Can Deodorants Cause Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाले सबसे आम कैंसर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि साल 1990 से लेकर 2019 भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 30 फीसदी तक वृद्धि हुई है। भारत में महिलाओं को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर का पता तीसरी या चौथी स्टेज में चलता है। यही कारण है भारत में ब्रेस्ट कैंसर का सामना करने वाली 30 प्रतिशत महिलाओं की मौत हो जाती है। ब्रेस्ट कैंसर का इलाज में जितनी आधुनिकता आ रही है, उतनी ही तेजी से इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियां लोगों के बीच फैल रही हैं।
इन्हीं भ्रांतियों में से एक है डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है? आज इस आर्टिकल में इस दावे की सच्चाई के बारे में जानेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए ओनली माय हेल्थ की टीम ने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. रोहन खंडेलवाल से बात की।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है?- Does wearing deodorant cause breast cancer?
डॉ. रोहन खंडेलवाल का कहना है कि डियोड्रेंट की वजह से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है, इस पर कई रिसर्च हो चुकी है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि डियोड्रेंट के इस्तेमाल और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई कनेक्शन है। इसलिए यह दावा पूरी तरह से मिथक है। किसी भी महिला को सिर्फ डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा नहीं रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा, 2002 में एक अध्ययन में आया है कि एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल करने और ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम के बीच कोई संबंध नहीं है। वहीं, 2016 में प्रकाशित एक और रिसर्च में बताया गया कि डियोड्रेंट में मौजूद एल्यूमिनियम कंपाउंड्स स्किन के जरिए शरीर में अवशोषित नहीं होते हैं, इसलिए इसकी वजह से ब्रेस्ट कैंसर या किसी भी प्रकार के कैंसर का जोखिम नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां- Precautions while using deodorant
डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर के बीच बेशक कोई कनेक्शन न हो, लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...
1. नेचुरल डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें : अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो 100 प्रतिशत नेचुरल डियोड्रेंट का इस्तेमाल ही करें। पैरबन और केमिकल्स युक्त डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने से बचें। पैरबन त्वचा को नुकसान पहुंचाकर खुजली और जलन का कारण बढ़ते हैं।
View this post on Instagram
2. लेबल जरूर पढ़ें: डियोड्रेंट ही नहीं किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल को सही तरीके से पढ़ें। गौर करें, इसमें किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या IVF ट्रीटमेंट करवाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से
3. पसीना रोकने के बजाय सफाई पर ध्यान दें: अक्सर डियोड्रेंट का इस्तेमाल शरीर के पसीने और पसीने के कारण होने वाली बदबू को रोकने के लिया जाता है। लेकिन इससे बचना चाहिए। नियमित सफाई करके भी पसीने की बदबू से बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
निष्कर्ष
डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। यह बात पूरी तरह से मिथक हैं कि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर होता है। अगर आपके पास भी ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कोई सवाल हैं? तो हमें ashu.kumar@jagrannewmedia.com इमेल करें।
FAQ
क्या पैराबेन त्वचा के लिए खतरनाक है?
पैराबेन एक प्रकार का हार्श केमिकल है। इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी और रैशेज की परेशानी ह सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट इस बात को मानते हैं कि पैराबेन युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।कैंसर से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
कैंसर जिन कोशिकाओं को क्षति करता है, उनमें तेजी से फैलता है। आमतौर पर कैंसर के लिवर, ब्रेस्ट और फेफड़ों में होने की संभावना ज्यादा रहती है।