
Colon Cancer Symptoms: आज से करीब दो दशक पहले तक कैंसर होना किसी बढ़ती उम्र के लोगों में ज्यादा देखने को मिलता था, लेकिन अब 30 की उम्र के आसपास के यंग लोगों में भी कोलन कैंसर देखने को मिल रहा है। इसलिए डॉक्टरों की सलाह है कि लोगों को शरीर में होने वाले छोट-छोटे बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, बहुत से यंग लोग काम के प्रेशर और फास्ट लाइफस्टाइल के कारण इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार 30 की उम्र के आसपास के लोग इन लक्षणों को एसिडिटी या पेट में मरोड़ समझकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन लोगों को कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान लिया जाए तो Colon Cancer का इलाज जल्दी और बेहतर तरीके से किया जा सकता है। लोगों को कौन से लक्षणों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जानने के लिए हमने आकाश हेल्थकेयर के सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गिरी (Dr. Arun Kumar Giri, Director – Surgical Oncology, Aakash Healthcare) से बात की।
इस पेज पर:-
कोलन कैंसर के 5 लक्षण - 5 Symptoms of Colon Cancer
डॉ. अरुण कहते हैं, “30 की उम्र में कोलन कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इसके शुरुआती लक्षणों को समझने की बहुत जरूरत है। इसलिए मैं 5 ऐसे लक्षण बता रहा हूं, जिन पर नजर रखना बहुत महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें- कोलन कैंसर के रिस्क को बढ़ाते हैं ये 2 ड्रिंक्स, भूलकर भी न पिएं इन्हें
आंतों की लगातार बदलाव
अगर किसी को बार-बार दस्त हो रहे हो या इसके उलट कई दिनों तक कब्ज रहे, स्टूल बहुत पतला होना या उसकी बनावट में बदलाव होना लगातार 2 से 3 हफ्तों से ज्यादा चलें, तो यह डाइट की समस्या नहीं है, बल्कि डाइजेशन में किसी रुकावट, सूजन या ट्यूमर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। अगर यंग लोगों में ये समस्याएं हो रही हो, तो इसे नार्मल बिल्कुल न मानें।
स्टूल में खून आना
यंग लोगों में सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वे खून दिखते ही सोच लेते हैं कि यह बवासीर (piles) की समस्या है, लेकिन हर बार स्टूल में खून आना बवासीर नहीं होता। अगर स्टूल में खून जैसा चमकीला लाल, गहरा लाल रंग या काला रंग दिखे, तो डॉक्टर से जरूर चेकअप कराएं। अगर कई दिनों से ऐसा हो रहा हो, तो कोलन की अंदरूनी दीवार में सूजन, चोट या किसी ग्रोथ की वजह से ब्लीडिंग हो रही है। यह लक्षण कोलन कैंसर का शुरुआती स्टेज हो सकता है।
पेट में लगातार दर्द, ऐंठन या सूजन होना
अगर कभी-कभार गैस या एसिडिटी हो जाए, तो आम समस्या है, लेकिन अगर पेट में बार-बार लगातार ऐंठन, बार-बार सूजन, दर्द जो आराम करने या दवा से भी ठीक न हो, तो इसे गंभीरता से देखना चाहिए। आंतों में कोई रुकावट या बदलाव हो रहा है, जिससे पेट की नेचुरल मूवमेंट प्रभावित हो रही है। इसके साथ अगर दर्द के साथ भूख कम लगना या खाना खाने के बाद भारीपन महसूस हो, तो यह कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कोलन कैंसर से बचा सकते हैं ये 7 फूड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल
बिना वजह वजन कम होना
अगर कोई डाइट या एक्सरसाइज नहीं कर रहे, फिर भी लगातार वजन कम हो रहा है, तो शरीर का साफ सिग्नल है कि कुछ समस्या है। वजन बिना वजह कम होने का कारण शरीर को सही तरीके से न्यूट्रिशन न मिलना, भूख कम होना, कैंसर सेल्स मेटाबॉलिज्म पर असर डालना शामिल हो सकते हैं। आमतौर पर वजन कम होने पर लोग इसे अच्छा मान लेते हैं, लेकिन अगर एक दो महीने से वजन कम हो रहा हो, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
लगातार थकान, कमजोरी और चक्कर आना
अगर नींद पूरी होने के बावजूद भी थकान होने लगे, थोड़ी सी एक्टिविटी होने पर सांस फूल जाए, तो इसकी वजह आयरन की कमी हो सकता है। एनीमिया आंतों में अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण होता है। यंग लोग इसे काम का स्ट्रेस मान लेते हैं या फिर अनहेल्दी लाइस्टाइल मान लेते हैं, लेकिन ये लक्षण कोलन कैंसर (colon cancer) का शुरुआती लक्षण हो सकता है। लोगों के इग्नोर करने की वजह से कोलन कैंसर एडवांस स्टेज तक चला जाता है।
निष्कर्ष
डॉ. अरुण कहते हैं कि अगर इनमें से कोई भी लक्षण 2 से 3 हफ्ते से ज्यादा दिखाई दे, तो तुरंत जांच करानी चाहिए। 30 की उम्र में कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करना मुश्किल नहीं है, बस लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। अगर किसी को पेट में दर्द हो या किसी भी तरह का अनकम्फर्ट हो, तो डॉक्टर से जरूर जांच कराएं।
यह विडियो भी देखें
FAQ
कोलन कैंसर कैसे होता है?
कोलन कैंसर कोलन की अंदरूनी परत में पॉलीप्स से विकसित होता है। डॉक्टर से चेकअप और टेस्टिंग के बाद कैंसर कंफर्म होता है।क्या कोलन कैंसर स्टेज 4 इलाज योग्य है?
स्टेज 4 कोलन कैंसर आखिरी स्टेज का कैंसर है, जिसमें रोग शरीर के अन्य कोशिकाओं और अंगों में फैल चुका होता है। इसलिए इसका इलाज करना मुश्किल होता है।कोलन इंफेक्शन के क्या लक्षण हैं?
पेट में गंभीर दर्द या ऐंठन , दस्त, वजन में कमी, लगातार थकान, सूजन, बुखार, मतली, पेट दर्द और ऐंठन कोलन कैंसर के लक्षण है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 12, 2025 16:38 IST
Published By : Aneesh Rawat