Medically Reviewed by Dr Nitu Pandey

उंगलियों में दिखें ये 7 लक्षण तो न करें नजरअंदाज, कैंसर का हो सकता है संकेत

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके लक्षणों को नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसे में उंगलियों में कैंसर के दिखने वाले लक्षणों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। आइए इस लेख में जानते हैं उंगली में नजर आने वाले कैंसर के लक्षणों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
उंगलियों में दिखें ये 7 लक्षण तो न करें नजरअंदाज, कैंसर का हो सकता है संकेत

कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसे आमतौर पर शीरर के आंतरिक अंगों से जोड़ों जाता है। आपके शरीर के बाकी हिस्सों कपड़ों से ढके होते हैं, जिन्हें धूप से बचाना आसान होता है। इतना ही नहीं जब सन प्रोटेक्शन की बात आती है तो हम अक्सर अपनी उंगलियों पर उसे लगाना भूल जाते हैं। ऐसे में स्किन कैंसर का लक्षण सबसे पहले उंगलियों में नजर आना काफी आम है। कैंसर आपकी स्किन, नाखून और उंगलियों में भी हो सकता है। उंगलियों में होने वाला कैंसर के लक्षणों को समय पर पहचानना बहुत जरूरी है। उंगलियों पर कैंसर के लक्षणों की पहचान शुरुआती अवस्था में होने से इसका इलाज ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकता है। इसलिए, आइए नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानते हैं कि उंगलियों में कैंसर के क्या लक्षण (ungli me cancer ke lakshan) हो सकते हैं?


इस पेज पर:-


उंगलियों में कैंसर के लक्षण

डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, उंगलियों में कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे:

1. नाखून में असामान्य बदलाव

उंगलियों पर कैंसर का एक बड़ा लक्षण नाखूनों में होने वाला असामान्य बदलाव है। अगर नाखून का रंग काला, भूरा या नीला पड़ने लगे और यह दाग धीरे-धीरे फैलता जाए तो यह चिंता का कारण हो सकता है। कभी-कभी नाखून पर काली या गहरी रेखा दिखाई देती है, जो बिना किसी चोट के कारण होती है। नाखून का टूटना, मोटा होना या नाखून का अपने आप निकल जाना भी कैंसर का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: डाइट में ये छोटा सा बदलाव बचा सकता है कैंसर से, नॉन वेजिटेरियन दें ध्यान: स्टडी

2. लंबे समय तक न भरने वाला घाव

अगर उंगली पर कोई घाव, छाला या कट लगने के बाद वह कई हफ्तों तक ठीक नहीं हो रहा है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। सामान्य घाव कुछ दिनों या हफ्तों में भर जाते हैं, लेकिन कैंसर से जुड़े घाव बार-बार खुल सकते हैं या धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं। इसलिए अगर उंगली के घाव या चोट जल्दी ठीक नहीं होती है तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

3. लगातार दर्द या जलन

उंगलियों में लगातार दर्द रहना, जलन महसूस होना या बिना किसी कारण सेंसिटिविटी बढ़ जाना भी कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके शुरुआत में आपको उंगलियों में हल्का दर्द महसूस हो सकता है, लेकिन समय के साय़ यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।

4. सूजन या गांठ बनने की समस्या

उंगली के किसी हिस्से में सूजन, गांठ या उभार दिखाई देना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह गांठ शुरुआत में छोटा और दर्द के बिना हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ सकता है। अगर गांठ सख्त होने लगे और दबाने पर भी कम न हो तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

1 - 2026-01-02T184021.966

5. उंगली की स्किन के रंग में बदलाव

उंगलियों की स्किन का रंग बदलना जैसे लाल, सफेद या गहरा हो जाना कैंसर का संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, स्किन का मोटा, खुरदरा या पपड़ीदार होना भी स्किन कैंसर से जुड़ी लक्षण हो सकता है, जो आपकी उंगलियों पर नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: कहीं आप तो नहीं खा रहे कैंसर पैदा करने वाले अंडे? लैब टेस्ट में फेल हुआ ये पॉपुलर ब्रांड

6. नाखून से खून या पस आना

अगर बिना किसी चोट के नाखून के आसपास से बार-बार खून आने लगे या पस निकलने लगे तो यह नॉर्मल इंफेक्शन नहीं, बल्कि किसी गंभीर समस्या जैसे कैंसर का संकेत हो सकता है। इसलिए, ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

7. उंगली मोड़ने में समस्या

उंगलियों में कैंसर होने के कारण कभी-कभी उंगली को मोड़ने या सीधा करने के दौरान दर्द या समस्या महसूस हो सकती है। उंगलियों के जोड़ों में अकड़न होना भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है, खासकर जब यह परेशानी लंबे समय तक बनी रहे।

डॉक्टर के पास कब जाएं?

अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपकी उंगलियों में नजर आते हैं, और यह समस्याएं 2 से 3 हफ्ते तक बनी रहती हैं। इसके साथ ही धीरे-धीरे समय के साथ समस्या ठीक होने के स्थान पर बढ़ती है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये कैंसर के संकेत हो सकते हैं, जिसे नजरअंदाज करने से समस्या बढ़ती जाएगी। इसलिए, तुरंत डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट करें और समय पर अपनी समस्या का इलाज करवाएं।

निष्कर्ष

उंगलियों में कैंसर के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है क्योंकि समय के साथ ये और बदतर हो सकते हैं और आपकी समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए आप नाखून या उंगलियों में होने वाले असामान्य बदलावों को हल्के में नहीं लेकर समय पर डॉक्टर से जांच करवाएं।
Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • उंगली में गांठ पड़ जाए तो क्या करें?

    उंगली में गांठ पड़ने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, क्योंकि यह सिस्ट या ट्यूमर का संकेत हो सकता है। अगर गांठ तेजी से बढ़ रही है, रेडनेस, गर्माहट, सुन्नपन हो तो इसे नजरअंदाज न करें।
  • उंगलियों में कैंसर कैसे होता है?

    उंगलियों में कैंसर स्किन, हड्डी या सॉफ्ट टिश्यू के सेल्स के असामान्य और अनियंत्रित बढ़ने से होता है, जिसमें स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, मेलेनोमा और बोन ट्यूमर शामिल है।
  • उंगली पर कैंसर की गांठ कैसी दिखती है?

    उंगली पर कैंसर की गांठ अलग-अलग तरह से नजर आते हैं, जिसमें स्किन पर खुजली या खून बहने वाली गांठ, जिसे ठीक होने में समय लग रहा हो, रेडनेस या पपड़ीदार धब्बा आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

30 की उम्र में Colon Cancer के इन 5 लक्षणों को बिल्कुल न करें इग्नोर, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 02, 2026 18:56 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS