HPV वैक्सीन कब लगवानी चाहिए? डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी 4 जरूरी बातें

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी होता है। आइये डॉक्टर से जानते हैं इसे लगवाने का सही समय क्या होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
HPV वैक्सीन कब लगवानी चाहिए? डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी 4 जरूरी बातें


HPV Vaccine: पिछले कुछ सालों में सर्वाइकल कैंसर की समस्या महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है। इस कैंसर में दुनियाभर में महिलाएं तेजी से प्रभावित हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह विश्व का चौथा सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर आमतौर पर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण फैलता है। इस कैंसर से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी होता है। कुछ लोगों का मानना है कि सेक्शुअली इनएक्टिव रहने पर एचपीवी वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। आइये गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. दिव्या वोहरा से जानते हैं यह वैक्सीन कब लगवाई जानी चाहिए। 

कब लगवानी चाहिए एचपीवी वैक्सीन? 

डॉ. दिव्या के मुताबिक एचपीवी वैक्सीन लगवाने का सही समय तब है जब आप सेक्शुअली एक्टिव नहीं होते हैं। दरअसल, इस दौरान आपको एचपीवी वायरस होने का जोखिम न के बराबर होता है। इसके लिए कोशिश करें कि 9 साल से लेकर 16 या 18 वर्ष की उम्र तक वैक्सीन लगवा लें। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आप अगर सेक्शुअली एक्टिव हैं तो आपको यह वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। अगर आप सेक्शुअली एक्टिव हैं तो ऐसे में इस वायरस के चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Divya Vora || Obstetrician & Gynaecologist (@thegirldocnextdoor)

कैसे काम करती है वैक्सीन? 

वैक्सीन महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी काफी जरूरी होती है। यह वैक्सीन केवल सर्वाइकल कैंसर को ही नहीं, बल्कि पेनिस, वेजाइनल और एनस के कैंसर से भी बचाने में मददगार मानी जाती है। यही नहीं यह वैक्सीन सिर, गले और मुंह के कैंसर से भी बचाने में लाभकारी होती है। यह वैक्सीन लोगों के इम्यून सिस्टम पर अच्छा प्रभाव डालकर एचपीवी के स्ट्रेन को फैलने से रोकती है। यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के आस-पास के हिस्सों में फैलना शुरु कर देता है। डब्लयूएचओ के मुताबिक साल 2020 में सर्वाइकल कैंसर के कारण 3,42,000 महिलाओं की जान गई थी। 

इसे भी पढ़ें - एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) किन बीमारियों से बचाती है और किसे लगवानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सभी जरूरी बातें

ध्यान रखें ये जरूरी बातें 

  • अगर आप एलर्जी से परेशान हैं तो ऐसे में एक बार चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी होता है। 
  • अगर आप सेक्शुअली एक्टिलव नहीं हैं तो ऐसे में आपको वैक्सीन लेनी जरूरी होती है। 
  • कुछ मामलों में सिर दर्द होने, शरीर में दर्द और बुखार आने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • अगर आप वैक्सीन लगवा रहे हैं ऐसे में 3 डोज लगवाना बेहद जरूरी है। 

Read Next

ये 6 संकेत नजर आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, भविष्य में बढ़ सकता है थायराइड का जोखिम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version