Doctor Verified

ओरल कैंसर के होते हैं 4 स्टेज, जानें क्या होते हैं लास्ट स्टेज के लक्षण

ओरल कैंसर का इलाज इसके स्टेज पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओरल कैंसर के कितने स्टेज हैं और आखिरी स्टेज के क्या लक्षण हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ओरल कैंसर के होते हैं 4 स्टेज, जानें क्या होते हैं लास्ट स्टेज के लक्षण


Stage 4 oral cancer symptoms: ओरल कैंसर मुंह और गले के अंदर असामान्य सेल्स के बढ़ने के कारण होता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के गाल, मसूड़े, तालू, लार ग्रंथियां, मुंह के तल, जीभ और होंठ प्रभावित होते हैं। ओरल कैंसर के लक्षण इसके स्टेज पर निर्भर करते हैं। साथ ही हर व्यक्ति में मुंह के कैंसर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। अक्सर लोगों का मानना है कि ओरल कैंसर खराब ओरल हाइजीन के कारण होता है। लेकिन, ओरल कैंसर होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ओरल कैंसर का इलाज इसके स्टेज पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानते हैं ओरल कैंसर के कितने स्टेज हैं और लास्ट स्टेज के क्या लक्षण हैं?

ओरल कैंसर के स्टेज - stages of oral cancer in hindi

ओरल कैंसर के 4 स्टेज होते हैं-

  • ओरल कैंसर स्टेज 0: इस स्टेज को कार्सिनोमा इन सीटू भी कहा जाता है और यह ओरल कैंसर की शुरुआत होती है।
  • ओरल कैंसर स्टेज 1: इस स्टेज में कैंसर का ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से बड़ा नहीं होता है और कैंसर लसीका ग्लैंड तक नहीं पहुंचा होता है।
  • ओरल कैंसर स्टेज 2: इस स्टेज में ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से बड़ा होता है, लेकिन 4 सेंटीमीटर से ज्यादा बड़ा नहीं होता है। स्टेज 2 में कैंसर लसीका ग्लैंड तक नहीं पहुंचता है।
  • ओरल कैंसर स्टेज 3: इस स्टेज पर कैंसर 4 सेंटीमीटर से बड़ा होता है या गर्दन में लसीका ग्लैंड तक फैल जाता है। इस स्टेज में आपका मुंह और उसके आस-पास के हिस्से में कैंसर फैल जाता है।
  • ओरल कैंसर स्टेज 4: इस स्टेज में कैंसर सबसे ज्यादा फैल जाता है, जिससे कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है, और इस स्टेज में इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 आदतें बन सकती हैं ओरल कैंसर की वजह, आज से ही करें बंद

oral-cancer-symptoms-inside

स्टेज 4 ओरल कैंसर के लक्षण - oral cancer stage 4 symptoms in hindi

ओरल कैंसर स्टेज 4 आखिरी होता है, जिसमें कैंसर बुरी तरह फैल सकता है। ऐसे में आपको निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं-

  1. लगातार तेज दर्द होना: स्टेज 4 ओरल कैंसर के कारण मुंह, जबड़े या गले में लगातार और तेज दर्द होना आम बात है, जिससे खाने, बोलने और खाना या पानी निगलने में परेशानी हो सकती है। यह दर्द तब ज्यादा बढ़ता है, जब ट्यूमर टिशू और नसों पर दबाव डालता है।
  2. निगलने और बोलने में मुश्किल: ट्यूमर बढ़ने के कारण खाना चबाने, निगलने और सही तरह से बोलने में मुश्किल हो सकती है। इतना ही नहीं, हर समय खाना गले में फंसा हुआ महसूस हो सकता है।
  3. अल्सर और ब्लीडिंग: बिना किसी कारण या चोट लगने बिना मुंह में घाव बनना, जो ठीक नहीं हो रहा हो या बिना कारण मुंह से खून बहना ओरल कैंसर के स्टेज 4 का संकेत हो सकता है। चोट नहीं लगने पर भी मुँह में घाव बनना जो ठीक नहीं हो रहे हों या बिना कारण खून बहना भी स्टेज 4 का संकेत हो सकता है।
  4. मुंह में गांठ या सूजन: मुंह, गले या जबड़े की लिम्फ नोड्स में सूजन और सख्त गांठों हो सकती हैं, जो स्टेज 4 ओरल कैंसर की पहचान होती है।
  5. दांतों में ढीलापन: स्टेज 4 ओरल कैंसर के कारण आपके मुंह की संरचना कमजोर हो सकती है, जिससे दांतों में ढीलापन, जबड़े या जीभ में सूजन की समस्या हो सकती है।
  6. वजन कम होना और थकान: स्टेज 4 ओरल कैंसर के कारण खाना खाने या निगलने में मुश्किल होने के कारण व्यक्ति के खाने पीने में कमी आ जाती है, जिससे कैलोरी की कमी हो सकती है और वजन तेजी से कम हो सकता है, और पीड़ित को बहुत ज्यादा थकान हो सकता है।
  7. आवाज में बदलाव: स्टेज 4 तक ओरल कैंसर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, इस कारण कैंसर टिशू वोकल कॉर्ड्स या वायु मार्ग प्रभावित हो सकता है, जिससे पीड़ित के आवाज में बदलाव आ सकता है और सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है ओरल कैंसर? जानें क्या है कनेक्शन

निष्कर्ष

मुंह से जुड़ें ये लक्षण स्टेज 4 ओरल कैंसर के संकेत होते हैं। इसलिए, अगर आपको खाने-पीने में समस्या, बोलने में दिक्कत, मुंह से खून आना, लंबे समय तक हुए छाले का ठीक न होना आदि समस्याएं हो तो समझ जाए ये ओरल कैंसर स्टेज 4 के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए, मुंह में होने वाली किसी भी समस्या को नजरअंदाज किए बिना तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

Image Credit: Freepik

FAQ

  • दांत के कैंसर के क्या लक्षण हैं?

    दांत के कैंसर के लक्षणों में मुंह में न भरने वाले छाले, सफेद या लाल धब्बे, ढीले दांत और निगलने में कठिनाई की समस्या हो सकती है।
  • मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में मुंह या होंठों पर न भरने वाले छाले या घाव, सफेद या लाल रंग के धब्बे, मुंह में गांठ या मोटा होना और निगलने या बोलने में मुश्किल होना शामिल है।
  • ओरल कैंसर कैसे होता है?

    ओरल कैंसर तब होता है, जब मुंह या होंठों के टिशू में असामान्य सेल्स बढ़ने लगते हैं, जिससे ट्यूमर बन जाता है।

 

 

 

Read Next

ग्लियोमा (ब्रेन ट्यूमर) क्‍या है? डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer

TAGS