क्या IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से

Can IVF Cause Breast Cancer: आईवीएफ कराने वाली महिलाएं अक्सर अपने डॉक्टर से यह सवाल पूछती हैं कि क्या इसके कारण उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से


Can IVF Cause Breast Cancer: भारत में साल-दर- साल ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में इजाफा हो रहा है। ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी IARC-WHO, के अनुसार, भारत में साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर से 98,337 महिलाओं की मौत हुई थी। वहीं साल 2023 में भारत में 2,21,579 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले दर्ज किए गए थे। भारत में जिस दर से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, उसी दर से इस घातक बीमारी से जुड़े मिथक भी बढ़ रहे हैं।

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक मिथक यह भी है जो कपल्स इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के लिए कंसीव करते हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। क्या वाकई IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर (Can IVF Cause Breast Cancer) होता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के हेड ऑफ ब्रेस्ट सेंटर के लीड कंसलटेंट डॉ. रोहन खंडेलवाल (Dr Rohan Khandelwal, Lead Consultant & Head of the Breast Centre, CK Birla Hospital, Gurugram) से।

breast-cancer-insd211

क्या IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? - Can IVF Cause Breast Cancer

डॉ. रोहन खंडेलवाल के अनुसार, आईवीएफ ट्रीटमेंट उन कपल्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, जो नेचुरल तरीके से गर्भधारण नहीं कर पाते हैं। यह एक आम धारणा है कि IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है। लेकिन यह बात पूरी तरह से मिथक है। डॉ. रोहन की मानें, तो कलप्स को ऐसा लगता है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को ओव्यूलेशन बढ़ाने के लिए हार्मोनल ट्रीटमेंट और दवाएं दी जाती हैं, जिसकी मदद से अंडाणु बनने में तेजी आती है। इस ट्रीटमेंट और दवाओं के कारण कई लोग सोचते हैं कि इन हार्मोनल उतार-चढ़ाव से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि असल मायनों में ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब तक आईवीएफ और ब्रेस्ट कैंसर पर हुई रिसर्च में भी इन दोनों के बीच कोई कनेक्शन दर्ज नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, उस स्थिति में है, जब महिलाएं पहले से किसी तरह की समस्या से जूझ रही हों। इसके अलावा जिन महिलाओं के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर की हिस्ट्री रही है, उन्हें भी आईवीएफ या किसी भी अन्य हार्मोनल ट्रीटमेंट के बाद ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम हो सकता है।

breast-cancer-inside2

ब्रेस्ट कैंसर का कारण क्या है?- What causes breast cancer?

डॉ. रोहन के अनुसार, ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में इसके सटीक कारणों का पता लगा पाना मुश्किल होता है। ब्रेस्ट कैंसर पर अब तक जो रिसर्च सामने आई है कि उसमें महिलाओं को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के लिए हार्मोन, लाइफस्टाइल और कुछ मामलो में पर्यावरण में होने वाले बदलाव शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of breast cancer?

ब्रेस्ट कैंसर होने पर नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैंः

  • स्तन या बगल में नई गांठ
  • स्तन के किसी हिस्से का मोटा होना या सूजन
  • स्तन की त्वचा में जलन या गड्ढे
  • निप्पल क्षेत्र या स्तन में लालिमा या पपड़ीदार त्वचा
  • निप्पल का अंदर की ओर खिंचना या निप्पल क्षेत्र में दर्द
  • स्तन के दूध के अलावा निप्पल से रक्त सहित अन्य स्राव
  • स्तन के आकार या आकृति में कोई भी परिवर्तन
  • स्तनों में दर्द महसूस होना
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Onlymyhealth (@onlymyhealth)

डॉ. रोहन की मानें, तो महिलाओं को अपने स्तन में गांठ या कोई अन्य बदलाव नजर आए, तो उन्हें इस बारे में डॉक्टर से बात करनी चाहिए। स्तनों में बनने वाली गांठ कैंसर या नहीं यह जानने के लिए डॉक्टर आपसे मैमोग्राम कराने के लिए कह सकते हैं। मैमोग्राम की रिपोर्ट के बाद ही यह बात स्पष्ट हो सकती है कि स्तन में बनने वाली गांठ या अन्य किसी तरह का बदलाव कैंसर है या नहीं।

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या है?- What is the treatment for breast cancer?

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मुख्य रूप से सर्जरी से किया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी शामिल है। वहीं, ब्रेस्ट कैंसर के गंभीर मामलों में कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी दोनों ही दी जाती हैं।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

विक्टिम नहीं विजेता बनकर आंचल ने किया ब्रेस्ट कैंसर का सामना, जानें किन-किन चुनौतियों का किया सामना

Disclaimer

TAGS