Doctor Verified

कैंसर के मरीजों के लिए रामबाण है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी, जानें इसके बारे में

What is Preventive Chemotherapy: प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी ऐसे मरीजों को दी जाती है, जिनका कैंसर का इलाज पूरा हो चुका है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के मरीजों के लिए रामबाण है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी, जानें इसके बारे में

What is Preventive Chemotherapy: कैंसर आज के समय की एक बड़ी और गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के मरीज दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। कैंसर की सही समय पर पहचान होने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। ज्यादातर लोगों में कैंसर की पहचान तीसरे या चौथे स्टेज में होती है। इस समय में बीमारी शरीर में गंभीर रूप ले लेती है, जिसकी वजह से इलाज में परेशानियां आती हैं। कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी का सहारा लिया जाता है। कीमोथेरेपी में कैंसर की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इलाज किया जाता है। कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी कई तरीके से की जाती है। कीमोथेरेपी का एक प्रकार है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी (Preventive Chemotherapy in Hindi)। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के बारे में।

प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी क्या है?- What is Preventive Chemotherapy in Hindi

प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी, कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक तरह की कीमोथेरेपी है। इसका इस्तेमाल आज के समय में ब्रिटिश राजकुमारी केट मिडीलटन भी कर रही हैं। ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू बीते कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंसर के इलाज में वह प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं। इस तरह की कीमोथेरेपी से शरीर में मौजूद कैंसर कोशिकाओं को जड़ से खत्म किया जाता है।

What is Preventive Chemotherapy

इसे भी पढ़ें: ओरल कीमोथेरेपी क्या है? डॉक्टर से जानें इसके फायदे और नुकसान

एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी को एडजुवेंट कीमोथेरेपी के नाम से भी जाना जाता है। यह कीमोथेरेपी कैंसर को दोबारा पनपने से रोकने में मदद करती है। प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी ऐसे मरीजों को दी जाती है, जिनका कैंसर का इलाज पूरा हो चुका है। इस इलाज से दोबारा कैंसर होने का खतरा काफी कम किया जा सकता है।"

कैसे की जाती है प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी

प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी में दवाओं का उपयोग किया जाता है जो संक्रामक रोगों को नियंत्रित करते हैं। प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी का प्रोसीजर सामान्य कीमोथेरेपी की तरह ही होता है। लेकिन इसमें होने वाले नुकसान और परेशानी दूसरी कीमोथेरेपी की तुलना में कम होती हैं। इसके माध्यम से शरीर में दोबारा कैंसर सेल्स के पनपने के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी में एंटी-मैलेरियल दवाएं, आइवरमेक्टिन, समेत कई अन्य तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के फायदे- Preventive Chemotherapy Benefits in Hindi

कैंसर की बीमारी में प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के माध्यम से इलाज बहुत आसान माना जाता है। इसमें आपको बार-बार अस्प्ताल जाने की जरूरत नहीं होती है। प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी में आपको एक एक्सपर्ट की निगरानी में इंजेक्शन के माध्यम से दवाएं लेनी होती हैं। आज के समय में प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, ल्यूकोमिया, प्रोस्टेट कैंसर और किडनी के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं-

  • प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी में मरीज की देखभाल अपेक्षाकृत कम करनी पड़ती है
  • आपको बार-बार हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं होती है
  • साइड इफेक्ट या नुकसान के खतरे कम होते हैं

हर मरीज में कीमोथेरेपी और प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स अलग-अलग हो सकते हैं। कई बार इसकी वजह से होने वाले साइड इफेक्ट्स बहुत गंभीर हो जाते हैं जो आपकी समस्या को बहुत बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर की सलाह लेने के बाद उनकी देखरेख में ही प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी लेनी चाहिए।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

World Health Day 2024: कैंसर से बचना है तो अपनाएं ये 6 टिप्स, सेल्स को बढ़ने से रोकने में मिलती है मदद

Disclaimer