Does the HPV Vaccine Prevent Cervical Cancer: भारतीय महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समस्या आम होती जा रही है। सर्वाइकल कैंसर तब होता है, जब गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में असामान्य सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं। इसे आम भाषा में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है। यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण फैलता है। बता दें कि एचपीवी एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड वायरस (Sexually Transmitted Virus) है, जो लंबे समय तक शरीर में रहने की वजह से कैंसर का कारण बन सकता है। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर एचपीवी इंफेक्शन कैंसर नहीं होता है। कई मामले ऐसे भी होते हैं, जिनमें यह इंफेक्शन अपने आप ठीक हो जाता है। कई लोग सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन लेने की सलाह देते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में एचपीवी वैक्सीन लगाने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा कम हो जाता है? यही वजह है कि आज के इस आर्टिकल में हमने सर्वाइकल कैंसर और इसकी रोकथाम को लेकर गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से बात की है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
सर्वाइकल कैंसर को रोक सकती है एचपीवी वैक्सीन?- Does the HPV Vaccine Prevent Cervical Cancer in Hindi
जी हां, एचपीवी वैक्सीन इस वायरस के सबसे खतरनाक प्रकारों 16 और 18 से बचाव करती है, जो सर्वाइकल कैंसर के लगभग 70 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि टीकाकरण सबसे ज्यादा प्रभावी तब होता है, जब इसे संक्रमित होने से पहले लगवाया जाता है। एचपीवी वैक्सीन को लगवाने की सबसे सही उम्र किशोरावस्था (Teenage) को माना जाता है। हालांकि, 45 वर्ष की आयु तक के वयस्कों को भी यह वैक्सीन लगाई जा सकती है। बता दें कि 9 से 26 साल की लड़कियों को यह वैक्सीन लगानी चाहिए।
HPV वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं?- Is HPV Vaccine Safe or Not
कई अध्ययनों से पता चलता है कि अगर एचपीवी वैक्सीन को 9 से 26 साल की उम्र में लगवाया जाता है, तो यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के खतरे को 90% तक कम कर सकती है। बता दें कि एचपीवी वैक्सीन को अच्छी तरह टेस्ट किया गया है और यह वैक्सीन सुरक्षित पाई गई है। हालांकि, जिस जगह इंजेक्शन को लगाया जाता है, वहां थोड़ा दर्द महसूस हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्वाइकल कैंसर के अलावा, वैक्सीन एचपीवी वायरस के कारण फैलने वाले अन्य कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें गुदा (Anus), गले और जननांग क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले कैंसर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या सर्वाइकल कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी संभव है? ऐसे अक्सर पूछे जाने वाले 10 सवालों के जवाब दे रहे हैं डॉक्टर
HPV वैक्सीन किसे लगवानी चाहिए?- Who should get the HPV Vaccine
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन में मुताबिक, 9 से14 साल की लड़कियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आदर्श आयु समूह माना गया है। यह लड़कियों की बॉडी में ज्यादा अच्छी तरह से काम कर पाता है। वहीं, बात अगर 15 से 26 साल की लड़कियों की होती है, तो यह वैक्सीन इस आयु समूह में भी अच्छे से काम करती है। अगर आप 45 वर्ष की आयु तक वैक्सीन लगवा रही हैं, तो वैक्सीन किस काम करेगी यह पूरी तरह से शरीर पर निर्भर करता है। सभी का शरीर अलग होता है, ऐसे में वैक्सीन लगवाने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- पुरुषों को भी लगवानी चाहिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, डॉक्टर से जानें किन बीमारियों से होता है बचाव
लोगों में जागरूकता की कमी के कारण एचपीवी वैक्सीन का इस्तेमाल कम होता है। ऐसे में लोगों के बीच एचपीवी वैक्सीन की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही, आज भी ज्यादातर महिलाएं सर्वाइकल कैंसर के बारे में नहीं जानती हैं, ऐसे में लोगों के बीच बीमारी और उसके ट्रीटमेंट को लेकर जागरूकता होना जरूरी है।