Doctor Verified

क्या ब्लड कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है? डॉक्टर से जानें जवाब

Is blood Cancer Curable : ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ये पूरी तरह से ठीक हो सकता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्लड कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है? डॉक्टर से जानें जवाब

Is blood Cancer Curable : एक दशक में भारत में ब्लड कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। नेशनल इंस्टीय्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल ब्लड कैंसर के 1 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। रिपोर्ट ये भी बताती है कि भारत में रक्त कैंसर से होने वाली मृत्यु दर भी बहुत अधिक है। देश में हर साल 60000 से ज्यादा लोग ब्लड कैंसर (What is Blood Cancer) के कारण अपनी जान गंवाते हैं।

जब कोई व्यक्ति ब्लड कैंसर से प्रभावित होता है, तो उसके और परिवार वालों के दिमाग में पहला सवाल ही यही आता है कि क्या ये पूरी तरह से ठीक (Is blood Cancer Curable) हो सकता है? इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग (Dr. Raman Narang, Medical & Radiation Oncologist) से बात की।

 

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

ब्लड कैंसर क्या है?- What is Blood Cancer

डॉ. रमन नारंग का कहना है कि ब्लड कैंसर को मेडिकल भाषा में लीयूकेमिया (Leukemia), लिम्फोमा (Lymphoma) या मायलोमा (Myeloma) कहा जाता है। ब्लड कैंसर ब्लड सेल्स की आसामान्य वृद्धि के कारण होता है। बार-बार किसी प्रकार का इंफेक्शन, लगातार शारीरिक थकान, अचानक या बार-बार खून बहना और त्वचा पर नीले या बैंगनी निशान बनाना ब्लड कैंसर के प्रमुख लक्षण (Systomps of Blood Cancer) हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

blood-cancer-inside

क्या ब्लड कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है- Is blood Cancer Curable

डॉ. रमन नारंग के अनुसार, यह सवाल बहुत से मरीज और उनके परिवारवालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसका जवाब सीधे तौर पर हां या ना में देना काफी मुश्किल है। ब्लड कैंसर के पूरी तरह से ठीक होने की संभावना मरीज की स्थिति, ब्लड कैंसर के स्टेज पर निर्भर करती है। आइए जानते हैं किन स्थितियों में ब्लड कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

1. एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया- Acute Lymphoblastic Leukemia

कैंसर स्पेशलिस्ट की मानें, तो ब्लड कैंसर का एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया मुख्य रूप से बच्चों में पाया जाता है। इस परिस्थिति में मरीज के ठीक होने की संभावना 80 से 90 प्रतिशत तक होती है। अगर किसी बच्चे को एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया होता है, तो पेरेंट्स को तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। कैंसर के मामलों में जितनी जल्दी इलाज और दवाएं शुरू होगीं मरीज के ठीक होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

2. एक्यूट मायलोजनस ल्यूकेमिया- Acute myelogenous leukemia

ब्लड कैंसर ये स्थिति व्यस्कों में ज्यादा देखी जाती है। एक्यूट मायलोजनस ल्यूकेमिया का इलाज काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन आजकल हेमेटोलॉजिकल ट्रांसप्लांट के जरिए एक्यूट मायलोजनस ल्यूकेमिया का इलाज संभव होता है।

3. क्रॉनिक लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया- Chronic Lymphoblastic Leukemia

ये धीमी प्रगति वाला कैंसर है, जिसे अक्सर नियंत्रित किया जा सकता है। मरीज के क्रॉनिक लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया से ठीक होने की संभावना 90 प्रतिशत तक होत है। इसमें टारगेट कीमोथेरेपी के जरिए मरीज का इलाज किया जाता है। साथ ही, इसमें कई प्रकार की दवाएं भी मरीज को दी जाती हैं, ताकि ब्लड कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोका जा सके।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

ब्लड कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है- How is blood cancer treated

डॉ. रमन नारंग का कहना है कि ब्लड कैंसर का इलाज मरीज की स्थिति पर निर्भर करती है। अगर किसी व्यक्ति में ब्लड कैंसर के लक्षण हल्के और सामान्य हैं, तो इसका इलाज कीमोथेरेपी के जरिए किया जाता है। गंभीर मामलों में ब्लड कैंसर के सेल्स को खत्म करने के लिए हेमेटोलॉजिकल स्टेम सेल ट्रांसप्लांट का विकल्प अपनाया जाता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित फॉलो-अप, सही इलाज और जीवनशैली में बदलाव से ब्लड कैंसर के मरीज लंबे और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर ब्लड कैंसर का इलाज आज पहले से कहीं ज्यादा संभव और प्रभावी हो गया है। कई प्रकार के ब्लड कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं, खासकर यदि समय रहते इलाज शुरू हो। कुछ मामलों में यह बीमारी क्रोनिक अवस्था में नियंत्रण में रखी जाती है ताकि मरीज स्वस्थ जीवन जी सके।

FAQ

  • ब्लड कैंसर का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

    अगर किसी व्यक्ति को ब्लड कैंसर होता है। तो इसका इलाज मरीज की परिस्थिति और ब्लड कैंसर के स्टेज पर निर्भपर करता है। ब्लड कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट शामिल है। इलाज की ये प्रक्रियाएं मरीज की स्थिति को देखते हुए अपनाई जाती है।
  • ब्लड कैंसर क्यों होता है?

    डॉ. रमन नारंग का कहना है कि ब्लड कैंसर (Blood Cancer) रक्त में बनने वाली असामान्य या कैंसरस सेल्स का समूह है, जो शरीर के सामान्य रक्त निर्माण और कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। इसे ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, या मायलोमा जैसे नामों से जाना जाता है।
  • ब्लड कैंसर का मरीज कितने दिन तक जीवित रह सकता है?

    ब्लड कैंसर (रक्त कैंसर) में मरीज कितने दिन या साल तक जीवित रह सकता है। यह पूरी तरह कैंसर के प्रकार, स्टेज (अवस्था), इलाज की गुणवत्ता, और मरीज की उम्र व स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है। कोई निश्चित समय नहीं बताया जा सकता, लेकिन आधुनिक इलाज से आज लाखों मरीज लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

 

 

 

Read Next

कैंसर से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-कैंसर सप्लीमेंट

Disclaimer