Early Symptoms Of Liver Cancer In Hindi: पाचन क्रिया को मजबूत बनाने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में लिवर मुख्य भूमिका निभाता है। इसके अलावा, खून को साफ करने और आवश्यक पोषक तत्वों को शरीर में एकत्रित करने में का कार्य करता है। आज के समय में अनियमित खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से लिवर के कार्यों पर दबाव पड़ता है। यदि, लंबे समय तक लिवर के कार्य बाधित होते हैं तो आगे चलकर यह कैंसर का रूप ले सकता है। इस दौरान व्यक्ति को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को कई बार पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। इसी वजह से लिवर कैंसर को साइलेंट किलर भी कहते हैं। यदि, कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान समय पर की जाए तो इसके इलाज का समय काफी कम किया जा सकता है। इस लेख में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई की कंसल्टेंट एचपीबी एंड लिवर ट्रांसप्लांट कंसल्टेंट डॉक्टर नेहा भट्ट (Dr. Neha Bhatt, Consultant, HPB & Liver Transplant. Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital, Mumbai) से जानते हैं कि लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या (early symptoms of liver cancer) होते हैं?
लिवर कैंसर क्या है?
लिवर कैंसर तब होता है जब लिवर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और यह कैंसरयुक्त ट्यूमर बनाती हैं। यह कैंसर प्राथमिक (Primary) हो सकता है, जो सीधे लिवर से शुरू होता है, जैसे हेपाटोसेल्युलर कार्सिनोमा (Hepatocellular Carcinoma) या मेटास्टेटिक (Metastatic) हो सकता है, जो शरीर के अन्य हिस्सों से लिवर में फैलता है।
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण - Early Sign Of Liver Cancer In Hindi
वजन में अचानक गिरावट
यदि व्यक्ति का बिना किसी कारण वजन कम होने लगे तो यह लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है। इस समय व्यक्ति को भूख की कमी और भोजन में रुचि नहीं रहती है। यह लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है।
पीलिया (Jaundice)
लिवर से जुडी समस्या में व्यक्ति के शरीर में बिलीरुबिन का स्तर प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति की आंंखों और त्वचा का रंग पीला हो सकता है। साथ ही, यूरिन का रंग भी गहरे रंग का हो सकता है।
थकान और कमजोरी
बिना अधिक काम किए भी जब व्यक्ति को थकावट महसूस हो तो यह लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। हमेशा थकान बनी रहना और एनर्जी की कमी महसूस होना लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि लिवर की कार्यक्षमता घटने से शरीर में विषैले पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे शरीर थका हुआ महसूस करता है।
भूख न लगना और पाचन समस्याएं
लिवर की समस्या होने या लिवर में किसी तरह के बदलाव पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में पेट में गैस, मतली और उल्टी आने की समस्या हो सकती है। ज्यादातर मामलों में लिवर खराब होने से पाचन क्रिया प्रभावित होती है, जिससे भूख कम हो जाती है।
पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द होना
पेट के दाएं हिस्से में ऊपर की तरफ लगातर या रुक-रुककर कर दर्द होना लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। इसके अलावा व्यक्ति का दर्द पीठ या कंधे तक फैल सकता है। कैंसर बढ़ने पर लिवर की सतह पर दबाव बढ़ता है, जिससे दर्द महसूस होता है।
चोट लगने पर खून रूकने में परेशानी होना
लिवर रक्त को जमाने वाले प्रोटीन का निर्माण करता है। जब यह कार्य प्रभावित होता है तो ऐसे में चोट लगने पर खून न रुकने की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में नाक से खून आना, मसूड़ों से खून, या शरीर पर आसानी से नीले निशान पड़ने की समस्या देखने को मिल सकती है।
लिवर कैंसर का खतरा किन लोगों को ज्यादा होता है? - Which people are at higher risk of liver cancer?
- हेपेटाइटिस B या C के मरीज
- लंबे समय तक शराब का सेवन करने वाले
- फैटी लिवर डिजीज या सिरोसिस के रोगी
- फैमिली हिस्ट्री में लिवर कैंसर
- डायबिटीज और मोटापा
लिवर कैंसर की जांच कैसे की जाती है? - How is liver cancer diagnosed?
- ब्लड टेस्ट (Liver Function Test)
- अल्ट्रासाउंड, CT स्कैन या MRI
- बायोप्सी (Biopsy)
इन जांचों से यह पता लगाया जाता है कि लिवर में कैंसर है या नहीं, और उसकी स्थिति क्या है।
इसे भी पढ़ें: लिवर से जुड़ी बीमारियां क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें इनके बचाव के उपाय
लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, यदि इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए, तो इससे इलाज सही समय पर किया जा सकता है। थकान, वजन गिरना, पेट दर्द और पीलिया जैसे संकेतों को हल्के में लेने की भूल न करें। समय रहते जांच और इलाज से इस बीमारी पर नियंत्रण संभव है।
FAQ
लिवर में दिक्कत आने से क्या-क्या प्रॉब्लम होती है?
लिवर से जुड़ी समस्या में आंखों के सफेद भाग का पीला पड़ने (जिसे पीलिया कहा जाता है) की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही, त्वचा का पीलापन, पेट में दर्द और सूजन, पैरों और टखनों में सूजन और पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।लिवर में इन्फेक्शन होने के क्या लक्षण होते हैं?
लिवर इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को उल्टी आना और जी मिचलाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा उनको पेट दर्द, बैचेनी, लिवर में सूजन, जलन और भूख की कमी हो सकती है।लिवर दर्द को तुरंत कैसे रोकें?
लिवर दर्द को कम करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते है। ऐसे में आप नींबू पानी, हल्दी पानी और ग्रीन टी आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपको लंबे समय से दर्द हो रहा है , तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।