:44 IST
फेफड़ों का कैंसर होने पर सुबह दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Lung Cancer Symptoms in Hindi: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। जब कैंसर फेफड़ों में शुरू होता है, जो इसे फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer) कहा जाता है। यह फेफड़ों में शुरू होता है और मस्तिष्क या शरीर के अन्य अंगों तक फैल सकता है। इतना ही नहीं, जब शरीर के किसी अन्य अंग में कैंसर होता है, तो वह भी फेफड़ों तक फैल सकता है। धूम्रपान को फेफड़ों के कैंसर का एक मुख्य कारण माना जाता है। इसके अलावा, फेफड़ों का कैंसर धुएं के संपर्क में आने या फिर रेडॉन जैसे पदार्थों के संपर्क में आने से भी हो सकता है। जब फेफड़ों के कैंसर की शुरुआत होती है, तो खांसी और सीने में दर्द जैसे लक्षणों का अनुभव होता है। लेकिन फिर भी इसके लक्षणों की पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप फेफड़ों के कैंसर के उन लक्षणों की पहचान कर सकते हैं, जो सुबह के समय महसूस होते हैं। आइए, इस लेख में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. कनुज मलिक जानते हैं फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer in Hindi) के इन लक्षणों के बारे में-

फेफड़ों के कैंसर में सुबह दिखते हैं ये लक्षण- Lung Cancer Morning Symptoms in Hindi

1. सूखी खांसी

अगर आपको सुबह उठने के बाद लगातार खांसी हो रही है, तो यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। खासकर, अगर तीन सप्ताह से अधिक समय से खांसी हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। आपको बता दें कि फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लोगों को सूखी खांसी से ज्यादा परेशान होना पड़ता है। कई मामलों में फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लोगों को खांसी में खून भी निकल सकता है।

इसे भी पढ़ें- फेफड़ों का कैंसर होने पर शुरुआती दिनों में ही दिखने लगते हैं ये 5 संकेत, प्रदूषण के कारण बढ़ता है खतरा

lung cancer

2. थूक में खून निकलना

अगर थूक में खून निकल रहा है, तो यह भी फेफड़ों के कैंसर का एक संकेत हो सकता है। इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। इसके अलावा, कई मामलों में बलगम में खून निकल सकता है।

3. सांस फूलना

सुबह उठने के बाद सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलने की समस्या हो, तो इस स्थिति में आपको सतर्क होने की जरूरत होती है। क्योंकि कई मामलों में सांस फूलना फेफड़ों के कैंसर का संकेत होता है। लेकिन सभी मामलों में सांस फूलने का मतलब फेफड़ों का कैंसर नहीं होता है।

4. तेज बुखार

सुबह उठने के बाद तेज बुखार आना, फेफड़ों के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। फेफड़ों के कैंसर वाले व्यक्ति को अकसर बुखार रह सकता है। यह आमतौर पर संक्रमण फैलने की वजह से हो सकता है। इसके अलावा, फेफड़ों के कैंसर वाले रोगी को चिंता या अवसाद की वजह से भी बुखार हो सकता है। यह तनाव से संबंधित बुखार हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- इन 7 तरह के लोगों में होता है फेफड़ों के कैंसर (Lungs Cancer) का ज्‍यादा खतरा, समय रहते करवाएं जांच

5. पसीना

फेफड़ों का कैंसर होने पर आपको पसीना आ सकता है। सुबह उठते ही अगर आप पसीने में भीगे हैं, तो इस लक्षण को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। यह फेफड़ों के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है, जो बुखार आने के बाद दिख सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को ज्यादा पसीना आता है, जिससे शरीर ठंडा बना रहता है। इसलिए अगर सुबह उठने के बाद आपको ज्यादा पसीना आता है, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। 

6. 

इनके अलावा, खांसते समय दर्द होना, लगातार थका हुआ महसूस करना, भूख न लगना, घरघराहट और गर्दन पर सूजन होना आदि भी फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकते हैं। 

Disclaimer