Doctor Verified

क्या लगातार पीठ का दर्द लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Back Pain can be Lung Cancer: अक्सर लोग पीठ दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लगातार पीठ दर्द को इग्नोर करना कई बार सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि यह लक्षण फेफड़ों के कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। इस बारे में विस्तार से जानें डॉक्टर से इस लेख में-

  • SHARE
  • FOLLOW
क्या लगातार पीठ का दर्द लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है? जानें डॉक्टर से


Back Pain can be Lung Cancer: आजकल पीठ दर्द की समस्या इतनी ज्यादा आम हो चुकी है कि लोग यही मान लेते हैं कि पीठ में दर्द गलत तरीके से बैठने या लगातार लंबे समय तक एक ही पॉजीशन में बैठे रहने की वजह से हो रहा है। वैसे देखा जाए तो आमतौर पर जिन लोगों का पोस्चर खराब होता है या हड्डियों में कोई दिक्कत होती है, तो उन्हें पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर पीठ का दर्द लगातार हो रहा हो, तो यह लंग कैंसर (Lung Cancer Symptom) का भी लक्षण हो सकता है। पीठ दर्द कैसे फेफड़ों का कैंसर हो सकता है और इससे कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, इन सब की जानकारी के लिए हमने दिल्ली के साकेत मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लंग ट्रांसप्लांट एंड थोरेसिक सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट, डॉ. कामरान अली (Dr. Kamran Ali, Principal Consultant, Lung Transplant, Thoracic Surgery, Max Super Specialty Hospital, Saket, New Delhi) से बात की।

क्या पीठ दर्द होना लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है?

डॉ. कामरान कहते हैं, “हां, कुछ मामलों में देखा गया है कि लंग कैंसर के कारण भी पीठ दर्द हो सकता है। अगर मरीज में ट्यूमर फेफड़ों के पीछे की ओर हो, तो वह रीढ़ की हड्डी (spine) या पसलियों (ribs) पर प्रेशर बनाता है। इससे मरीज को पीठ में दर्द हो सकता है। कई बार कैंसर की वजह से हड्डियों में कैंसर फैल जाता है। इस कंडीशन को मेटास्टेसिस कहा जाता है। अगर मरीज को दवाइयों के बावजूद पीठ का दर्द कम न हो और रात में दर्द ज्यादा हो साथ ही खांसी या थकान के लक्षण हो, तो डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं।”

back pain can be a lung cancer doctor advice

इसे भी पढ़ें: नॉन स्मोकर्स को क्यों हो रहा है लंग कैंसर? जानें डॉक्टर से इसके कारण

लंग कैंसर में पीठ दर्द का कोई खास पैटर्न है?

डॉ. कामरान ने बताया कि वैसे तो कोई खास पैटर्न नहीं होता, लेकिन अगर दर्द लगातार रहता है, खासतौर से पीठ के ऊपरी हिस्से में, और साथ ही सांस लेने या खांसने पर बढ़ता है, तो लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है। कुछ मरीजों में रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर फैलने के कारण यह दर्द होने लगता है। इससे मरीज को झनझनाहट या सुन्न जैसा महसूस हो सकता है।

लंग कैंसर के किन लक्षणों पर रखें नजर?

डॉ. कामरान ने कहा, “लंग कैंसर समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता है और शुरुआत में इसके लक्षण ज्यादा नजर नहीं आते, लेकिन अगर मरीजों को कुछ ऐसे लक्षण महसूस हो, जो कई दिनों या महीनों से बने हुए हैं, तो ध्यान देने की जरूरत है।”

  • लंबे समय तक खांसी होना
  • खांसते समय खून आना
  • आवाज में बदलाव होना
  • आवाज में भारीपन महसूस होना
  • सांस फूलना
  • सीने में दर्द महसूस होना
  • लगातार थकान महसूस होना
  • बिना किसी वजह के वजन कम होना

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों के कैंसर की जल्दी पहचान कैसे करें? जानें डॉक्टर से लंग कैंसर से जुड़े जरूरी टेस्ट

किन लोगों को लंग कैंसर का ज्यादा रिस्क होता है?

डॉ. कामरान ने बताया कि वैसे तो कई रिस्क फैक्टर्स होते हैं, लेकिन घर के अंदर के प्रदूषण की बात की जाए, तो महिलाएं जो किचन में काम करती हैं, उन्हें धुएं की वजह से लंग कैंसर का रिस्क हो सकता है। इसके अलावा, घर के बाहर का प्रदूषण भी लंग कैंसर का सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है। इसके साथ इन लोगों को खास ध्यान देने की जरूरत है।

  • धूम्रपान (Smoking): एक्टिव और पैसिव स्मोकिंग दोनों ही खतरनाक हैं।
  • वायु प्रदूषण (Air Pollution): शहरों में बढ़ती गाड़ियों और फैक्ट्रियों के कारण फेफड़ों को नुकसान होता है।
  • रैडॉन गैस (Radon exposure): यह एक प्राकृतिक गैस है जो घरों की नींव में मौजूद हो सकती है।
  • परिवार में कैंसर हिस्ट्री (Family history): जिसके घर में पैरेंट्स या भाई-बहनों को लंग कैंसर हुआ हो।
  • घर के अंदर प्रदूषण (Indoor pollution) : जिन घरों की किचन में वेंटिलेशन न हो, तो खाना बनाते समय महिलाओं का धुएं के संपर्क में आना।

डॉक्टर की सलाह

डॉ. कामरान कहते हैं, “वैसे तो हर पीठ का दर्द कैंसर नहीं हो सकता लेकिन मैं सभी को सलाह देता हूं कि अगर दर्द लगातार बना रहे और किसी तरह की दवाई से राहत न मिले, तो सबसे पहले ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें। लंग कैंसर की जांच के लिए सीने का एक्सरे या सीटी स्कैन कराना महत्वपूर्ण होता है। अगर लंग कैंसर का समय पर चल जाए, तो इसका इलाज करना आसान हो सकता है। इसलिए समय पर जांच जरूर कराएं।”

FAQ

  • क्या फेफड़ों का कैंसर ठीक हो सकता है?

    अगर फेफड़ों के कैंसर का जल्दी पता चल जाए और कैंसर सिर्फ फेफड़ों तक ही सीमित हो, तो इसका इलाज संभव है। शुरुआती स्टेज में सर्जरी या रेडियोथेरेपी से इलाज किया जा सकता है।
  • कैंसर कितने दिन में फैलता है?

    कैंसर कभी भी एक या दो दिन में नहीं फैलता। इसे शरीर में फैलने में कई महीने या साल लग जाते हैं। कुछ कैंसर बहुत तेजी से बढ़ते हैं तो कुछ को समय लगता है। कैंसर फैलने का कोई निश्चित समय नहीं होता।
  • फेफड़ों के कैंसर से आपकी पीठ में दर्द कहां होता है?

    अगर फेफड़ों का कैंसर बढ़ता और फैलता है, तो यह गर्दन या पीठ के ऊपरी या निचले हिस्से में कहीं भी हो सकता है। अगर कैंसर ज्यादा फैल जाए, तो यह दर्द बाहों और पैरों तक भी जा सकता है।

 

 

 

Read Next

कैंसर पीड़ितों के लिए खुशखबरी: GST कटौती से सस्ता होगा इलाज और दवाएं

Disclaimer

TAGS