Doctor Verified

एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान

How much paracetamol is safe in 1 day: सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्या होने पर लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के पेरासिटामोल खा लेते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 06, 2023 16:55 IST
एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How Many Paracetamol is Safe Per Day: देशभर में कोरोना वायरस (Coronaviurs Case) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खांसी, जुकाम, बुखार, जोड़ों में दर्द और किसी चीज का स्वाद न महसूस होना कोरोना का लक्षण है। एक तरफ कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं।

ऐसे में कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के पैरासिटामॉल की गोली खा लेते हैं। कई बार लोग इतना डर जाते हैं कि एक दिन में 2 से 3 पैरासिटामॉल की गोली खा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस गोली की ओवरडोज आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। अब सवाल उठता है कि आखिरकार एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां लेना सुरक्षित है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित प्रीमियर न्यूरोमेड क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहीं डॉक्टर प्रियंका शेरावत से बातचीत की।

इसे भी पढ़ेंः वेट लॉस के लिए खाएं राजगिरा, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

How much paracetamol is safe in 1 day?

एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? - How much paracetamol is safe in 1 day?

डॉ. प्रियंका शेरावत ने बताया, बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्या होना बहुत ही आम है। आपको इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अगर, आप बिना डॉक्टरी सलाह के पैरासिटामॉल का सेवन कर रहे हैं, तो आपको इसकी डोज का ध्यान रखने की जरूरत है। डॉ. प्रियंका का कहना है, एक दिन में बीमारी के हिसाब से 4 ग्राम तक पैरासिटामॉल दवा ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि पैरासिटामॉल की एक गोली में लगभग 650 मिलीग्राम के आसपास सॉल्ट होता है और इस हिसाब से दिन में 4 गोली यानी 2.6 मिलीग्राम तक सेवन करना सुरक्षित है। डॉक्टर का कहना है कि अगर आप एक दिन में 2 से ज्यादा पैरासिटामॉल की गोली ले रहे हैं, तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

पैरासिटामॉल किसे नहीं लेनी चाहिए?

डॉक्टर प्रियंका का कहना है जो लोग लीवर और किडनी से संबंधित किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो उन्हें पैरासिटामॉल का सेवन करने से बचना चाहिए। 

जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं या छोटे बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही हैं, उन्हें भी पैरासिटामॉल की गोली खाने से पहले डॉक्टर से बातचीत करनी चाहिए।

अगर आप ब्लड पतला करने वाली मेडिसिन ले रहे हैं तो फिर डॉक्टर की सलाह से ही पैरासिटामॉल का सेवन करें। 

इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज मरीजों का ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, फॉलो करें CDC का बताया ये डाइट प्लान

डॉक्टर प्रियंका का कहना है कि पैरासिटामॉल या किसी भी एंटीबायोटिक मेडिसिन का सेवन हमेशा कुछ खाने के बाद ही करना चाहिए। अगर, आप खाली पेट पैरासिटामॉल लेते हैं, तो इससे पाचन संहंधी समस्याएं हो सकती हैं। 

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer