Doctor Verified

पुरुषों को भी लगवानी चाहिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, डॉक्टर से जानें किन बीमारियों से होता है बचाव

   
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों को भी लगवानी चाहिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, डॉक्टर से जानें किन बीमारियों से होता है बचाव


महिलाओं को अन्य कैंसर की तरह की सर्वाइकल कैंसर का जोखिम भी बना रहता है। कुछ मामलों में इसके होने की वजह एचपीवी वायरस (Human Papillomavirus) माना जाता है। इन वायरस के प्रभावों से बचने के लिए डॉक्टर एचपीवी वैक्सीन दी जा सकती है। यह वैक्सीन एनल कैंसर, गर्दन का कैंसर और थ्रोट कैंसर होने की संभावना को कम करती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लिए लगाई जानें वाली एचपीवी वैक्सीन पुरुषों के लिए समान रूप से उपयोगी होती है और वह कैंसर और अन्य संक्रमण से बचाव करने में मदद करती है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट विभा बंसल से जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन पुरुषों के लिए किस तरह से फायदेमंद होती है?

पुरुषों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लेने की आवश्यकता क्यों है? - Reasons why men should take cervical cancer In Hindi

सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पैपिलोमावायरस (Human Papillomavirus, HPV) होता है। यह वायरस यौन संचारित रोगों का भी कारण माना जाता है। वैसे तो सर्वाइकल कैंसर केवल महिलाओं में होता है, लेकिन HPV संक्रमण का प्रभाव पुरुषों पर भी पड़ता है। HPV पुरुषों में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे एनल कैंसर, गले का कैंसर, प्राईवेट पार्ट में मस्से (Genital Warts), और ओरल कैंसर का कारण बन सकता है। आगे जानते हैं कि पुरुषों के लिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन कैसे प्रभावी होती है।

HPV इंफेक्शन को रोकने में मददगार - Prevent For HPV Infection

HPV वायरस शारीरिक संबंधों के द्वारा फैलता है। पुरुष जब एचपीवी वैक्सीन लगाते हैं, तो इससे व्यक्ति को एचपीवी इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है। इससे शारीरिक संंबंध बनाते समय में महिलाओं के लिए भी अन्य संक्रमणों से बचाव करने में मदद करता है।

cervical-cancer-vaccine-for-man-in

कैंसर का जोखिम कम होना - Reduce Risk Of Cancer

HPV वायरस पुरुषों में भी कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है। इसमें पुरुषों को होने वाले गुदा कैंसर (Anal Cancer), गले का कैंसर (Oropharyngeal Cancer), और प्राइवेट पार्ट का कैंसर (Penile Cancer) से बचाव करता है। एचपीवी वैक्सीन से पुरुषों को इस तरह के कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।

प्राईवेट पार्ट में मस्सों से बचाव होना - Prevent for Genital Warts

एचपीवी वैक्सीन लगाने से पुरुषों को शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्सों से बचाव होता है। इस तरह के मस्से बनने से पुरुष की लाइफस्टाइल प्रभावित हो सकती है। साथ ही, सेक्सुअल हेल्थ के लिए भी उपयोगी मानी जाती है।

हर्ड इम्युनिटी विकसित करना - Develop Herb Immunity

जब पुरुष HPV टीका लगवाते हैं, तो समाज में हर्ड इम्युनिटी विकसित होती है। इसका मतलब है कि वायरस का फैलना इतना कम हो जाता है कि जो लोग टीका नहीं लगवा पाए हैं, वे भी अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षित हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: HPV वैक्सीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें इनकी सच्चाई

यह वैक्सीन महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है। इससे पुरुषों की कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी फायदे मिलते हैं। साथ ही, उनको कैंसर का जोखिम कम होता है। HPV टीके के साइड इफेक्ट्स मामूली होते हैं, जैसे कि हाथ में दर्द, हल्का बुखार या थकान, आदि। आप टीका लगान से पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Read Next

पुरुषों में प्रोस्टेट का बढ़ने (Benign Prostatic Hyperplasia ) की समस्या क्या है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer