Doctor Verified

मुंह में कैंसर कैसे होता है? जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव

How Does Mouth Cancer Start: मुंह के कैंसर की शुरुआत होने पर ही इसके लक्षणों को पहचानकर सही कदम उठाने से आप इस गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह में कैंसर कैसे होता है? जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव


How Does Mouth Cancer Start: अनियंत्रित जीवनशैली और खानपान में गड़बड़ी की वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ साल पहले तक कैंसर एक दुर्लभ या बहुत कम लोगों में होने वाली बीमारी थी। लेकिन बीते कुछ सालों से कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत में ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर (Muh Me Cancer Kaise Hota hai) सबसे आम कैंसर में से एक है। मुंह का कैंसर पुरुषों में होने वाला सबसे आम कैंसर है। मुंह की कोशिकाओं में अनियंत्रित रूप से विकास होने पर मुंह के कैंसर की शुरुआत होती है। मुंह के भीतर मौजूद किसी भी पार्ट में कैंसर कोशिकाएं बढ़ सकती हैं। मुंह में छाले होने पर भी मुंह के कैंसर का खतरा रहता है। हर साल मुंह के कैंसर के वजह से लाखों लोगों की मौत होती है। मुंह के कैंसर की शुरुआत होने पर ही इसके लक्षणों को पहचानकर सही कदम उठाने से आप इस गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं मुंह के कैंसर की शुरुआत कैसे होती है और इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।

मुंह में कैंसर कैसे होता है?- How Does Mouth Cancer Start in Hindi

मुंह शरीर का एक ऐसा अंग है जिसका संपर्क सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस से हो सकता है। भोजन को चबाने से लेकर पेट तक पहुंचाने का काम मुंह का होता है इसीलिए मुंह में छाले और एलर्जी का खतरा ज्यादा रहता है। मुंह के कैंसर की वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। ज्यादातर लोगों में मुंह के कैंसर की समस्या 40 साल की उम्र के बाद होती है। महिलाओं की तुलना में मुंह का कैंसर पुरुषों में ज्यादा होता है। सही समय पर इस गंभीर बीमारी की पहचान करने से आप गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच सकते हैं। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप कहते हैं कि, "मुंह में कैंसर की शुरुआत ट्यूमर की वजह से होती है। जब ट्यूमर जीभ, गालों के भीतरी हिस्से और होंठ या मसूड़ों पर होने लगता है। इस स्थिति में आपको कैंसर की गांठ भी दिख सकती है।" 

How Does Mouth Cancer Start

इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान

मुंह का कैंसर मुंह के भीतर मौजूद किसी भी पार्ट में विकसित हो सकता है। यह बीमारी मुख्य रूप से होंठों, जीभ, मुंह के निचले हिस्से और मसूड़ों में देखने को मिलती है। यह कैंसर गालों के भीतरी हिस्से को भी प्रभावित करता है। इन अंगों में ट्यूमर का विकास होने की वजह से कैंसर सेल्स बनना शुरू होते हैं। 

मुंह में कैंसर के कारण- What Causes Mouth Cancer in Hindi

मुंह में कैंसर की बीमारी आमतौर पर खानपान में गड़बड़ी, मुंह की ठीक ढंग से सफाई न करने और स्मोकिंग करने की वजह से होती है। ऐसे लोग जो स्मोकिंग, तंबाकू या पान मसाला का सेवन करते हैं या शराब पीते हैं, उन्हें मुंह के कैंसर का खतरा ज्यदा रहता है। मुंह में कैंसर के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • धूम्रपान, तंबाकू का सेवन और शराब पीने के कारण
  • खानपान में गड़बड़ी
  • मुंह से जुड़ी बीमारी
  • पारिवारिक इतिहास या आनुवांशिक कारणों से
  • मुंह में किसी तरह की चोट के कारण

इसे भी पढ़ें: मुंह का कैंसर होने पर मरीज खाएं ये फूड्स, तेजी से होगी रिकवरी

मुंह में कैंसर के लक्षण- Mouth Cancer Symptoms in Hindi

मुंह में कैंसर होने पर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं-

  • मुंह में लंबे समय से छाले होना 
  • मुंह के भीतर किसी हिस्से का बढ़ना
  • मुंह में दर्द और खाना निगलने में परेशानी
  • दांतों का गिरना 
  • अचानक से वजन कम होना
  • गले में लंबे समय से खराश
  • मुंह से खून आना 
  • भोजन करने में परेशानी
  • जबड़ों और मसूड़ों में दर्द
  • मुंह का ड्राई होना
  • गले के पीछे दर्द
  • गर्दन में सूजन
  • चेहरे पर अल्सर या सूजन

मुंह के कैंसर का इलाज-  Mouth Cancer Treatment in Hindi

मुंह में कैंसर के लक्षण दिखने पर डॉक्टर मरीजों की जांच करते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कैंसर की स्टेज का पता चलता है। इसके बाद डॉक्टर मरीज का इलाज शुरू करते हैं। मुंह के कैंसर में इलाज मरीजों की स्थिति पर निर्भर करता है। आमतौर पर मरीजों का इलाज सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और कीमोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है। मुंह के कैंसर का इलाज लंबे समय तक चल सकता है। सही समय पर लक्षणों को पहचान कर इलाज लेने से मरीज जल्दी ठीक हो सकता है। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

 

 

Read Next

शरीर में कैसे फैलती हैं कैंसर कोश‍िकाएं? डॉक्टर से समझें पूरी प्रक्रिया

Disclaimer