Does Taking Birth Control Pills Affect the Skin in Hindi: त्वचा पर दाने निकलना एक आम समस्या है। इसके अलावा, त्वचा पर रैशेज, दाग-धब्बे और रेडनेस जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। वैसे तो त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने से भी त्वचा प्रभावित हो सकती है। अगर कोई महिला गर्भनिरोधक दवाई का सेवन करती है, तो इससे चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों पर दाने निकल सकते हैं।
क्या गर्भनिरोधक गोली खाने से त्वचा प्रभावित होती है?- Does Taking Birth Control Pills Affect the Skin in Hindi
जी हां, गर्भरोधक दवाइयों का सेवन करने से त्वचा प्रभावित हो सकती है। दरअसल, गर्भनिरोधक या जन्म नियंत्रण गोलियों में निष्क्रिय तत्व होते हैं, जो एलर्जी का कारण बन सकते हैं। इससे त्वचा पर दाने आ सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
गर्भनिरोधक गोली खाने से त्वचा पर दाने क्यों हो जाते हैं?- Why Birth Control Pills Affect the Skin in Hindi
कुछ लोगों को गर्भनिरोधक दवाइयों में मौजूद तत्वों से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में जब वे इन दवाइयों का सेवन करते हैं, तो इससे एलर्जिक रैशेज होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों को चकत्ते हो जाते हैं, उनमें ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्भनिरोधक गोलियों के नियमित सेवन के हो सकते हैं कई दुष्प्रभाव, भावनात्मक रूप से परेशान हो सकती हैं आप: रिसर्च
गर्भनिरोधक दवाइयां खाने से होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं
- मेलास्मा
- हार्मोनल मुंहासे
- टेलैंगिएक्टेसिया
- ऑटोइम्यून प्रोजेस्टेरोन डर्मेटाइटिस
गर्भनिरोधक दवाइयों के अन्य नुकसान
गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा, इन दवाइयों को खाने से कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। इनमें शामिल हैं-
- सिरदर्द
- माइग्रेन
- वजन बढ़ना
- मुंहासे होना
- पीरियड्स में स्पॉटिंग होना