Doctor Verified

कीमोथेरेपी के बाद तेजी से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, डॉक्टर बता रहे हैं इसे मैनेज करने का तरीका

Hypertension after Chemotherapy tips to Manage Condition: कीमोथेरेपी के बाद अक्सर कैंसर के मरीजों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कीमोथेरेपी के बाद तेजी से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, डॉक्टर बता रहे हैं इसे मैनेज करने का तरीका

Hypertension after Chemotherapy tips to Manage Condition: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर को अंदरूनी तौर पर खोखला कर देती है। कैंसर जैसी बीमारी का इलाज न सिर्फ मुश्किल होता है, बल्कि लंबे समय तक चलता है। कैंसर के इलाज में मुख्य रूप से कैंसर के सेल्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। कीमोथेरेपी सिर्फ कैंसर के सेल्स को खराब नहीं करती है, बल्कि हेल्दी सेल्स को भी कई बार डैमेज कर देती है।

इसकी वजह से कीमोथेरेपी के कई सारे साइड इफेक्ट नजर आते हैं। इन साइड इफेक्ट्स में से एक है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या। कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर को सही तरीके से मैनेज न किया जाए, तो ये कई अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है?- Why does high blood pressure increase after chemotherapy

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अंकित जैन (Dr Ankit Jain, Senior Consultant, Medical Oncology, Indraprastha Apollo Hospitals) के अनुसार, जब कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। तब हाई पावर और डोज की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। ये दवाएं ब्लड सेल्स को संकुचित करती हैं और नए ब्लड सेल्स के निर्माण में बाधा डालती हैं। इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। इसके अलावा कीमोथेरेपी के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या क्यों होती हैं, उसके कारण नीचे बताए गए हैं।

blood-cancer-inside

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

1. हार्मोन असंतुलन- Hormonal issue due to Chemotherapy

कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट एंडोक्राइन सिस्टम (हार्मोन प्रणाली) को प्रभावित करते हैं। हार्मोन असंतुलन सीधे तौर पर ब्लड सेल्स पर इफेक्ट डालते हैं और इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। डॉ. अंकित जैन का कहना है कि कीमोथेरेपी के बाद होने वाले हार्मोन असंतुलन के कारण हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ, बाल झड़ने और त्वचा संबंधी समस्याएं भी होती हैं।

2. किडनी काम नहीं करती

कीमोथेरेपी के दौरान कई बार ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो किडनी की कार्यशैली को प्रभावित करती है। इस स्थिति में किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है। ऐसी स्थिति में शरीर में पानी और सोडियम की मात्रा का संतुलन बिगड़ जाता है। सोडियम असंतुलन के कारण भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होना आम बात है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

3. मानसिक तनाव

कैंसर के मरीज अक्सर इस बात को लेकर तनाव में रहते हैं कि वो कितने लंबे समय तक जीवित रहेंगे। ऐसे में कीमोथीरेपी के दौरान त्वचा, बाल और शरीर में होने वाले बदलाव उनकी चिंता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। लंबे समय तक मानसिक तनाव के कारण हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होती है।

कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण- Symptoms of high blood pressure after chemotherapy

डॉ. अंकित जैन की मानें तो कीमोथेरेपी के बाद होने वाली हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के बिना किसी लक्षण के होती है। वहीं, कुछ में नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैं।

शारीरिक तौर पर अत्यधिक थकान महसूस होना

सिरदर्द

चक्कर आना

आंखों से धुंधला दिखाई देना

अक्सर नाक से खून निकलना

सीने में अक्सर हल्का दर्द महसूस होना

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर मैनेज करने के तरीके- Ways to Manage High Blood Pressure After Chemotherapy

- कीमोथेरेपी के बाद नियमित तौर पर हाई ब्लड प्रेशर की जांच करें। अगर ब्लड प्रेशर लंबे समय तक बढ़ा रहता है, तो डॉक्टर के साथ बातचीत करके दवाओं के सेवन पर विचार करें।

- ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए खाने में नमक की मात्रा को सीमित करें। ज्यादा नमक खाने के कारण भी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

- कीमोथेरेपी के बाद होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा लें।

- खानें में पोटेशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे टमाटर और केला खाएं। पोटेशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में मददगार होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी एक अहम हिस्सा है। लेकिन कीमोथेरेपी अपने साथ कई सारे साइड इफेक्ट भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक है हाई ब्लड प्रेशर। अगर कैंसर के किसी मरीज को कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

FAQ

  • हाई ब्लड का जोखिम किन कैंसर मरीजों में अधिक होता है?

    कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ती उम्र के लोगों में ज्यादा देखी जाती है। जिन लोगों में 60 साल की उम्र के बाद कैंसर डिटकट होता है, तो उन्हें कीमोथेरेपी के बाद हाई ब्लड प्रेशर होता है।
  • कीमो साइड इफेक्ट कब तक रहेगा?

    कीमोथेरेपी के दौरान शरीर में कई प्रकार की दवाएं दी जाती हैं। कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट कुछ ही दिनों में चले जाते हैं, जबकि कुछ के साइड इफेक्ट हफ्तों या महीनों तक रह सकते हैं। 
  • कीमो इंजेक्शन की कीमत क्या है?

    किसी भी मरीज को दिए जाने वाले कीमोथेरेपी की कीमत अलग होती है। कीमो इंजेक्शन की कीमत दवा का प्रकार, मात्रा और इलाज के आधार पर होती है।

 

 

 

Read Next

क्या ब्लड कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है? डॉक्टर से जानें जवाब

Disclaimer