Doctor Verified

ब्लड कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव

Blood Cancer Stages: ब्लड कैंसर के स्टेज इस बात को दिखाते हैं कि शरीर में कैंसर कितना फैल चुका है, जानें इसके लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लड कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव


Blood Cancer Stages: कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। कैंसर कई तरह का होता है और शरीर के किसी भी अंग में फैल सकता है। ब्लड कैंसर भी कैंसर का ही एक प्रकार है। ब्लड कैंसर को हेमेटोलॉजिकल कैंसर और लयूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है। ब्लड कोशिकाओं में अनियंत्रित सेल्स की ग्रोथ होने पर ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। ब्लड कैंसर की शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानकर सही इलाज लेने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। आखिरी स्टेज में ब्लड कैंसर के पहुंचने पर यह स्थिति बहुत घातक हो जाती है। ब्लड कैंसर की शुरुआत में शरीर में तमाम तरह के लक्षण दिखते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, ब्लड कैंसर के सभी स्टेज और इसके लक्षणों के बारे में।

ब्लड कैंसर के कितने स्टेज होते हैं?

ब्लड कैंसर के चरणों को आमतौर पर रोमन अंकों (I, II, III, IV) से दर्शाया जाता है। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह बताते हैं, "ब्लड कैंसर के स्टेज इस बात को दिखाते हैं कि शरीर में कैंसर कितना फैल चुका है। ब्लड कैंसर का बढ़ता स्टेज यह भी दिखाता है कि मरीज का इलाज कितनी आसानी से हो सकता है।"

Blood Cancer Stages

ब्लड कैंसर के स्टेज इस तरह से हैं-

स्टेज I (Stage I): यह ब्लड कैंसर का शुरुआती स्टेज होता है। इस स्टेज में कैंसरस ब्लड सेल्स की संख्या कम होती है और यह केवल ब्लड या बोन मैरो में पाई जाती है।

स्टेज II (Stage II): इस स्टेज में असामान्य रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाती है और ये शरीर के अन्य अंगों, जैसे कि लिम्फ नोड्स तक फैल सकती हैं।

स्टेज III (Stage III): इस चरण में कैंसर और भी अधिक फैल चुका होता है और शरीर के कई लिम्फ नोड्स प्रभावित हो सकते हैं। कुछ मामलों में, कैंसर अन्य अंगों तक भी फैल सकता है।

इसे भी पढ़ें: ब्लड कैंसर होने पर स्किन पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

स्टेज IV (Stage IV): यह ब्लड कैंसर का सबसे गंभीर स्टेज चरण है। इसमें कैंसर शरीर के कई अलग-अलग अंगों में फैल चुका होता है।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ब्लड कैंसर के चरणों का पता रक्त परीक्षण, बोन मैरो टेस्ट, बायोप्सी और इमेजिंग टेस्ट जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन और पीईटी स्कैन जैसे विभिन्न परीक्षणों के संयोजन के माध्यम से किया जाता है।

ब्लड कैंसर के सामान्य लक्षण 

ब्लड कैंसरके लक्षण अन्य तरह के कैंसर के लक्षणों से मिलते-जुलते  हो सकते हैं। इसके कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • बार-बार इन्फेक्शन होना
  • बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी
  • अचानक वजन कम होना
  • हल्की सी चोट लाने पर ब्लीडिंग 
  • बुखार और ठंड लगना
  • रात को पसीना आना
  • पेट में दर्द या सूजन
  • हड्डियों या जोड़ों में दर्द
  • लिम्फ नोड्स में सूजन

ब्लड कैंसर से बचाव के उपाय

ब्लड कैंसर की समस्या से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट और अच्छी जीवनशैली अपनानी चाहिए। डॉक्टर्स ब्लड कैंसर की जांच के लिए सबसे पहले सीबीसी टेस्ट यानी कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट करते हैं, उसके बाद अगर मरीज में कैंसर की पहचान नहीं हो पाती है तो बायोप्सी जांच भी की जाती है। इसके अलावा कुछ लोगों में इसकी जांच ब्लड प्रोटीन टेस्ट के जरिए होती है। अगर आपके परिवार में कैंसर की बीमारी का इतिहास रहा है तो आपको समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज जरूर कराना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ब्लड कैंसर कितने तरह के होते हैं? जानें इसके शुरुआती लक्षण

डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करना चाहिए जो शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने का काम करते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से योग या दूसरे व्यायाम का अभ्यास कर आप इस गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

क्या ज्यादा देर धूप में रहने से हो सकता है स्किन कैंसर? डॉक्टर से जानें

Disclaimer