Doctor Verified

लार ग्रंथि कैंसर की शुरुआत होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव

Salivary Gland Cancer Symptoms: लार ग्रंथि कैंसर या सैलिवरी ग्लैंड का कैंसर मुंह से जुड़ा होता है, जानें इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
लार ग्रंथि कैंसर की शुरुआत होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव


Salivary Gland Cancer Symptoms: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों की जान चली जाती है। आमतौर पर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान पाना मुश्किल होता है। लेकिन जानकारी और जागरूकता होने पर आप आप आसानी से इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान कर सही समय पर इलाज ले सकते हैं। लार ग्रंथि कैंसर (Salivary Gland Cancer) भी इसी तरह का कैंसर है। इस तरह से कैंसर के लक्षण आमतौर पर देरी से दिखते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, लार ग्रंथि कैंसर के शुरुआती लक्षण और बचाव के बारे में।

लार ग्रंथि कैंसर के शुरुआती लक्षण- Salivary Gland Cancer Early Symptoms in Hindi

सैलिवरी ग्लैंड या लार की ग्रंथि का कैंसर एक तरह का दुर्लभ कैंसर है। इस कैंसर के लक्षण भी आमतौर पर समझ नहीं आते हैं। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "लार ग्रंथि कैंसर या सैलिवरी ग्लैंड का कैंसर मुंह से जुड़ा होता है। इस तरह के कैंसर की शुरुआत भी मुंह से ही होती है।" सही समय पर इसके लक्षणों को पहचान कर आप गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।

Salivary Gland Cancer Symptoms

इसे भी पढ़ें: लैरिंजियल कैंसर क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज के तरीके

लार ग्रंथि कैंसर के शुरुआती लक्षण इस तरह से हैं -

1. मुंह में गांठ बनना: लार ग्रंथि कैंसर का पहला संकेत यह हो सकता है कि आपके मुख में गांठें बनने लगती है। यह गांठें शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती हैं।

2. गले में दर्द या सूजन: यदि आपको अपने गले में अजीब दर्द या सूजन का अनुभव होता है, तो यह लार ग्रंथि कैंसर के एक संकेत हो सकता है।

3. मुखग्रंथि में बदलाव: कुछ लोगों में लार ग्रंथि कंके होने पर मुंह के आसपास और भीतर में सूजन हो सकता है।

4. ब्लीडिंग: लार ग्रंथि कैंसर होने पर मुंह से ब्लीडिंग भी होने लगती है।

5. वजन कम होना: वजन कम होना भी लार ग्रंथि कैंसर का लक्षण हो सकता है।

लार ग्रंथि कैंसर से बचाव- Salivary Gland Cancer Prevention in Hindi

लार ग्रंथि कैंसर से बचाव के लिए इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

1. नियमित चेकअप: नियमित चेकअप आपके डॉक्टर को आपकी स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद कर सकता है और किसी भी संकेत को पहचानने में सहायक हो सकता है।

2. स्वस्थ आहार: हेल्दी डाइट का सेवन और हाइड्रेटेड रहने से लार ग्रंथि कैंसर के खिलाफ काम करने में मदद मिलती है।

3. धूम्रपान और नशे से दूरी: धूम्रपान और नशीली चीजों का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है।

4. सेल्फ-एक्जामिनेशन: अपने मुखग्रंथि क्षेत्र की सेल्फ-एक्जामिनेशन करना और अगर आपको किसी अनोखे गांठ का अनुभव होता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें।

इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान

लार ग्रंथि कैंसर एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है। सही समय पर इसकी पहचान कर इलाज लेने से आप जल्दी ठीक हो सकते हैं। इसके लक्षण दिखने पर लापरवाही बरतने से बचना चाहिए।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

कैंसर के इलाज में IV Ozone थेरेपी है मददगार, जानें इसके बारे में

Disclaimer