Doctor Verified

कोलन कैंसर से बचा सकते हैं ये 7 फूड्स, डाइट में ऐसे करें शाम‍िल

कोलन कैंसर से बचाव के लिए अपनी डाइट में शामिल करें 7 खास फूड्स जो गट हेल्थ सुधारते हैं, सूजन कम करते हैं और शरीर को जरूरी पोषक तत्व देते हैं। जानें किन फूड्स से घटेगा कैंसर का खतरा?
  • SHARE
  • FOLLOW
कोलन कैंसर से बचा सकते हैं ये 7 फूड्स, डाइट में ऐसे करें शाम‍िल


कोलन कैंसर से बचाव के लिए सिर्फ दवाएं नहीं, सही खानपान भी जरूरी है। कुछ ऐसे फूड्स हैं जो आपकी आंतों को हेल्दी रखकर कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। Dr. Kona Lakshmi Kumari, Consultant Surgical Gastroenterologist, Minimal Access & Robotic GI Surgeon, Metabolic And Bariatric Surgeon At Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया क‍ि सही खाने की चीजें चुनना कोलन कैंसर (आंत का कैंसर) के खतरे को काफी हद तक कम कर सकता है, जो दुनिया में सबसे आम कैंसरों में से एक है। अपनी डेली डाइट में कुछ खास चीजें शामिल करें, जिनके बारे में रिसर्च में पाया गया है कि वे गट हेल्थ (gut health) को बेहतर बनाकर, सूजन (inflammation) को कम करके और जरूरी मिनरल्स (minerals) प्रदान करके कोलन कैंसर से बचाव में मदद करती हैं। ऐसे 7 फूड्स के बारे में आगे जानेंगे।

1. क्रूसिफेरस सब्जियां- Cruciferous Vegetables

क्रूसिफेरस सब्जियां जैसे पत्ता गोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली में पाए जाने वाले तत्व कोशिकाओं में म्यूटेशन (mutation) की संभावना को कम करते हैं और शरीर को कार्सिनोजेन्स (carcinogens) यानी कैंसर पैदा करने वाले तत्वों से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। इन सब्जियों का नियमित सेवन कैंसर से बचाव के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई थायराइड के मरीजों को गोभी-ब्रोकली जैसी क्रूसिफेरस सब्जियां नहीं खानी चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

2. फाइबर से भरपूर डाइट- Fiber Rich Diet

फाइबर नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है और हानिकारक तत्वों को आंत में लंबे समय तक रुकने से रोकता है। Dr. Kona Lakshmi Kumari ने बताया क‍ि ब्राउन राइस, ओट्स और होल व्हीट ब्रेड जैसे साबुत अनाज पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके अलावा, फाइबर अच्छी गट फ्लोरा (gut flora) को बढ़ावा देता है, जिससे कैंसर विकसित होने की संभावना कम होती है।

3. बेरीज- Berries

बेरीज जैसे रास्पबेरी, ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरी में पॉलीफिनॉल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स ज्‍यादा मात्रा में होते हैं। ये प्राकृतिक यौगिक कंपाउंड्स, आंत की परत में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं, जो कैंसर के विकास से जुड़े होते हैं। इसके अलावा, इन फलों में पाया जाने वाला विटामिन-सी इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाता है।

4. ओमेगा 3 फैटी एसिड- Omega 3 Fatty Acid

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स जैसे अलसी के बीज, च‍िया सीड्स, अखरोट, सोया बीन्‍स वगैरह को अपनी डाइट में शाम‍िल करें। इनके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, शरीर की सूजन को कम करते हैं, जो कोलन कैंसर का एक बड़ा कारण माना जाता है।

5. नट्स- Nuts

benefits-of-eating-nuts-and-seeds

Dr. Kona Lakshmi Kumari ने बताया क‍ि नट्स जैसे अखरोट और बादाम में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैट्स की भरपूर मात्रा होती है। नियमित रूप से नट्स का सेवन आंतों की सेहत को बेहतर बनाता है और शरीर की सूजन कम होती है, जिससे कैंसर का खतरा घटता है।

6. फल‍ियांं- Legumes

फल‍ियांं जैसे बीन्स, मसूर और चना, फाइबर और प्रोटीन के साथ-साथ ब्लड शुगर को भी संतुलित रखते हैं। इनके गुण, गुड बैक्टीरिया को पोषण देते हैं, जिससे आंतों की सेहत अच्‍छी बनी रहती है।

7. प्‍याज और लहसुन- Onions And Garlic

छठे, लहसुन और प्याज में पाए जाने वाले सल्फर यौगिक (Sulfur Compounds) इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि ये कोलन कैंसर की कोशिकाओं की ग्रोथ को रोक सकते हैं।

न‍िष्‍कर्ष:

अगर आप अपनी डाइट में ये सात चीजें शामिल करते हैं, तो कोलन कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। याद रखें, सबसे अच्छा बचाव का तरीका एक हेल्दी डाइट और समय पर जांच है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या वेट लॉस करने के दौरान कोल्ड कॉफी पी सकते हैं? डायटिशियन से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 30, 2025 08:03 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS