Depo-Provera Safe for Breastfeeding Mothers: आज के दौर में महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कई प्रकार के तरीकों को अपना रही हैं। डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन भी अनचाहे गर्भ को रोकने का एक तरीका है। डिपो-प्रोवेरा (Depo-Provera) एक हार्मोनल गर्भनिरोधक इंजेक्शन है जो प्रोजेस्टिन नामक हार्मोन का सिंथेटिक रूप होता है। प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाओं को हर तीन महीने पर डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी जाती है। हालांकि इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल करते वक्त महिलाओं के मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं।
खासकर जो महिलाएं शिशुओं को स्तनपान करवा रही हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या ये इंजेक्शन उनके लिए सुरक्षित है? (Is Depo-Provera Safe for Breastfeeding Mothers) इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नीलम सूरी (Dr Neelam Suri, Senior Consultant, Obstetrics and Gyanecology, Indraprastha Apollo Hospitals) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट कराने के बाद दोबारा प्रेग्नेंसी में क्या-क्या परेशानियां आती हैं? जानें डॉक्टर से
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगवा सकते हैं- Is Depo-Provera safe for breastfeeding Mother
डॉ. नीलम सूरी अनुसार, डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन उन सभी महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित गर्भनिरोधक है, जो हर दिन गोली लेने से बचना चाहती हैं। एक बार डिपो-प्रोवेरा का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं को 3 महीने तक गर्भधारण की चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी संकोच के गर्भधारण से बचने के लिए डिपो-प्रोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन पर अब तक हुई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि यह मां के दूध की गुणवत्ता और मात्रा पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है। इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी संकोच के इस इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रही हैं, तो अनचाही प्रेग्नेंसी से बच सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः फोरमिल्क और हिंडमिल्क में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें दोनों के फायदे
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन के फायदे- Benefits of Depo-Provera Injection
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन लगावने से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के फायदे मिलते हैंः
- प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए रोजाना गोली खाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- असुरक्षित यौन संबंध बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।
- पीरियड्स के दौरान धर्म में ऐंठन और दर्द को कम करता है।
- गर्भाशय और एंडोमेट्रियल कैंसर के जोखिम को कम करता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. रमन नारंग से जानें दावे की सच्चाई
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन के नुकसान-Side Effects of Depo-Provera Injection
डॉ. नीलम सूरी का कहना है कि यूं तो डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन कई प्रकार से महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होता है, लेकिन इसको लगवाने के बाद महिलाओं को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
- पीरियड्स का साइकल अनियमित हो सकता है या पूरी तरह से बंद हो सकता है।
- कुछ महिलाओं में इसका इस्तेमाल करने के बाद वजन बढ़ने की समस्या होती है।
- लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से हड्डियों की कमजोरी की संभावना बढ़ सकती है।
- डिपो-प्रोवेरा का इस्तेमाल के बाद सिरदर्द, पेट में दर्द और मूड स्विंग की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने से स्तन ढीले हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें स्तनों में कसाव लाने के टिप्स
निष्कर्ष
डिपो-प्रोवेरा इंजेक्शन ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एक सुविधाजनक और प्रभावी गर्भनिरोधक विकल्प हो सकता है। लेकिन ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आप भी एक शिशु को स्तनपान कराने वाली मां हैं, तो डिपो-प्रोवेरा या किसी भी अन्य प्रकार के गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी इंजेक्शन या गोली का सेवन करने से आपके और शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।