Doctor Verified

बार-बार मुंह सूखने का कारण कहीं डायबिटीज तो नहीं! जानें मुंह में नजर आने वाले मधुमेह के लक्षण

Symptoms Of Diabetes in The Mouth in Hindi: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो न सिर्फ आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को हाई करता है, बल्कि आपके ओरल हेल्थ को भी प्रभावित करता है। आइए जानते हैं डायबिटीज होने पर मुंह में क्या लक्षण नजर आते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार मुंह सूखने का कारण कहीं डायबिटीज तो नहीं! जानें मुंह में नजर आने वाले मधुमेह के लक्षण


Diabetes Mouth Symptoms in Hindi: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन, सही डाइट और लाइफस्टाइल की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। बीते कुछ सालों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग हर वर्ग के लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। इतना ही नहीं, डायबिटीज होने पर आपको मुंह से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मुंह में होने वाली समस्याओं को अक्सर लोग आम समझकर अनदेखा कर देते हैं, जोो आगे जाकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, डायबिटीज अगर आपको डायबिटीज है या परिवार में डायबिटीद का इतिहास है तो जरूरी है कि आप अपने ओरल हेल्थ से जुड़े लक्षणों पर ध्यान दें। आइए पारस हेल्थ के कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन के डॉ. अभिषेक से जानते हैं कि डायबिटीज होने पर आपके मुंह में क्या लक्षण (muh me diabetes ke lakshan) नजर आ सकते हैं?

डायबिटीज में मुंह से जुड़े लक्षण - Diabetes Symptoms in Mouth in Hindi

डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर लेवल आपके शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में ये आपके ओरल हेल्थ पर भी असर डालता है, जिसके कारण आपको मुंह से जुड़े ये लक्षण (Oral Health Problems in Diabetes) नजर आ सकते हैं-

1. मुंह का सूखना

डायबिटीज के कारण पीड़ित व्यक्ति के मुंह की लार ग्रंथियां ठीक तरह से काम नहीं कर पाती हैं, जिससे लार कम बनता है और ड्राई माउथ की समस्या हो सकती है। लार कम बनने के कारण मुंह लगातार सूखा महसूस होता है, जिसके कारण जीभ पर खुरदुरापन, होंठों का फटना और बोलने या चबाने में परेशानी महसूस हो सकती है। दरअसल, शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ने के कारण मुंह में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है, जो मुंह में बैक्टीरिया और कैविटी की संभावना को बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज खाएं प्रोटीन के भरपूर ये 7 चीजें, सुधरेगी इंसुलिन सेंसिटिविटी

2. मसूड़ों में सूजन या खून आना

डायबिटीज के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे आपके मसूड़ों में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। शुगर से मुंह का स्वास्थ्य प्रभावित होता है, जिससे ब्रश करते समय या खाना खाते हुए मसूड़ों से खून आने, रेडनेस, सूजन, दर्द आदि समस्याएं हो सकती हैं। डायबिटीज के शुरुआत में यह समस्या जिंजिवाइटिस (diabetes se muh me hone wali bimari) के रूप में नजर आ सकती है और बढ़ने के बाद गंभीर हो सकती है। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल न होने पर यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।

3. दांतों में कैविटी और सड़न होना

डायबिटीज के कारण शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल होने पर मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शुगर खाने लगते हैं और एसिड बनाते हैं, जो दांतो के ऊपरी परत यानी इनेमल को खत्म कर देते हैं। इससे दांतों में खुरदरापन, गर्म या ठंडा खाने पर सुनपन्न, और दर्द की समस्या होती है।

muh-me-diabetes-ke-symptoms-inside

4. मुंह में छाले होना

डायबिटीज से पीड़ित मरीजों में घाव भरने की प्रक्रिया बहुत धीमा हो जाती है, ऐसे में मुंह में छाले की समस्या भी बढ़ जाती है, जिसे ठीक होने में समय लग सकता है। मुंह में अल्सर या छाले अगर बार-बार हो रहे हैं और उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग रहा है तो ये हाई ब्लड शुगर लेवल का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज में भूल जाएं रिफाइंड ऑयल, एक्‍सपर्ट से जानें कौन सा कुकिंग ऑयल है आपके ल‍िए बेस्ट

5. मुंह में फंगल इंफेक्शन होना

डायबिटीज के कारण पीड़ित व्यक्ति के ब्लड औरलार में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे मुंह में फंगल इंफेक्शन का जोखिम ज्यादा होता है। इस समस्या के कारण पीड़ित व्यक्ति के मुंह या जीभ पर सफेद या लाल पैच, स्वाद में बदलाव होना और हल्का दर्द या जलन महसूस होने लगता है। यह समस्याएं आमतौर पर तब होती है, जब एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया गया हो या इंफेक्शन का इलाज नहीं हो पाया हो।

6. सांस से बदबू आना

डायबिटीज के कारण मुंह में किटोन नाम का केमिकल बनने लगता है, जो मुंह से तेज बदबू आने का कारण बन सकती है। इसके अलावा, मसूड़ों की सूजन और खराब ओरल हाइजीन के कारण मुंह से बदबू आ सकती है।

7. स्वाद में बदलाव आना

डायबिटीज के कारण ड्राई माउथ की समस्या, सांस से बदबू आने और मसूड़ों में सूजन या इंफेक्शन के कारण व्यक्ति के मुंह का स्वाद बिगड़ सकता है जिससे खाने का स्वाद खराब लग सकता है।

निष्कर्ष

डायबिटीज में शुगर लेवल बढ़ने पर आपके मुंह में ये लक्षण नजर आ सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपकी समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, अगर आपका मुंह बार-बार सूख रहा है, दांतों में दर्द, मुंह में छाले, सांस से बदबू आने जैसी समस्याएं नजर आए तो अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • मधुमेह होने पर आपके मुंह का क्या होता है?

    डायबिटीज होने पर आपके मुंह में कई तरह की समस्याएं हो सकती है, जिसके कारण मुंह में छाले, फंगल इंफेक्शन, मुंह का सूखना और स्वाद में बदलाव शामिल है।
  • शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए?

    ब्लड शुगर के मरीजों को अपने सुबह के नाश्ते में फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चीजें शामिल करनी चाहिए, जिसमें दलिया, ओट्स और स्प्राउट्स शामिल हैं।
  • डायबिटीज किसकी कमी से होता है?

    डायबिटीज होने का मुख्य कारण शरीर में इंसुलिन की कमी है। इंसुलिन एक हार्मोन है, जो अग्न्याशय (pancreas) द्वारा बनाया जाता है और ब्लड में शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

 

 

 

Read Next

डायबिटीज में रोजाना कितनी देर वॉक करनी चाहिए? डॉक्टर से जानें जवाब

Disclaimer

TAGS