Doctor Verified

बेबी प्लान करने से पहले हर महिला को पता होनी चाहिए सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी ये 5 बातें

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले 35 से 44 वर्ष की महिलाओं में दर्ज किए जाते हैं। इसलिए जो महिलाएं 30 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करती हैं, उन्हें सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी होना जरूरी है। न
  • SHARE
  • FOLLOW
बेबी प्लान करने से पहले हर महिला को पता होनी चाहिए सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी ये 5 बातें


मां बनना हर लड़की का एक सपना होता है। लेकिन इन दिनों लाइफस्टाइल, खानपान, प्रदूषण और कई कारणों से महिलाओं की फर्टिलिटी प्रभावित हो रही है। लो फर्टिलिटी के कारण महिलाओं को प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी आती है। इतना ही नहीं आज के आधुनिक युग में प्रेग्नेंसी कंसीव करने से पहले महिलाओं को कई बातों की जानकारी होना जरूरी है, ताकि गर्भ के शिशु का विकास सही तरीके से हो सके और उनमें बीमारियों के खतरे को कम किया जा सके। विशेषकर पिछले कुछ सालों में महिलाओं में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तब प्रेग्नेंसी प्लानिंग की बात करना ज्यादा जरूरी है।

भारतीय महिलाओं को होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर दूसरे स्थान पर है। प्रेग्नेंसी से पहले सर्वाइकल की जानकारी महिलाओं के लिए इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उम्र के साथ महिलाओं में इस प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ता है। प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

cancer-pregnancy-inside

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले 35 से 44 वर्ष की महिलाओं में दर्ज किए जाते हैं। इसलिए जो महिलाएं 30 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करती हैं, उन्हें सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी होना जरूरी है। नई दिल्ली स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है। गर्भाशय का निचला भाग जो योनि से जुड़ा होता है। यह कैंसर मुख्य रूप से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होता है।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

1. क्या आप HPV संक्रमण से सुरक्षित हैं?

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण HPV के कारण होता है। यह वायरस मुख्य रूप से यौन संबंध के जरिए महिलाओं को होता है। प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले यह जानना जरूरी है कि क्या आप पूरी तरह से HPV संक्रमण से सुरक्षित हैं। इसका पता लगाने के लिए कुछ मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं। अगर मेडिकल टेस्ट के दौरान HPV की जानकारी आपको मिलती है, तो प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले डॉक्टर से जरूर बात करें।

cervical-cancer-treatment-in-pregnancy

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

2. स्क्रीनिंग टेस्ट है जरूरी

सर्वाइकल कैंसर का पता समय पर लगाने के लिए पैप स्मीयर और HPV टेस्ट जैसे स्क्रीनिंग टेस्ट करवाना जरूरी है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि हर महिला को सर्वाइकल कैंसर का समय पर पता लगाने के लिए नियमित तौर पर स्क्रीनिंग टेस्ट जरूर करवाएं। कैंसर या असामान्य कोशिकाओं का पता लगाने में मदद करते हैं, जिससे समय पर इलाज करवाने में मदद मिलती है। विशेषकर तब जब आप आने वाले 1 या 2 सालों में प्रेग्नेंसी कंसीव करने की प्लानिंग कर रहे हों।

3. सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की पहचान करें

प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले हर महिला को सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। सर्वाइकल कैंसर के असामान्य लक्षणों में योनि से खून आना, संबंध बनाने के दौरान दर्द महसूस होना है। यदि आपको यह लक्षण खुद में नजर आते हैं, तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

4. HPV वैक्सीनेशन

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीन  सबसे प्रभावी तरीका है। अगर आप प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं, तो अपनी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से इस वैक्सीन के बारे में बात जरूर करें। साथ ही, पूछे कि HPV वैक्सीनेशन के कितने समय के बाद प्रेग्नेंसी की प्लानिंग की जा सकती है।

5. सुरक्षित यौन संबंध

एचपीवी यौन संपर्क के जरिए फैलता है। इसलिए पार्टनर से सुरक्षित यौन संबंध के बारे में बात करना जरूरी है। अगर आप सुरक्षित प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं, तो पार्टनर के साथ सुरक्षित यौन संबंधों पर जरूर बात करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में इस एक बात से परेशान हुईं ऋचा चड्ढा, कहा- 'कभी-कभी बहुत बुरा लगता है'

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करना एक महत्वपूर्ण फैसला है। इसलिए सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक रहना और सही कदम उठाना न केवल आपकी बल्कि आपके होने वाले बच्चे की सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात करें।

Read Next

क्या पिंपल्स स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS