क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के कोई नुकसान होते हैं? जानें डॉक्टर से

Are there any side effects of taking ivf injections: क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने से शरीर को कोई नुकसान होते हैं। आइये डॉक्टर से जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के कोई नुकसान होते हैं? जानें डॉक्टर से


Are there any side effects of taking ivf injections: आईवीएफ आज के समय में इनफर्टिलिटी दूर करने वाला एक बेहतरीन तरीका बन गया है। किसी कारणवश नैचुरली कंसीव नहीं कर पाने वाले कपल्स के लिए आईवीएफ किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन आईवीएफ को लेकर कई बार महिलाओं में तरह-तरह की भ्रांतियां रहती हैं। कुछ महिलाओं को यह लगता है कि आईवीएफ की प्रक्रिया दर्ददेह होती है। कई बार उन्हें ऐसा लगता है कि इस दौरान लगाए जाने वाले इंजेक्शन शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं। आइये बिरला आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर की हेड डॉ. प्राची बनेरा से जानते हैं इसके बारे में। 

आईवीएफ से हुए 8 मिलियन से भी ज्यादा बच्चे 

डॉ. प्राची बनेरा की मानें तो अबतक दुनियाभर में कुल 8 मिलियन बच्चों का जन्म आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए हुआ है। वहीं, 2.8 मिलियन से भी ज्यादा महिलाएं आईवीएफ के जरिए गर्भवती होती हैं। बावजूद इसके कई लोगों के मन में यह शंका रहती है कि आईवीएफ के इंजेक्शन के कुछ नुकसान हो सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक यह इंजेक्शन शरीर के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Prachi Benara (@prachibenara)

क्या आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के कोई नुकसान होते हैं? 

डॉ. प्राची के मुताबिक आईवीएफ के इंजेक्शन लगाने से सेहत को कोई गंभीर नुकसान तो नहीं होते हैं। लेकिन यह इंजेक्शन आपकी सेहत को कुछ समय के लिए प्रभावित कर सकते हैं। इससे कई बार महिलाओं की शरीर में खुजली होने के साथ-साथ पेट फूलने की भी समस्या हो सकती है। ऐसे में कई बार महिलाओं को ज्यादा थकान होने के साथ-साथ कुछ मामलों में ब्रेस्ट में दर्द भी हो सकता है। इन इंजेक्शन्स पर कई शोध किए जा चुके हैं, जिनमें ये साबित हो चुका है कि आईवीएफ के इंजेक्शन लगवाने के बाद इसका असर बहुत कम समय के लिए रहता है। 

इसे भी पढ़ें - IVF ट्रीटमेंट में मेल फर्टिलिटी क्यों जरूरी है? जानें इनफर्टिलिटी आईवीएफ की सफलता दर को कैसे करती है प्रभावित

क्या आईवीएफ की प्रक्रिया में दर्द होता है? 

डॉ. प्राची के मुताबिक आईवीएफ की प्रक्रिया में किसी प्रकार का दर्द नहीं होता है। इस प्रक्रिया के तहत आपको केवल एक सूई चुभने जितना ही दर्द होता है। इसलिए अगऱ आपके मन में भी यह भ्रांति है तो इससे पूरी तरह से निश्चित रहें। 

Read Next

Khushkhabri with IVF: आईवीएफ में किस-किस तरह की शारीरिक समस्याएं होने का जोखिम रहता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer