Is IVF Treatment Painful: IVF ट्रीटमेंट आज के समय में काफी प्रचलित हो रहा है। किसी कारण नैचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पाने वाले कपल्स को आमतौर पर आईवीएफ ट्रीटमेंट का सहारा लेने की सलाह दी जाती है। आईवीएफ का विकल्प चुनने वाली महिलाओं के मन में कई बार यह कंफ्यूजन रहती है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान दर्द होता है। इस ट्रीटमेंट को कराने से पहले बहुत सी महिलाएं दर्द को लेकर घबराती हैं। कुछ महिलाएं तो इस भ्रांति के चलते भी ट्रीटमेंट में देरी करती हैं। आइये कंसलटेंट एंड सेंटर हेड बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की डॉ. प्राची बनेरा से जानते हैं इसके बारे में।
क्या आईवएफ ट्रीटमेंट में दर्द होता है?
डॉ. बनेरा के मुताबिक आईवीएफ एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें दर्द नहीं होता है। लोगों के बीच इसे लेकर गलत और तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हैं कि आईवीएफ का इलाज कराना दर्दनाक होता है। आईवीएफ में फॉलीकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन (Follicle stimulating hormone) के इंजेक्शन लगाए जाते हैं। ये इंजेक्शन प्यूोरिफाइड होते है साथ ही इंसुलिन नीडल द्वारा लगाए जाते हैं। इस इंजेक्शन के लगाए जाने पर आपको केवल इतना ही दर्द होता है, जितना कि एक सामान्य इंजेक्शन के लगाए जाने पर होता है।
View this post on Instagram
बेहोश करके किया जाता है ट्रीटमेंट
आईवीएफ के ट्रीटमेंट के दौरान एक ऐसा स्टेज आता है, जिसमें महिलाओं को एग रिट्रिवल प्रोसेस (Egg Retrieval Process) से होकर गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया में ओवरी में से एग लिया जाता है। इस प्रक्रिया को करने के दौरान महिलाओं को जनरल एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया जाता है, और बारीक सी नीडल को वजाइना के जरिए ओवरी तक ले जाकर एग को रिट्रीट किया जाता है। इसके बाद एंब्रियो ट्रांसफर करने के दौरान प्लास्टिक कैन्युला के जरिए एंब्रियो को यूट्रस में ट्रांसप्लांट किया जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद मरीज को दर्द का जरा सा भी एहसास नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें - IVF ट्रीटमेंट में मेल फर्टिलिटी क्यों जरूरी है? जानें इनफर्टिलिटी आईवीएफ की सफलता दर को कैसे करती है प्रभावित
आईवीएफ कराने से पहले क्या करना चाहिए?
- अगर आप आईवीएफ ट्रीटमेंट करा रही हैं तो इसे कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
- इसके लिए आपको शराब पीने से परहेज करने के साथ ही प्रोसेस्ड फूड्स खाना भी बंद कर देना चाहिए।
- ट्रीटमेंट से कुछ दिनों पहले से ही इंटरकोर्स करने करने से परहेज करें।
- ट्रीटमेंट से पहले भी डॉक्टर से मिलते रहें।