Delhi aiims launch hpv kit for cervical cancer screening: देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का पता लगाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एम्स ने सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती जांच के लिए एक नई एचपीवी (HPV) टेस्टिंग किट लॉन्च की है। यह किट बाजार में मिलने वाले अन्य एचपीवी टेस्टिंग किट (hpv kit for cervical cancer screening) से ज्यादा सस्ती और प्रभावी है।
23 अप्रैल को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (भारत) की उपाध्यक्ष व एम्स के गायनेकोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. नीरजा भाटला ने इस किट की लॉन्चिंग पर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि सर्वाइकल कैंसर से विश्व भर में ग्रसित पांच महिलाओं में एक भारतीय है। वैश्विक स्तर पर सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में भारत नंबर वन पर आता है।
इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें
डॉ. नीरजा भाटला ने आगे बताया कि सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए विजुअल इंस्पेक्शन विद एसिटिक एसिड (वीआइए), पैप स्मीयर टेस्ट और एचपीए डीएनए टेस्टिंग जैसी कई टेकनोलॉजी वर्तमान में मौजूद हैं। लेकिन यह सभी चीजें काफी महंगी, इसलिए आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। एम्स द्वारा विकसित की गई एचपीवी टेस्टिंग किट काफी सस्ती है।
HPV टेस्टिंग किट की खास बातें- Important thing About hpv kit for cervical cancer screening
- यह किट बाजार में उपलब्ध अन्य टेस्ट की तुलना में काफी सस्ती होगी। इसका फायदा ग्रामीण भारत और निम्न आय वर्ग की महिलाएं भी उठा सकती हैं।
- एम्स द्वारा तैयार की गई एचपीवी टेस्टिंग कीट संवेदनशीलता (sensitivity) और सटीकता अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर है।
- बाजार में मौजूद अन्य टेस्ट के मुकाबले इसका इस्तेमाल करना आसान है। भारत के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी एचपीवी टेस्टिंग किट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है
सर्वाइकल कैंसर क्या है- What is Cervical Cancer
एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) महिलाओं को होने वाला एक आम संक्रमण बै। यह मुख्य रूप से यौन संपर्क के जरिए फैलता है। कुछ विशेष प्रकार के एचपीवी वायरस अगर लंबे समय तक महिलाओं के शरीर में रहें, तो यह सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) का कारण बन सकते हैं। सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों का पता लगाने के बाद इसका इलाज सही समय पर न किया जाए, तो यह घातक हो सकता है। गंभीर मामलों में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिला की मौत भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं- Symptoms of Cervical Cancer in Hindi
मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने पर नीचे बताए गए 5 मुख्य लक्षण नजर आ सकते हैं।
- यौन संबंध के बाद, मासिक धर्म के बीच या मेनोपॉज के बाद योनि से ब्लीडिंग होना।
- पीरियड्स में ब्लीडिंग जो सामान्य से अधिक भारी और लंबे समय तक रहता है।
- पानी जैसा, खूनी योनि स्राव जो भारी हो सकता है। इसमें तेज दुर्गंध आती है।
- पेशाब करते समय तेज जलन या दर्द और संक्रमण जैसा लग सकता है।
- यदि ट्यूमर का आकार बढ़ जाए, तो यह मलाशय पर दबाव डालकर ब्लीडिंग का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण खुद में नजर आते हैं, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और इलाज शुरू करवाएं।