What is Stage 3 Breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है। साल 2020 के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में 1,70,000 से ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले थे। इस अध्ययन के अनुसार, यह 28 में से 1 महिला को इस बीमारी से पीड़ित है। ब्रेस्ट कैंसर कई स्टेज में होता है। ब्रेस्ट कैंसर की स्टेजिंग (Stage 0 से Stage 4 तक) यह बताती है कि कैंसर कितना फैल चुका है। ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 (Breast Cancer Stage 3) को "लोकल एडवांस्ड कैंसर" कहा जाता है, यानी कैंसर स्तन से बाहर आसपास के ऊतकों या लिम्फ नोड्स (गांठों) तक फैल चुका होता है।
हालांकि ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज की जानकारी महिलाओं को नहीं होती है। इस लेख में हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के अध्यक्ष एवं प्रमुख, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अरुण कुमार गोयल (Dr. Arun Kumar Goel, Surgical Oncologist, Andromeda hospital) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर क्या है?- What is Stage 3 Breast Cancer in Hindi
डॉ. अरुण कुमार के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर को ट्यूमर के आकार और इसके फैलने की सीमा के आधार के चरणों में वर्गीकृत किया जाता है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर तब होता है जब कैंसर स्तन से आगे बढ़कर आस-पास के लिम्फ नोड्स और संभवतः छाती की दीवार या त्वचा तक फैल जाता है। यह कैंसर शरीर के दूसरे अंगों तक मेटास्टेसाइज्ड नहीं किया जाता है।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार- Types of Stage 3 Breast Cancer in Hindi
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर को मुख्य रूप से तीन स्टेज में विभाजित किया गया है। आइए डॉक्टर से जानते हैं इसके बारे में...
पहला स्टेज
1. स्तन में कोई ट्यूमर नहीं है, लेकिन कैंसर कोशिकाएं लिम्फ नोड्स में पाई जाती हैं।
2. 5 सेंटीमीटर से बड़ा ट्यूमर जिसमें लिम्फ नोड्स में कैंसर कोशिकाओं के छोटे समूह होते हैं।
3. 5 सेंटीमीटर से बड़ा ट्यूमर जो 1 से 3 एक्सिलरी (अंडरआर्म) लिम्फ नोड्स या किसी ब्रेस्टबोन लिम्फ नोड्स तक फैल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से
दूसरा स्टेज
ब्रेस्ट कैंसर के दूसरे स्टेज में ट्यूमर छाती की दीवार या स्तन की त्वचा तक फैल जाता है। इसकी वजह से सूजन या अल्सर जैसी समस्याएं होती हैं।
तीसरा स्टेज
कैंसर 10 या उससे ज्यादा लिम्फ नोड्स, कॉलरबोन के ऊपर या नीचे के नोड्स या आंतरिक स्तन नोड्स तक फैल जाता है। डॉ. अरुण कुमार गोयर के अनुसार, स्टेज 3 को तीन भागों में बांटा जाता है:
- Stage 3A: कैंसर लिम्फ नोड्स तक पहुंचा है (आमतौर पर बगल में), लेकिन स्तन में ट्यूमर सीमित हो सकता है।
- Stage 3B: ट्यूमर त्वचा या छाती की दीवार में फैल चुका होता है।
- Stage 3C: कैंसर लिम्फ नोड्स में काफी फैल चुका होता है, लेकिन शरीर के अन्य भागों में नहीं।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के कारण क्या है?- Causes of Stage 3 Breast Cancer
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर होने का मुख्य कारण क्या हो सकता है इसका कोई सटीक इलाज नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ नीचे बताई गई वजहों को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का कारण मानते हैं।
- BRCA1 और BRCA2 जैसे आनुवांशिक कारणों से
- उम्र बढ़ने के साथ जोखिम बढ़ता है।
- परिवार में किसी सदस्य को ब्रेस्ट कैंसर रहा हो
- एस्ट्रोजन हार्मोन के लंबे समय तक संपर्क में रहना।
- मोटापा, शराब का सेवन और शारीरिक गतिविधि की कमी।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- Symptoms of Stage 3 Breast Cancer
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन आम लक्षणों में ये शामिल हैं:
- स्तन या बगल में गांठ
- स्तन के आकार, आकृति में बदलाव
- त्वचा में गड्ढे या सिकुड़न
- निप्पल से निकलने से खून निकलना
- स्तनों में दर्द महसूस होना
- स्तन या निप्पल का लाल या पपड़ीदार होना।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
ब्रेस्ट कैंसर किसी भी स्टेज में एक घातक बीमारी है। ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 की पहचान जितना जल्दी पहचान होगी, उतना बेहतर इलाज संभव होगा। हर महिला को अपने शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
All Image Credit: Freepik.com