Can a 40 year Old Woman Get HPV Vaccine: भारतीय महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में एचपीवी वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। महिलाओं को होने वाले कैंसर के चार प्रकारों में एक सर्वाइकल कैंसर भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल दुनियाभर में हर साल लगभग 7 लाख मामले सर्वाइकल कैंसर के दर्ज किए जाते हैं। आंकड़ों को देखने के बाद इससे बचाव करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है। लेकिन एचपीवी वैक्सीन को लेकर महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। पिछले दिनों मेरी मामी जी ने मुझसे पूछा कि ये एचपीवी वैक्सीन वो ले सकती हैं क्या? मामी के सवाल के बाद मैंने उनकी उम्र पूछी, तो उन्होंने मुझको बताया कि वह 39 की हैं। मामी की उम्र और सवाल जानने के बाद मैंने बहुत सारी वेबसाइट को खोला, लेकिन कहीं भी मुझे इस बात की जानकारी नहीं मिली क्या 40 साल की उम्र में तक एचपीवी वैक्सीन ली जा सकती है या नहीं। फिर मैंने यह सवाल सीके बिड़ला की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल (Dr. Astha Dayal, Gynecologist & Obstetrician, CK Birla Hospital Gurugram) से पूछा। आइए जानते हैं क्या 40 की उम्र वाली महिलाएं भी एचपीवी वैक्सीन ले सकती हैं या नहीं।
क्या 40 की उम्र वाली महिलाएं भी ले सकती हैं HPV वैक्सीन? - Can a 40 year old woman get the HPV vaccine in Hindi
डॉ. आस्था दयाल ने कहा, "एचपीवी वैक्सीन महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव करती है। सर्वाइकल कैंसर का मतलब है सर्विक्स से शुरू होने वाला कैंसर। आसान भाषा में कहें तो सर्वाइकल कैंसर बच्चेदानी या गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। महिलाओं को कैंसर के विभिन्न प्रकारों से बचाने के लिए कम उम्र में ही एचपीवी वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है।" डॉ. आस्था दयाल का कहना है कि एचपीवी वैक्सीन को लगवाने की सबसे सही उम्र 9 से 14 साल के बीच है। यह वैक्सीन लड़कियों को सेक्सुअली एक्टिव होने से पहले लेनी चाहिए, ताकि गर्भाशय में किसी भी तरह का इंफेक्शन होने या कैंसर के जोखिम को पहले ही रोका जा सके। एक्सपर्ट के अनुसार, यूं तो एचपीवी वैक्सीन सेक्सुअली एक्टिव होने से पहले लगवाने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि सेक्सुअली एक्टिव महिलाएं यह वैक्सीन ले ही नहीं सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में गम ब्लीडिंग होना सामान्य है? डॉ. आस्था दयाल से जानें कारण और बचाव के उपाय
मेरे सवाल का जवाब देते हुए डॉ. आस्था दयाल ने बताया कि 39 साल की महिलाएं एचपीवी वैक्सीन बिना किसी संकोच के ले सकती हैं। एचपीवी वैक्सीन को हर 30 से 40 साल की महिलाओं को लेना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है उनके शरीर पर एचपीवी वैक्सीन का असर कम हो जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि एचपीवी वैक्सीन का असर बिल्कुल ही खत्म हो जाता है। 9 से 45 साल की महिलाएं एचपीवी वैक्सीन को डॉक्टरी सलाह पर लगवा सकती हैं और सर्वाइकल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से खुद को बचा सकती हैं। 
इसे भी पढ़ेंः 3 महीने में 30 किलो बढ़ गया था एक्ट्रेस मौनी रॉय का वजन, बीमारियां और दवा थीं वजह
एचपीवी वैक्सीन की कितनी डोज देनी चाहिए?
डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, वर्तमान में एचपीवी वैक्सीन की 3 डोज महिलाओं को लगाई जाती है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव करने वाली इस वैक्सीन के तीनों डोज के बीच 6 से 12 महीने का अंतर जरूरी है। हालांकि जो महिलाएं गर्भवती हैं या शिशु को स्तनपान कराती हैं, अगर वो एचपीवी वैक्सीन लेना चाहती हैं, तो इस विषय में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से बात करें।
इसे भी पढ़ेंः शुगर क्रेविंग कम करने के लिए पिएं ये डिटॉक्स वॉटर, वेट लॉस में भी मिलेगी मदद
डॉ. आस्था दयाल का कहना है कि जो महिलाएं रेगुलर बेसिस पर किसी खास तरह की दवा का सेवन करती हैं या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, उन्हें एचपीवी वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
All Image Credit: Freepik.com