HPV Vaccine In Pregnancy : भारत में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में दूसरे स्थान पर सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं। नेशनल इंस्ट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 132,000 नए मामले सर्वाइकल कैंसर के आते हैं। इतना ही नहीं हर साल 74 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान गंवाती है। भारत में सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पिछले दिनों एचपीवी वैक्सीन लॉन्च की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि 9 साल से अधिक उम्र के लोगों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। वहीं, एचपीवी वायरस से संक्रमित होने पर भी इस वैक्सीन को लेने की सिफारिश की जाती है। लेकिन जब से केंद्र सरकार द्वारा इस वैक्सीन को लगवाने की सिफारिश की गई है, मेरे मन में रोजाना एक ही ख्याल आता है कि क्या कोई गर्भवती महिला एचपीवी वैक्सीन लगवा सकती है? अगर कोई गर्भवती महिला एचपीवी वैक्सीन लगवाती है, तो इससे गर्भ में पलने वाले शिशु पर क्या असर पड़ेगा? मेरी तरह अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल घूम रहे हैं तो आइए जानते हैं इनके जवाब गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ। आस्था दयाल से।
इसे भी पढ़ेंः योग और सलाद डाइट की मदद से एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने घटाया 23 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी
क्या प्रेगनेंसी में एचपीवी वैक्सीन ले सकते हैं? - Can HPV Vaccine Be Taken During Pregnancy?
डॉ। आस्था दयाल का कहना है कि एचपीवी वैक्सीन वैक्सीन हर महिला के लिए बहुत की जरूरी है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन लगवाने की सिफारिश बिल्कुल भी नहीं की जाती है। जिन महिलाओं ने पहले से एचपीवी वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें डिलीवरी के बाद ही वैक्सीन लेनी चाहिए। डॉक्टर आस्था का कहना है कि अगर किसी महिला के गर्भधारण से पहले वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो उसे डिलीवरी के बाद ही वैक्सीन लेनी चाहिए। डिलीवरी के बाद एचपीवी वैक्सीन लगवाने से महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से आराम मिलता है। इतना नहीं है, डिलीवरी के तुरंत बाद कोई भी महिला दूसरे बच्चे की प्लानिंग तुरंत नहीं करती है, जिसकी वजह से एचपीवी वैक्सीन के तीनों डोजों के अंतराल को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में इस एक बात से परेशान हुईं ऋचा चड्ढा, कहा- 'कभी-कभी बहुत बुरा लगता है'

वैक्सीन की पहली डोज के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्या करें?
इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ। आस्था दयाल ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद अगर कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो डिलीवरी के बाद ही वैक्सीन की अगली डोज लेना सुरक्षित होता है। उन्होंने बताया कि पहला डोज लेने के कुछ दिन बाद ही अगर कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाती है तो घबराने की कोई बात नहीं है। इस स्थिति में भी सुरक्षित रूप से आप प्रेगनेंसी जारी रख सकती हैं। बच्चे या मां पर कोई खतरा नहीं रहता है लेकिन, डिलीवरी के बाद ही अगली डोज लेनी चाहिए।