Doctor Verified

क्या बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. रमन नारंग से जानें दावे की सच्चाई

Can Birth Control Implant Cause Cancer: बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाने से पहले हर महिला के मन में यह सवाल आता है कि क्या ये डिवाइस कैंसर का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. रमन नारंग से जानें दावे की सच्चाई


Can Birth Control Implant Cause Cancer: फैमिली प्लानिंग, अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने और गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से बचने के लिए आज के जमाने में महिलाएं बर्थ कंट्रोल के लिए कई प्रकार के उपायों को अपना रही हैं। अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट (Birth Control Implant) तेजी से महिलाओं के बीच अपनी जगह बना रहा है। बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट में एक छोटी सी सुई जैसी रॉड महिलाओं के बाजू की त्वचा के अंदर डाली जाती है। यह डिवाइस महिलाओं के शरीर में हार्मोन रिलीज करके गर्भधारण को रोकने में मदद करता है।

लेकिन, कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाने से कैंसर (Can Birth Control Implant Cause Cancer in Women) का रिस्क ज्यादा होता है। आज इस लेख में हम इसी दावे की सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे। इस विषय अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल और हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग (Dr. Raman Narang, Snr Consultants Medical & Hematology-Oncologist, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) से बात की।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

can-Birth-control-implant-cause-cancer-insid222

क्या बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से कैंसर का खतरा बढ़ता है?- Can Birth Control Implant Cause Cancer

डॉ. रमन नारंग के अनुसार, बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट जैसे कि एटोनोगेस्ट्रेल प्रत्यारोपण (उदाहरण के लिए नेक्सप्लानन) अनचाही प्रेग्नेंसी को लंबे समय तक रोकने का एक प्रभावी तरीका है। बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टिन और सिंथेटिक हार्मोन को रिलीज करता है। इस प्रक्रिया से ओव्यूलेशन की प्रक्रिया रुक जाती है, जिससे प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती है। यह डिवाइस सर्विकल म्यूकस को गाढ़ा बनाकर स्पर्म को अंडे तक पहुंचने से भी रोकता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कई सालों तक प्रभावी रहने के बावजूद बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से कैंसर का रिस्क बढ़ता है, यह हमेशा से एक चिंता का विषय रहा है। कैंसर और बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट के बीच सीधा संबंध साबित करने के लिए शोध बहुत ही सीमित उपलब्ध हैं, इसलिए यह मुद्दा गंभीर चर्चा का है। लेकिन कुछ शोधों में यह बात सामने आई है कि बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाने से महिलाओं के हार्मोन्स पर असर पड़ता है, जो कैंसर का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट और कैंसर के बीच कनेक्शन- Connection Between Birth Control Implants and Cancer

ओनलीमायहेल्थ के साथ खास बातचीत में डॉ. रमन नारंग ने यह भी बताया कि बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाने से किस प्रकार के कैंसर का खतरा ज्यादा हो सकता है और क्यों।

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या ज्यादा शुगर खाने करने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से

1. ब्रेस्ट कैंसर

पीएलओएस मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन का हवाला देते हुए डॉक्टर बताते हैं कि बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा थोड़ा बढ़ता है। हालांकि इस तरह के मामले 40 साल से कम उम्र की महिलाओं में कम ही देखे जाते हैं। जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है उनमें इम्प्लांट से कैंसर का रिस्क बढ़ता है।

2. सर्वाइकल कैंसर

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल उपायों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से सर्वाइकल कैंसर का भी जोखिम देखा जाता है। यह समस्या उन महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है, जिन्हें हमेशा ही एचपीवी संक्रमण रहा है।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

3. एंडोमेट्रियल और डिम्बग्रंथि कैंसर

दिलचस्प बात यह है कि प्रोजेस्टिन-आधारित गर्भनिरोधक जैसे कि इम्प्लांट, डिम्बग्रंथि के कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं, क्योंकि इससे डिम्बग्रंथि के कैंसर के जोखिम को कम करने और हार्मोनल वातावरण में परिवर्तन करने में मदद मिलती है।

can-Birth-control-implant-cause-cancer-inside

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी प्रकार के बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट को लगवाने से पहले महिलाओं को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। खासकर जिन महिलाओं की फैमिली में किसी को कैंसर रहा है, उन्हें इम्प्लांट लगावाने से पहले इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर देनी चाहिए। अगर आपको पहले से हार्मोनल असंतुलन या किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है, तो भी बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगवाते समय डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

निष्कर्ष

बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। लेकिन बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट कैंसर का खतरा बढ़ता है, यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इसके प्रभाव कई अन्य कारकों पर निर्भर करते हैं।  

Read Next

कैंसर के खिलाफ कैसे काम करती है T-सेल थेरेपी? जिससे पहली बार सफदरजंग अस्पताल में मह‍िला को म‍िली नई ज‍िंदगी

Disclaimer