IV Ozone Therapy For Cancer: कैंसर की बीमारी के इलाज में नई-नई तकनीकें इजात हो रही हैं। इन तकनीकों की सहायता से इलाज में आसानी और मरीज की जान बचाने में मदद मिलती है। ओजोन थेरेपी भी कैंसर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है। इस थेरेपी की मदद से मरीजों की रिकवरी को आसान करने में भी फायदा मिलता है। ओजोन थेरेपी सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि कई अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में भी फायदेमंद होती है। ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करके मरीजों की परेशानियों को भी कम करने में ओजोन थेरेपी से फायदा मिलता है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, ओजोन थेरेपी के बारे में।
कैंसर के इलाज में ओजोन थेरेपी क्या है?- What Is IV Ozone Therapy For Cancer in Hindi
कैंसर के इलाज में कई तरह की दवाओं, सर्जरी और थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आज के समय में आयुर्वेदिक इलाज भी लोग अपना रहे हैं। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, " IV ओजोन थेरेपी एक ऐसा प्राकृतिक इलाज है, जिसमें ऑक्सीजन और ओजोन को ब्लड के माध्यम से शरीर में भेजा जाता है। ओजोन के गुण शरीर में पहुंचकर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने और शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करते हैं।"
इसे भी पढ़ें: टाटा इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने खोजा कैंसर का नया इलाज, दूसरी बार नहीं होगा कैंसर
IV ओजोन थेरेपी की प्रक्रिया
IV ओजोन थेरेपी की प्रक्रिया में, एक डॉक्टर या विशेषज्ञ द्वारा एक IV डाला जाता है। फिर, एक मशीन द्वारा ऑक्सीजन और ओजोन का मिश्रण तैयार किया जाता है, जो IV ट्यूब के माध्यम से शरीर में डाला जाता है। यह प्रक्रिया कुछ समय तक चलती है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक्सपर्ट द्वारा इन उपकरणों को हटा लिया जाता है। इस प्रक्रिया को डॉक्टर और एक्सपर्ट की देखरेख में ही किया जाना चाहिए।
IV ओजोन थेरेपी के फायदे- Benefits of IV Ozone Therapy in Hindi
IV ओजोन थेरेपी का इस्तेमाल करने से ये फायदे मिलते हैं-
कैंसर के इलाज में फायदेमंद: IV ओजोन थेरेपी का उपयोग कैंसर के इलाज में फायदेमंद होता है। ओजोन के गुणों से कैंसर के सेल्स खत्म करने और कमजोर करने में मदद मिलती है।
इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद: IV ओजोन थेरेपी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकती है, जिससे शरीर की कोशिकाओं की संख्या बढ़ती है और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलती है।
IV ओजोन थेरेपी के नुकसान- Side Effects Of IV Ozone Therapy in Hindi
दर्द और असहजता: IV ओजोन थेरेपी के बाद कुछ रोगी दर्द और असहजता की स्थिति में पड़ सकते हैं।
स्किन इन्फेक्शन: कुछ मरीजों को इस थेरेपी के बाद स्किन संक्रमण की समस्या का सामना कर सकते हैं।
न्यूरोलॉजिकल समस्याएं: कुछ मामलों में, IV ओजोन थेरेपी के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: कैंसर के मरीजों के लिए रामबाण है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी, जानें इसके बारे में
IV ओजोन थेरेपी एक प्राकृतिक उपचार है, इस इलाज को हमेशा एक्सपर्ट या डॉक्टर की देखरेख में ही किया जाना चाहिए। इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। कैंसर समेत कई अन्य समस्याओं के इलाज में भी इसका इस्तेमाल होता है। बिना डॉक्टर की सलाह इस थेरेपी का इस्तेमाल जानलेवा भी हो सकता है।
(Image Courtesy: freepik.com)