Doctor Verified

क्या सर्वाइकल कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी संभव है? ऐसे अक्सर पूछे जाने वाले 10 सवालों के जवाब दे रहे हैं डॉक्टर

सर्वाइकल कैंसर से जुड़े ऐसे सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं, उनके जवाब एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्वाइकल कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी संभव है? ऐसे अक्सर पूछे जाने वाले 10 सवालों के जवाब दे रहे हैं डॉक्टर

Cervical Cancer FAQs: सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) में गर्भाशय ग्रीवा (uterus cervix) की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं और अगर समय पर पहचान न हो, तो ये कोशिकाएं शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती हैं। देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों में इस कैंसर को लेकर कई सवाल हैं, जिनके जवाब उन्हें नहीं मिलते। लोगों में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन को लेकर भी कई तरह के भ्रम हैं। सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस (Cervical Cancer Elimination Day of Action) के मौके पर आज हम सर्वाइकल कैंसर से जुड़े ऐसे 10 सवाल लेकर आए हैं, जो आमतौर पर सर्च किए जाते हैं। इन सभी सवालों के जवाब के लिए हमने नई दिल्ली के आकाश हेल्थकेयर के सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गिरी से बात की।

सर्वाइकल कैंसर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले 10 सवाल और उनके जवाब

सवाल: सर्वाइकल कैंसर का खतरा किन महिलाओं को अधिक है?

जवाब: इस बारे में डॉ. अरुण कुमार कहते हैं कि जो महिलाएं एक से ज्यादा पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाती हैं, या फिर बहुत कम उम्र में सेक्स करती हैं, उनमें कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। कई मामलों में यह देखा गया है कि जिन महिलाओं के कई बच्चे होते हैं, उन्हें भी सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। जो महिलाएं पर्सनल हाइजीन का ध्यान नहीं रखतीं और स्मोकिंग करती हैं, उन्हें भी कैंसर का खतरा रहता है। कई बार सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां (SITs) क्लैमाइडिया, एड्स (AIDS), और एचपीवी (HPV) का समय पर इलाज न कराने से भी इसका रिस्क बढ़ सकता है।

सवाल: क्या HPV वायरस सभी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर दे सकता है?

जवाब: अक्सर लोगों को लगता है कि सिर्फ एचपीवी (HPV) से सर्वाइकल कैंसर होता है, लेकिन सच्चाई यह है कि 90 से 95 फीसदी मामलों में एचपीवी खुद ही ठीक हो जाता है। कुछ मामलों में यह वायरस सालों बाद फिर से सक्रिय हो सकता है, जो बाद में सर्वाइकल कैंसर होने का रिस्क बढ़ा देता है। इसलिए सिर्फ एचपीवी ही नहीं, बल्कि इसके अन्य लक्षणों पर भी ध्यान देना जरूरी है और समय पर इलाज कराना चाहिए।

can women get pregnant after cervical cancer doctor explains

सवाल: सर्वाइकल कैंसर का कैसे पता चलता है?

जवाब: डॉ. अरुण बताते हैं कि अगर किसी महिला को पीरियड्स के बीच या सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होती है, तो यह सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, जिन महिलाओं को मेनोपॉज हो चुका है, उन्हें भी ब्लीडिंग होना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। व्हाइट डिस्चार्ज होना या पेट के निचले हिस्से में दर्द होने पर डॉक्टर चेकअप करते हैं। महिला का पैप स्मीयर (Pap Smear) किया जाता है, और अगर डॉक्टर को कोई दिक्कत दिखती है, तो रोगी की बायोप्सी की जाती है।

सवाल: सर्वाइकल कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी संभव है?

जवाब: सर्वाइकल कैंसर के इलाज के बाद आमतौर पर प्रेग्नेंसी होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर बीमारी का शुरूआती स्टेज में पता चल जाए, तो रेडिकल ट्रेकलेक्टोमी ( radical trachelectomy) सर्जरी की मदद से बच्चेदानी के मुंह और योनि के ऊपरी हिस्से को हटा दिया जाता है, लेकिन यूटरस (गर्भाशय) को नहीं हटाया जाता। यह सर्जरी के बाद महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी संभव हो सकती है।

सवाल: क्या सर्वाइकल कैंसर का इलाज घरेलू उपाय से किया जा सकता है?

जवाब: सर्वाइकल कैंसर का इलाज किसी भी प्रकार के घरेलू उपाय से नहीं किया जा सकता। इसलिए मैं सभी से यह कहना चाहूंगा कि घरेलू उपाय करने की कोशिश न करें। जैसे ही लक्षणों का पता चलता है, डॉक्टर से मिलें और उनसे आगे के इलाज की सलाह लें। कुछ मामलों में देखा गया है कि महिलाएं लक्षणों को कम करने या उनका इलाज करने के लिए घरेलू उपाय अपनाती हैं और बाद में वह गंभीर स्थिति में डॉक्टर के पास सलाह लेने पहुंचती है।

सवाल: सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है?

जवाब: आमतौर पर स्टेज 1 और स्टेज 2 के शुरूआत में ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है। सर्जरी करके ही डॉक्टर सर्वाइकल कैंसर का इलाज कर देते हैं। अगर कैंसर बढ़ जाए, तो इसका इलाज ऑपरेशन के साथ कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी की जाती है। कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी कब और कैसे करनी है, यह रोगी की स्थिति पर निर्भर करता है।

सवाल: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम कैसे करें?

जवाब: डॉ. अरुण कहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के मामलों को कम किया जा सकता है, बस सभी को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हमेशा अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहें, कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने से बचें, शारीरिक संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करें ताकि सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों (SITs) से बचा जा सके। उम्र के एक पड़ाव के बाद नियमित जांच करवाने से कैंसर का जल्दी पता चल जाता है।

सवाल: क्या सर्वाइकल कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है?

जवाब: सर्वाइकल कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है, अगर इसका पता शुरुआती स्टेज में चल जाए। इसलिए मैं सभी से कहता हूं कि शरीर में हो रहे बदलावों के प्रति सचेत रहें। अगर कोई भी बदलाव या लक्षण महसूस होता है, तो समय रहते डॉक्टर से जरूर पूछें। स्टेज 1 और स्टेज 2 पर पता चलने पर इलाज पूरी तरह संभव है। घबराने की जरूरत नहीं है, बस डॉक्टर की सलाह लें।

सवाल: क्या वैक्सीन लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर नहीं होता?

जवाब: ऐसा नहीं होता। अक्सर लोग सोचते हैं कि वैक्सीन लगवाने से सर्वाइकल कैंसर नहीं होता। लेकिन आपको बता दूं कि वैक्सीन से सिर्फ कैंसर की रोकथाम होती है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिलाओं को नियमित जांच और स्क्रीनिंग कराते रहना चाहिए।

सवाल: क्या सर्वाइकल कैंसर का इलाज होने के बाद दोबारा होने का खतरा रहता है?

जवाब: एडवांस या लोकली एडवांस स्टेज में महिलाओं को दोबारा होने का खतरा हो सकता है। इसलिए इलाज होने के बाद रोगी का नियमित चेकअप किया जाता है, ताकि पता चल सके कि रोगी को दोबारा कैंसर तो नहीं हो गया है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Lung Cancer Awareness Month 2024: लंग कैंसर के मरीजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है बढ़ता वायु प्रदूषण, डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer