अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए पिछले कुछ सालों में बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट (Birth Control Implant) एक लोकप्रिय तरीका बनता जा रहा है। बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट का इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो प्रेग्नेंसी से बचने के लिए रोजाना गोली और कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। लेकिन आज भी कई महिलाओं को बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट की जानकारी नहीं होती है।
आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। इस विषय पर अधिक जानने के लिए हमने दिल्ली के रोहिणी स्थित स्त्री क्लीनिक के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके पारेख से बात की।
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट क्या है?- What is a birth control implant?
डॉ. एसके पारेख के अनुसार, बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट एक छोटा, पतला और लचीला डिवाइस होता है, जिसे डॉक्टर अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाओं की बाहों के अंदर डालते हैं। यह इम्प्लांट एक प्रकार का हार्मोन-आधारित गर्भनिरोधक है, जो अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए शरीर में हार्मोन रिलीज करता है। महिलाएं एक बार बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट करवाने के बाद 3 से 5 साल तक अनचाही प्रेग्नेंसी को रोक सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान खट्टा खाने से ज्यादा ब्लीडिंग होती है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट कैसे काम करता है?- How does the birth control implant work?
एक बार बाजू पर लगाने के बाद बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट शरीर में प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन का उत्पादन करता है। जो प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद करता है।
1. ओवुलेशन रोकता है: प्रोजेस्टेरोन अंडाशय (ओवरी) से अंडाणु निकलने की प्रक्रिया को रोक देता है।
2. सर्विकल म्यूकस को गाढ़ा करता है: इस इम्प्लांट को करवाने के बाद यह गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) में म्यूकस को गाढ़ा बनाकर शुक्राणु को अंडाणु तक पहुंचने से रोकता है।
3. गर्भाशय की परत को पतला करता है : इस इम्प्लांट को लगाने के बाद अगर महिलाओं के शरीर में ओवुलेशन हो भी जाए, तो पतली परत होने के कारण निषेचित अंडाणु (फर्टिलाइज्ड एग) गर्भाशय में नहीं ठहर पाती है।
इसे भी पढ़ेंः एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट लगाने का प्रोसेस क्या है?- What is the process for inserting a birth control implant?
- इस इम्प्लांट को लगाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले महिला की बांह की त्वचा को साफ और सुन्न करते हैं।
- त्वचा के नीचे इम्प्लांट को एक छोटी सी सर्जिकल प्रक्रिया द्वारा डाला जाता है।
- यह प्रक्रिया लगभग 5-10 मिनट में पूरी हो जाती है।
- बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट को लगाना जितना आसान है, उतनी ही आसानी से इसे हटाया भी जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने भारी डंबल्स के साथ किया वर्कआउट, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना है सेफ?
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट का उपयोग कौन कर सकता है?- Who can use the birth control implant?
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट नीचे बताई गई महिलाओं के लिए बेस्ट है:
- लंबे समय तक गर्भनिरोधक उपाय चाहती हैं।
- हार्मोनल गर्भनिरोधक के अन्य विकल्पों को सहन कर सकती हैं।
- नियमित तौर पर गर्भनिरोधक गोलियां लेना भूल जाती हैं।
निष्कर्ष
बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाएं बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके मन में बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट को लेकर किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें। ध्यान रहे कि बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट से ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होता है। इसलिए महिलाएं डिलीवरी के तुरंत बाद भी इसको लगवा सकती हैं और अनचाहे गर्भधारण को रोक सकती हैं।