
Skin Cancer Symptoms And Treatment : भारत समेत पूरी दुनिया में कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर के कई प्रकार हैं। इनमें स्किन कैंसर बहुत ही आम है। आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में स्किन कैंसर कम देखने को मिलते हैं, लेकिन लाइफस्टाइल में हो रहे बदलावों के कारण स्किन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जर्नल ऑफ कैंसर रिसर्च एंड थेरेप्यूटिक्स में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, भारत के उत्तर पूर्वी इलाके में सबसे ज़्यादा स्किन कैंसर के मामले देखे जाते हैं। जिनमें पुरुषों का आंकड़ा 5.14 है, तो महिलाओं का 3.98। स्किन कैंसर क्या है इसके बारे में जानने के लिए हमने नई दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ. पंकज कुमार पांडे से बातचीत की।
स्किन कैंसर क्या है? - What is Skin Cancer in Hindi
डॉ. पंकज कुमार पांडे का कहना है कि स्किन कैंसर में त्वचा के टीशू के अंदर कैंसर की कोशिकाएं बनती हैं। आसान भाषा में कहें तो स्किन के सेल्स जब असामान्य रूप से बढ़ने लगे तो ये स्किन कैंसर कहलाता है। स्किन कैंसर सामान्यतः स्किन के उन त्वचा के उन हिस्सों में होता है जो सूरज के किरणों के सम्पर्क मे आते हैं। डॉक्टर का कहना है कि चेहरा, हाथ, गर्दन और पैरों में स्किन कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। कई बार स्किन कैंसर शरीर के उन हिस्सों में भी देखा जाता है जहां सूरज की किरणें बिल्कुल नहीं पहुंचती हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या दोनों किडनी खराब होने के बाद भी जिंदा रह सकता है इंसान?
स्किन कैंसर के लक्षण - Symptoms of Skin Cancer in Hindi
- शरीर के तिल का रंग और आकार का बदलना।
- पुराने तिल में से अचानक खून बहना।
- आंखों के आसपास जलन महसूस होना।
- तिल जैसे निशान पर पपड़ी का उतरना।
- किसी पुराने तिल या त्वचा लहसुन का आकार अचानक से बढ़ जाना।
किसमें ज्यादा होता है स्किन कैंसर का खतरा?
डॉ. पंकज कुमार पांडे का कहना है कि स्किन कैंसर का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है जो जिनका गोरा होता है। सांवले रंग के लोगों में स्किन कैंसर का खतरा काफी कम होता है। दरअसल, गोरी त्वचा में मेलेनिन नामक पिगमेंट पाया जाता है। मेलेनिन पिगमेंट कम होने के कारण गोरी त्वचा के लोगों को स्किन कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।
कितने प्रकार का होता है स्किन कैंसर - Types of Skin Cancer in Hindi
स्किन कैंसर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं
1. बेसल सेल कार्सिनोमा
2. स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा।
3. मर्केल सेल कार्सिनोमा, वसामय कार्सिनोमा है।
इसे भी पढ़ेंः UTI इंफेक्शन क्या है? जानें महिलाओं में इसके लक्षण और बचाव के उपाय
क्या स्किन कैंसर का इलाज है? - Treatment of Skin Cancer
डॉ. पंकज का कहना है कि स्किन कैंसर के लक्षणों का सही समय पर पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है। स्किन कैंसर का इलाज घाव के आकार, गहराई, शरीर पर कौन सी जगह पर है, प्रकार पर निर्भर करता है। स्किन कैंसर का इलाज करने के लिए निम्नलिखित सर्जरी का सहारा लिया जाता हैः
- एक्सिसनल सर्जरी
- मोहस सर्जरी
- इलाज और इलेक्ट्रो मेडिटेशन या क्रायोथेरेपी।
- विकिरण चिकित्सा
- कीमोथेरेपी।
- फोटोडायनेमिक थेरेपी।
- जैविक चिकित्सा।
Pic Credit: Freepik.com