कोलन कैंसर आंतों से जुड़ी गंभीर समस्याओं में से एक है। बहुत से लोग कम उम्र में ही कोलन कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो रहें हैं। इसकी पहचान सही समय पर होने पर इसके इलाज में मदद मिलती है। ऐसा अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण हो सकता है। अनहेल्दी फूड्स में से एक प्रोसेस्ड मीट को अधिक खाने से भी लोगों को कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। आइए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानें ऐसा क्यों होता है?
ज्यादा प्रोसेस्ड मीट खाने से क्यों बढ़ता है कोलन कैंसर का खतरा? Why Does Eating Processed Meat Increase The Risk Of Colon Cancer?
प्रोसेस्ड मीट में मौजूद नाइट्रेट और नाइट्राइट जैसे केमिकल होते हैं, जो इसके रंग को लाल बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में इसको ज्यादा खाने से ये कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। वहीं, ये केमिकल्स पाचन के दौरान हानिकारक नाइट्रोसामाइन में बदल सकते हैं, जो शरीर के डीएनए को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, प्रोसेस्ड मीट में अधिक मात्रा में अनहेल्दी फैट होता है, जो कोलन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
वहीं, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, प्रोसेस्ड मीट का अधिक सेवन करने से कोलन यानी कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ता है। बता दें, इसे हाई फ्लेम पर पकाने से हेटेरोसाइक्लिक एमाइन और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन बनते हैं, जो रेड मीड या प्रोसेस्ड मीट में हीम आयरन कार्सिनोजेनेसिस को बढ़ाता है। इसकी अधिक मात्रा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा, हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स डाइट और अल्कोहल का अधिक सेवन करने के कारण भी कोलन कैंसर का खतरा बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें: World Health Day 2020 : सेहत के लिए बहुत खतरानाक है लाल व प्रोसेस्ड मीट, बढ़ता है इन 5 रोगों का खतरा
कोलन कैंसर के लक्षण - Symptoms of Colon Cancer In Hindi
एक्सपर्ट के अनुसार, शरीर में कोलन कैंसर की शुरुआत में पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में कोलन कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ध्यान रहे, ये लक्षण अन्य बीमारियों के कारण भी दिख सकते हैं। ऐसे में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
स्टूल में ब्लड आना
कोलन कैंसर की समस्या होने पर लोगों को स्टूल में ब्लड आने यानी मल त्याग के दौरान ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है, साथ ही, कई बार कोलन कैंसर के कारण ब्लड स्टूल में मिक्स हो जाता है, जो एक गंभीर लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, स्टूल के साइज में बदलाव आना भी कोलन कैंसर की समस्या का लक्षण हो सकता है, क्योंकि ऐसा कोलन के संकुचित होने के कारण हो सकता है।
एब्डोमिनल पेन होना
कई बार लोगों को एब्डोमिनल यानी पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की समस्या होती है। ऐसा शरीर में कोलन कैंसर की समस्या के कारण से हो सकता है। एब्डोमिनल पेन की अधिक समस्या होना कोलन कैंसर के लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: रोज मीट खाने वालों को ज्यादा होता है डायबिटीज, निमोनिया और दिल की बीमारियों का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
खून की कमी होना
कोलन कैंसर की समस्या के कारण लोगों को शरीर में खून की कमी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कई बार आराम करने के बाद भी थकान बने रहने की समस्या हो सकती है। थकान बनी रहना और शरीर में खून की कमी होना यानी एनीमिया की समस्या दोनों ही कोलन कैंसर के लक्षणों में से एक है।
बिना कारण वजन घटना
कई बार लोगों का बिना किसी कारण के वजन कम होने लगता है। यह कोलन कैंसर की समस्या का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, ऐसा ब्लड शुगर और अन्य समस्याओं के कारण भी होता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लें।
निष्कर्ष
प्रोसेस्ड मीट का अधिक सेवन करने से कोलन कैंसर की समस्या का खतरा बढ़ता है। ऐसा प्रोसेस्ड मीट में मौजूद नाइट्राइट्स, नाइट्रेट्स और हीम आयरन जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक केमिकल कोलन के सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके कारण कुछ लक्षण भी दिखते हैं, जिनको लोग समय रहते पहचान नहीं पाते हैं। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, साथ ही, हेल्दी रहने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।