Oral Cancer in Tobacco Users vs Non Users: मुंह का कैंसर, जिसे ओरल कैंसर भी कहा जाता है, एक गंभीर समस्या है जो मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकती है। इसकी वजह से होंठ, जीभ, गाल, मसूड़े, मुंह का भीतरी परत और गला गंभीर रूप से प्रभावित होता है। यह कैंसर तेजी से फैल सकता है और जीवन के लिए खतरा भी बन सकता है। तंबाकू का सेवन मुंह के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। इस समस्या से बचाव के लिए आपको सबसे पहले तंबाकू या तंबाकू के उत्पादों का सेवन बंद कर देना चाहिए। ओरल कैंसर का खतरा आमतौर पर तंबाकू खाने वाले लोगों में तंबाकू का सेवन न करने वाले लोगों से ज्यादा होता है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं इसके शुरुआती लक्षण और बचाव के बारे में।
तंबाकू और मुंह का कैंसर- Tobacco And Mouth Cancer in Hindi
तंबाकू का सेवन, चाहे वह सिगरेट, बीड़ी, पान, खैनी, गुटखा या चबाने वाले तंबाकू के रूप में हो, मुंह के कैंसर का एक प्रमुख कारण है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "तंबाकू में मौजूद हानिकारक रसायन मुंह की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर का जोखिम बढ़ाते हैं। तंबाकू का लंबे समय तक उपयोग मुंह के कैंसर के मामलों में ज्यादा देखा गया है।" डॉ समीर ने कहा आमतौर पर, ओरल कैंसर के लक्षण सभी तरह के मरीजों में लगभग एक जैसे ही होते हैं, लेकिन तंबाकू खाने वाले लोगों में इसके लक्षण ज्यादा गंभीर होते हैं।
तंबाकू खाने वालों में ओरल कैंसर का जोखिम
तंबाकू खाने वाले लोगों में कैंसर के शुरुआती लक्षण सामान्य समस्याओं जैसे होते हैं, जिन्हें तंबाकू खाने से पड़ने वाले प्रभाव कहकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसकी वजह से कैंसर के पहचान में देरी होती है और यह गंभीर रूप ले सकता है। इसके अलावा तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की कोशिकाएं पहले से डैमेज होती हैं, जिसकी वजह से कैंसर तेजी से फैल सकता है। यही नहीं तंबाकू खाने वाले लोगों में एक बार ठीक होने के बाद दोबारा ओरल कैंसर हो सकता है। तंबाकू खाने वाले लोगों में कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडियोथेरेपी, और कीमोथेरेपी का उपयोग किया जाता है, लेकिन तंबाकू का सेवन इन उपचारों के प्रभाव को कम कर सकता है और साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ओरल कैंसर की जांच कैसे होती है? जानें डॉक्टर से
मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण- Symptoms Of Oral Cancer in Hindi
- मुंह में या होठों पर गांठ या घाव
- मुंह में सफेद या लाल चकत्ते
- मुंह के अंदर या जीभ पर घाव
- मुंह या गले में दर्द
- निगलने में कठिनाई
- जबड़े में सूजन
- मुंह का सुन्न होना
- दांतों का ढीला होना
- वजन का अचानक कम होना
- आवाज में परिवर्तन
- कान में दर्द
- मुंह का पूर्ण रूप से न खुल पाना
- लगातार खांसी
- गंध और स्वाद की कमी
मुंह के कैंसर की रोकथाम के उपाय- Tips To Prevent Oral Cancer in Hindi
मुंह के कैंसर से बचाव के लिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
1. तंबाकू का सेवन बंद करें: तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में छोड़ दें। यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है जो मुंह के कैंसर के जोखिम को कम करता है।
2. शराब का सेवन सीमित करें: अत्यधिक शराब का सेवन भी मुंह के कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता है। इसे सीमित मात्रा में या बिल्कुल बंद कर दें।
3. स्वस्थ आहार का सेवन करें: ताजे फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार का सेवन करें। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और कैंसर के जोखिम को कम करता है।
4. स्वच्छता बनाए रखें: मुंह की सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें। दिन में दो बार ब्रश करें, फ्लॉस करें और नियमित रूप से डेंटल चेक-अप करवाएं।
इसे भी पढ़ें: मुंह में कैंसर कैसे होता है? जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव
ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर का खतरा तंबाकू खाने वाले लोगों को कई गुना ज्यादा रहता है। इस गंभीर समस्या से बचने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल के अलावा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मुंह के कैंसर के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर इलाज जरूर लें।
(Image Courtesy: freepik.com)