Doctor Verified

Kidney Damage: हाई ब्लड शुगर से किडनी खराब होने के संकेत हैं ये 5 लक्षण, डायबिटीज रोगी न करें नजरअंदाज

Kidney Disease in Sugar Patients: अगर आपको डायबिटीज है, तो किडनी रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। जानें, इस स्थिति में दिखने वाले लक्षणों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
Kidney Damage: हाई ब्लड शुगर से किडनी खराब होने के संकेत हैं ये 5 लक्षण, डायबिटीज रोगी न करें नजरअंदाज


Kidney Disease in Sugar Patients in Hindi: डायबिटीज यानी मधुमेह तब होता है, जब किसी व्यक्ति का शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता है। आपको बता दें कि इंसुलिन एक हार्मोन है, जो रक्त में शुगर को नियंत्रित करता है। लेकिन जब शरीर इंसुलिन का सही से उपयोग नहीं कर पाता है, तो इस स्थिति में रक्त में शुगर का स्तर (Blood Sugar Level) बढ़ने लगता है। बढ़ा हुआ ब्लड शुगर शरीर के कई हिस्सों में समस्याएं पैदा कर सकता है। इसमें हृदय, आंखें, मस्तिष्क और किडनी शामिल हैं। डायबिटीज किडनी से जुड़े रोगों का एक मुख्य कारण बन सकता है। डायबिटीज या मधुमेह किडनी रोग या किडनी विफलता के जोखिम को बढ़ा सकता है। ऐसे में डायबिटीज रोगी को किडनी रोग से बचने के लिए अपने ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखना चाहिए। साथ ही, किडनी रोग से जुड़े लक्षणों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि डायबिटीज रोगियों में हाई ब्लड शुगर से किडनी खराब होने के कौन-से संकेत नजर आ सकते हैं? तो चलिए, फैमिली फिजिशियन के अध्यक्ष डॉक्टर रमन कुमार से-

हाई ब्लड शुगर से किडनी खराब होने के संकेत- Symptoms of Kidney Demage in High Blood Sugar in Hindi

1. पेशाब में प्रोटीन निकलना

अगर आप डायबिटीज रोगी हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो किडनी रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति में आपको पेशाब में प्रोटीन निकल सकता है। पेशाब में प्रोटीन निकलने का मतलब है कि झाग निकलना। इसलिए अगर आपको शुगर है और पेशाब में झाग निकलता है, तो इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इसके साथ ही, आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- पेशाब में प्रोटीन आने पर दिख सकते हैं ये 7 लक्षण, किडनी फेलियर का हो सकता है संकेत

2. शरीर में सूजन

अगर किसी व्यक्ति को डायबिटी है, तो ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से उसकी किडनी खराब हो सकती है। पैरों, टखनों, हाथों या आंखों में सूजन होना इसका एक संकेत हो सकता है। अगर आपको डायबिटीज है और अक्सर ही शरीर में सूजन रहती है, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। सूजन आपकी किडनी खराब होने का एक संकेत हो सकता है, इसलिए आपको इस लक्षण को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

sugar and kidney disease

3. भूख कम लगना

डायबिटीज रोगियों को अगर भूख कम लग रही है, तो यह भी किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से भूख प्रभावित हो सकती है। इस स्थिति में भूख तेज या कम हो सकती है। अगर आपको बार-बार खाना खाने की इच्छा नहीं होती है, तो यह स्थिति सतर्क होने वाली हो सकती है। इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

4. थकान और कमजोरी

डायबिटीज रोगियों में थकान और कमजोरी अक्सर ही बनी रहती है। खासकर, जब ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो मधुमेह रोगियों में थकान हो सकती है। अगर आपको हमेशा थकान महसूस हो रही है या किसी काम में मन नहीं लग रहा है, तो यह भी हाई ब्लड शुगर की वजह से होने वाले किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है।

5. ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत

अगर डायबिटीज रोगियों को ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो रही है, तो यह हाई ब्लड शुगर की वजह से होने वाले किडनी फेलियर का एक संकेत हो सकता है। इसलिए अगर आप अपने काम को सही तरीके के नहीं कर पा रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें- रात में बार-बार लगती है पेशाब? हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार

हाई ब्लड शुगर से किडनी खराब कैसे होती है?

हाई ब्लड शुगर से किडनी में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जब रक्त वाहिकाएं डैमेज हो जाती हैं, तो वे सही तरीके से काम नहीं कर पाती हैं। ऐसे में किडनी अपने कार्यों को करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसकी वजह से धीरे-धीरे किडनी खराब या किडनी विफलता भी हो सकती है।

Read Next

Cherophobia Symptoms: चेरोफोबिया (एक तरह का डर) क्या होता है? जानें इस मानसिक रोग के 5 लक्षण

Disclaimer