Doctor Verified

सीने में दर्द को लेकर न करें लापरवाही, ये 5 लक्षण बताते हैं गंभीर है स्थिति

How To Know If Chest Pain Is Serious In Hindi: सीने में दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर सीने में दर्द के साथ-साथ सिर घूम रहा है, अनियमित हार्ट बीट हो रही है, तो बेहतर है तुरंत डॉक्टर पास जाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीने में दर्द को लेकर न करें लापरवाही, ये 5 लक्षण बताते हैं गंभीर है स्थिति

How To Know If Chest Pain Is Dangerous In Hindi: सीने में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्ट से जुड़ी बीमारी, हार्ट बर्न, लंग से जुड़ी समस्या आदि। यही नहीं, हार्ट अटैक, कार्डियोमायोपैथी भी कुछ ऐसी कंडीशंस हैं, जिसके कारण सीने में दर्द हो सकता है। सीने में दर्द होना अपने आप में गंभीर स्थिति होती हैं। हां, कई बार सर्दी-जुकाम के कारण सीने में दर्द होता है। सर्दी-जुकाम से रिकवरी होते ही सीने में दर्द की समस्या भी ठीक हो जाती है। यही कारण है कि ज्यादातर सीने में दर्द को गंभीरता से नहीं लेते हैं। जबकि, ऐसा किया जाना बिल्कुल ठीक नहीं है। सीने में दर्द होने पर आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके बजाय, स्थिति बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर पास जाना चाहिए। सवाल है, यह कैसे पता चलेगा कि सीने का दर्द गंभीर रूप ले चुका है? यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर सीने में दर्द होने के साथ-साथ कुछ अन्य लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर के पास जाने में दरी न करें। इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव से बात की।

सीने में दर्द होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास- How To Know If Chest Pain Is Serious Or Not In Hindi

how to know if chest pain is serious 01 (3)

अनियमित हार्ट बीट

अगर आपको सीने में दर्द होने के साथ-साथ अनियमित हार्ट बीट की दिक्कत हो, तो इसे हल्के में न लें। यह कई गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है, जैसे हार्ट अटैक, एरिदमिया (Arrhythmia), मायोकार्डिटिस (Myocarditis) हृदय की मांसपेशी (मायोकार्डियम) की सूजन है आदि। ये ऐसी समस्याएं, जिनके प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। इस तरह की स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं।

इसे भी पढ़ें: सांस लेते समय सीने में दर्द होने का क्या कारण हो सकता है? डॉक्टर से जानें

सांस लेने में तकलीफ

सीने में दर्द होने के साथ-साथ अगर व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो यह लंग्स और हार्ट की कंडीशन की ओर इशारा करता है। जैसे एनजाइना, दिल का दौरा, पल्मोनरी एंबोलिज्म (Pulmonary Embolism), या पेरीकार्डिटिस, जहां सूजन या रुकावट हृदय या फेफड़ों को प्रभावित करती है। इस तरह की स्थिति की अनदेखी किया जाना सही नहीं होता है। इसके अलावा कई बार बार-बार खांसने के कारण सीने में दर्द हो सकता है। यह रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम से संबंध रख सकता है।

सिर घूमना

सीने में दर्द होने के साथ-साथ अगर किसी का सीर घूमता है, तो यह भी सही संकेत नहीं है। यह हार्ट से जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में बताता है। खासकर, हार्ट अटैक और एरिदमिया होने पर मरीज को सीने में दर्द, सिर घूमना जैसे कई अन्य लक्षण नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि एरिदमिया के कारण ब्रेन तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड सर्कुलेट नहीं होता है। असल में, एरिदमिया होने पर हार्ट सही तरह से ब्लड पंप नहीं कर पाता है। यह स्थिति ओवर ऑल हेल्थ को इफेक्ट कर सकती है। इसके अलावा, एंग्जाइटी होने पर भी व्यक्ति को सीने में दर्द और सिर घूमने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सीने में होने वाला हर दर्द नहीं होता है हार्ट अटैक का संकेत, जानें इसके 5 अन्य कारण

सीने में भारीपन होना

सीने में दर्द, सिर घूमना और सीने में भारीपन महसूस होना। ये सभी किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं, जैसे लंग्स से जुड़ी समस्या। आपको बता दें कि लंग इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को निमोनिया हो सकता है। यूं तो निमोनिया का इलाज संभव है। लेकिन, अगर इलाज में दरी हो जाती है, तो इससे संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में व्यक्ति को सीने में दर्द और अन्य तकलफों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, मांसपेशियों में खिंचाव, तनाव आदि भी सीने में भारीपन का कारण हो सकते हैं।

उल्टी और सिर घूमना

सीने में दर्द के साथ-साथ उल्टी और सिर घूमना सीधे-सीधे हार्ट अटैक की ओर इशारा करते हैं। इसकी अनदेखी करना बिल्कुल सही नहीं है। इसका मतलब है कि व्यक्ति को तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत है। यही नहीं, अगर आपके बाएं कंधे में दर्द ओ रहा है, हाथों में पसीना भी आ रहा है, तो जितनी जल्दी संभव हो, डॉक्टर पास जाकर अपना ट्रीटमेंट शुरू करें।


Read Next

पेट के परत (Stomach Lining) को नेचुरली कैसे रिपेयर करें? एक्सपर्ट से जानें फूड्स और जरूरी विटामिन्स

Disclaimer