Doctor Verified

प्रोस्टेट कैंसर में दर्द कहां होता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Where do you feel prostate cancer pain: प्रोस्टेट कैंसर का दर्द शरीर के किन हिस्सों में होता है, इसकी जानकारी होना जरूरी है, ताकि इसका पता समय के साथ चल सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोस्टेट कैंसर में दर्द कहां होता है? बता रहे हैं डॉक्टर


Where do you feel prostate cancer pain: कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो शरीर के किसी भी अंग में कोशिकाओं के असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने के कारण होती है। पिछले कुछ सालों में भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में कैंसर के मरीजों (Cancer Cases in India) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक तरफ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों का आंकड़ा ऊपर की ओर जा रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer in men) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि की है। प्रोस्टेट कैंसर मुख्य रूप से वृद्ध पुरुषों में पाया जाता है। इसके शुरुआती लक्षण बहुत ही हल्के होते हैं। हालांकि प्रोस्टेट कैंसर के कारण प्रभावित हिस्से और शरीर के अन्य अंगों में दर्द हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रोस्टेट कैंसर में होने वाले दर्द की पहचान अगर समय के साथ कर ली जाए, तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

प्रोस्टेट कैंसर का दर्द कहां होता है?

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अंकित जैन (Dr Ankit Jain, Senior Consultant, Medical Oncology, Indraprastha Apollo Hospitals) का कहना है कि प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती स्टेज में कोई विशेष प्रकार का दर्द नहीं होता है। लेकिन जैसे-जैसे कैंसर की कोशिकाएं बढ़ती हैं, वैसे-वैसे ये शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करती है। जिसकी वजह से दर्द महसूस हो सकता है।

1. पेल्विक एरिया (कूल्हों के नीचे का भाग)- Pain in pelvic area Due to prostate cancer

डॉक्टर का कहना है कि प्रोटेस्ट कैंसर के कारण कूल्हों के नीचे वाले हिस्से में दर्द होना सबसे आम बात है। पेल्विक एरिया में होने वाला दर्द, हल्का दबाव और कई बार जलन जैसा महसूस होता है।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

2. हड्डियों में दर्द - Bone Pain Due to prostate cancer

प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाएं जब फैलती हैं, तो ये रीढ़ की हड्डी,कूल्हों, पसलियों या जांघों तक फैल जाती है। इस स्थिति में हड्डियों में दर्द होना आम बात है। गंभीर मामलों में कैंसर रीढ़ की हड्डी या आसपास की नसों पर दबाव डालने लगता है, तो कमर के नीचे वाले हिस्से में दर्द होता है। ये दर्द समय के साथ तेजी से बढ़ता है।

3. पेशाब त्याग के दौरान दर्द- Pain during urination

प्रोस्टेट कैंसर में पेशाब त्याग के दौरान भी पुरुषों को दर्द का एहसास हो सकता है। शुरुआत में यह दर्द हल्का और यूटीआई जैसा महसूस होता है। लेकिन जैसे-जैसे प्रोस्टेट कैंसर के सेल्स बढ़ते हैं, पेशाब त्याग के दौरान होने वाला दर्द तेज हो जाता है।

डॉ. अंकित जैन का कहना है कि अगर किसी पुरुष को शरीर के इन हिस्सों में दर्द हो रहा है और ये लंबे समय तक बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं, ये प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

प्रोस्टेट कैंसर के मुख्य लक्षण- Symptoms of prostate cancer

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे नजर आते हैं। इन लक्षणों को सामान्य बढ़ती उम्र या प्रोस्टेट वृद्धि (BPH - Benign Prostatic Hyperplasia) से भी कनेक्ट किया जाता है।

1. बार-बार पेशाब लगना

2. पेशाब शुरू करने में कठिनाई

3. पेशाब करते समय दर्द या जलन

4. वीर्य में खून आना

5. हड्डियों में कमजोरी और दर्द महसूस होना

6. अचानक से वजन का कम होना

7. भूख का कम लगना

इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

प्रोस्टेट कैंसर एक गंभीर लेकिन धीरे बढ़ने वाली बीमारी है। अगर इसमें होने वाले दर्द को शुरुआती तौर पर पहचान लिया जाए, तो गंभीर कैंसर से बचा जा सकता है। अगर आपको ऊपर बताए गए हिस्सों में दर्द हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

FAQ

  • स्टेज 1 प्रोस्टेट कैंसर के क्या लक्षण हैं?

    स्टेज 1 प्रोस्टेट कैंसर की पहचान करना बहुत मुश्किल काम होता है। स्टेज 1 में प्रोस्टेट कैंसर बहुत ही प्रारंभिक स्थिति में होता है और इसके स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते हैं। इस चरण में कैंसर केवल प्रोस्टेट ग्रंथि तक ही सीमित रहता है। यही कारण है कि स्टेज 1 प्रोस्सेट कैंसर की पहचान मुश्किल होती है।
  • प्रोस्टेट कैंसर का इलाज क्या है?

    प्रोस्टेट कैंसर का इलाज कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता है। शुरुआती स्टेज में कैंसर सेल्स को सर्जरी के जरिए हटाया जाता है। इसके बाद प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए ब्रेकीथेरेपी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की वजह क्या है?

    पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर की वजह कई हो सकती हैं। इसमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का असंतुलन, मोटापा, डायबिटीज और खाने में ज्यादा फैट वाला ज्यादा रेड मीट और डेयरी प्रोडक्ट की वजह से भी प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है।

 

 

 

Read Next

कीमोथेरेपी के बाद तेजी से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, डॉक्टर बता रहे हैं इसे मैनेज करने का तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version