क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के दौरान यात्रा कर सकते हैं? जानें डॉक्टर की राय

आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद आपको किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचना चाहिए। हां, आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद यात्रा करना सुरक्षित है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के दौरान यात्रा कर सकते हैं? जानें डॉक्टर की राय


Can You Travel While Taking IVF Injections: नैचुरली कंसीव नहीं कर पाने वाले कपल्स के लिए आईवीएफ एक बेहद खूबसूरत उम्मीद की तरह है। आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए आज कंसीव कर पाना काफी आसान हो गया है। आईवीएफ के जरिए उन कपल्स को काफी खुशी मिलती है, जिन्हें लंबे समय बाद कोई संतान होती है। आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। आईवीएफ कराने वाली कुछ महिलाओं में यह सवाल रहता है कि क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के दौरान यात्रा कर सकते हैं? अगर आपका भी यह सवाल है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

आईवीएफ कराने वाली महिलाओं में यह सवाल काफी आम होता है क्योंकि आईवीएफ के इंजेक्शन के बाद महिलाओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। दरअसल, आईवीएफ में लगने वाले ये इंजेक्शन आईवीएफ प्रक्रिया को सफल बनाते हैं। अंडे बनाने के लिए यह इंजेक्शन महिलाओं को लगाए जाते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने Mumma's Blessing IVF और वृंदावन स्थित Birthing Paradise की Medical Director and IVF Specialist डॉ. शोभा गुप्ता से बात की। (Kya IVF Injection Lagwane ke Baad Travel Kar Sakte Hain) - 

क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के दौरान यात्रा कर सकते हैं?

डॉक्टर के मुताबिक आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद आपको किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचना चाहिए। हां, आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद यात्रा करना सुरक्षित है। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं कि यह हर मामले में सुरक्षित है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि इस दौरान लंबी यात्रा करने से बचना चाहिए।

अगर हाल ही में आपका एग रिट्रीवल या एंब्रियो ट्रांसफर हुआ है तो कोशिश करें कि ऐसे में यात्रा करने से बचें। अगर आप आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद यात्रा कर रही हैं तो ऐसे में कई बातों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के यात्रा बिलकुल न करें। 

Can you travel while taking ivf injections-inside

आईवीएफ इंजेक्शन लगवाने के दौरान ध्यान रखें ये बातें

  1. आईवीएफ इंजेक्शन लगवाने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
  2. इंजेक्शन लगवाने के बाद आपको साफ-सफाई का पूरा ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अपने हाथों को साबुन से धोएं।
  3. अगर आपको इंजेक्शन वाले हिस्से में दर्द हो रहा है तो ऐसे में प्रभावित हिस्से पर आइस पैक लगा सकते हैं।
  4. ऐसे में आपको दवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय से लेना चाहिए।
  5. आईवीएफ का इंजेक्शन लगवाने के दौरान आपको आराम करना चाहिए।
  6. इस स्थिति में ज्यादा शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने से बचें।
  7. ऐसे में आपको स्वस्थ आहार लेना चाहिए और स्ट्रेस लेने से भी बचना चाहिए।

डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें यात्रा

अगर आपने हाल ही में आईवीएफ का इंजेक्शन लगवाया है तो आपको आराम करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस स्थिति में महिला की शरीर में अंडे बनता है। हालांकि, आमतौर पर यात्रा करना सुरक्षित होता है। अगर इंजेक्शन लगवाने के बाद आप लंबी यात्रा करने की सोच रही हैं तो कुछ मामलों में तनाव, एंग्जाइटी और अन्य छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। कई बार फ्लाइट में लंबी यात्रा करने से डिहाइड्रेशन हो सकता है साथ ही टाइट कपड़े पहनने और एक ही जगह पर लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द भी महसूस हो सकता है। इस दौरान आपको अपने डॉक्टर की सलाह के बाद यात्रा करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - Khushkhabri With IVF: क्या इंफर्टाइल महिला पर आईवीएफ प्रक्रिया कारगर तरीके से काम करती है? जानें डॉक्टर से 

आईवीएफ इंजेक्शन लगवाने के बाद आराम क्यों करना चाहिए?

आईवीएफ इंजेक्शन लगवाने के बाद आमतौर पर डॉक्टर आपको आराम करने की सलाह देते हैं। हालांकि, इस दौरान पूरी तरह बेड रेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आईवीएफ इंजेक्शन लगवाने के बाद एंब्रियो इंप्लांट सही तरीके से हो सके इसलिए आपको इंजेक्शन लगवाने के बाद ज्यादा शारीरिक गतिविधियां करने के बजाय आराम करने पर ध्यान देना चाहिए।

दरअसल, कई बार आईवीएफ इंजेक्शन को लगवाने के बाद महिलाएं ज्यादा सोच-विचार कर लेती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए भी आपको आराम करना जरूरी है। आराम करने से आप रिलैक्स रहती हैं, जिससे एंब्रियो अच्छी तरह से इंप्लांट हो पाता है।

FAQ

  • क्या आईवीएफ के लिए बेड रेस्ट जरूरी है?

    जी हां, आईवीएफ के दौरान बेड रेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं कि आपको पूरी तरह ही बेड रेस्ट करने की जरूरत पड़े। 
  • क्या हम आईवीएफ के बाद यात्रा कर सकते हैं?

    आईवीएफ के बाद यात्रा करना पूरी तरह से सुरक्षित है। कुछ समय तक आप लंबी यात्रा करने से बचें तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकता है। 
  • एम्ब्रायो ट्रांसफर के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है?

    भ्रूण स्थानांतरण (एम्ब्रयो ट्रांसफर) होने के लगभग 10 से 14 दिनों बाद प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है। 

 

 

 

Read Next

क्या आईवीएफ के दौरान बोटॉक्स करवाना सही है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS