Doctor Verified

एनीमिया से लेकर बुखार तक हो सकते हैं Colon Cancer के असामान्य लक्षण, बरतें पूरी सावधानी

Colon Cancer In Hindi: किसी भी प्रकार का कैंसर घातक होता है। कोलन कैंसर भी इसी में शामिल है। कोलन कैंसर होने पर रेक्टल पेन और बार-बार बुखार आने की समस्या हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एनीमिया से लेकर बुखार तक हो सकते हैं  Colon Cancer के असामान्य लक्षण, बरतें पूरी सावधानी

Uncommon Signs Of Colon Cancer In Hindi: कोलन में कैंसर को हम कोलन कैंसर के नाम से जानते हैं। कोलन कैंसर मुख्य रूप से बड़ी आंत से शुरू होता है। आपको बता दें कि बड़ी आंत यानी लंबी नली होती है, जो पचने वाले भोजन को मलाशय तक पहुंचाने का काम करती है और इसके बाद शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। बहरहाल, कोलन कैंसर आपके ओवर ऑल हेल्थ को न सिर्फ नुकसान पहुंचाता है, बल्कि अगर लंबे समय तक इसका ट्रीटमेंट न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसा किसी के साथ न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से इसके लक्षणों (Symptoms Of Colon Cancer In Hindi) पर गौर करें। खासकर, उन लक्षणों पर जो असामान्य नजर आते हैं। इस बारे में हमें Dr. Manish Sharma Sr Medical Oncologist at Fortis Hospital Noida से बात की।

कोलन कैंसर के सामान्य लक्षण- Colon Cancer Ke Lakshan

What Are Some Unusual Symptoms Of Colon Cancer In Hindi

कोलन कैंसर होने पर जो सामान्य लक्षण नजर आते हैं, वे हैं-

  • रेक्टल ब्लीडिंग होना या मल के साथ खून आना
  • बाउल मूवमेंट में बदलाव होना, जैसे लंबे समय तक डायरिया बने रहना, दस्त लगना या भयंकर तरीके से कब्ज होना
  • पेट में दर्द, सूजन और ब्लोटिंग बने रहना
  • अचानक बिना कोशिश के वजन कम होना
  • भूख में कमी होना
  • हर समय पेट भरे होने का अहसास होना
  • हमेशा थकान और कमजोरी महसूस करना

कोलन कैंसर के असामान्य लक्षण- What Are Some Unusual Symptoms Of Colon Cancer In Hindi

एनीमियाः एनीमिया अपने आप में एक समस्या है। एनीमिया का मतलब है कि व्यक्ति के शरीर में खून की कमी (Anemia Causes) है। जब शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते हैं और आयरन की कमी हो जाती है, तब एनीमिया जैसी समस्या होती है। एनीमिया होने पर व्यक्ति कमजोरी, थकान जैसे लक्षण नहजर आते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई बार कोलन कैंसर होने पर भी व्यक्ति को एनीमिया हो सकता है। regionalcancercare.org की मानें, तो कोलन कैंसर होने पर एनीमिया के लक्षण उभर सकते हैं। हालांकि, ऐसा कम मामलों में देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: कोलन कैंसर ठीक होने में कितना समय लगता है? जानें इसका इलाज

टेनेसमसः यह एक तरह की कंडीशन है, जिसमें व्यक्ति को बार-बार बाथरूम जाने की अर्ज होती है। खासकर, बाउल मूवमेंट के लिए। ऐसा बाथरूम यूज करने के तुरंत बाद भी हो सकता है। यहां तक कि जब पूरी तरह फ्रेश हो जाएं, उसके बाद भी इस तरह की परेशानी होती है।

रेक्टल पेनः कोलन कैंसर में रेक्टल पेन होना भी इसका एक लक्षण होता है। आमतौर पर कोलर कैंसर में रेक्टल पेन की समस्या नहीं देखी जाती है। इसके बावजूद, अगर आपको लंबे समय से रेक्टल पेन है या असहजता होती है, तो बेहतर है कि एक बार डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं।

तेज बुखार आनाः कोलन कैंसर होने पर तेज बुखार भी आ सकता है। हालांकि, लोग इसे वायरल फीवर समझ सकते हैं। सामान्यतः कोलन कैंसर होने पर ऐसा कम देखा जाता है। लेकिन, अगर आपका बुखार बार-बार आ-जा रहा है, तो इस स्थिति को हल्के में न लें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

शरीर के दूसरे हिस्सों तक फैल गया है ब्रेस्ट से शुरू हुआ कैंसर? जानें सेकेंडरी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

Disclaimer