Can Pimple Breakouts a Symptom of Skin Cancer : चेहरा हमारे पूरे हेल्थ के बारे में बताता है। कई बार लाइफस्टाइल, जंक और प्रोसेस्ड फूड खाने की वजह से त्वचा पर पिंपल्स या दाने हो जाते हैं। आमतौर पर पिंपल्स चिंता का कारण नहीं होते हैं, लेकिन ये पिंपल्स असामान्य हों या लंबे समय तक बने रहें, तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं। चेहरे पर सामान्य से दिखने वाले पिंपल्स, स्किन कैंसर तक के संकेत (Skin Cancer Systomps) हो सकते हैं। आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।
पिंपल्स और स्किन कैंसर के बीच क्या कनेक्शन (Connetion Between Pimples and Skin Cancer) है, इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए ओनलीमायहेल्थ की टीम ने दिल्ली के डर्मा प्यूरिटी की वाइस प्रेसिडेंट ललिता आर्य से बातचीत की।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
चेहरे पर पिंपल्स क्यों होते हैं?- Why do pimples appear on the face?
ललिता आर्य का कहना है कि लड़कियों के चेहरे पर पिंपल्स निकलने का सबसे आम कारण इनरेगुलर पीरियड्स, त्वचा पर बैक्टीरिया का प्रोडक्शन ज्यादा होना और पोर्स बंद होना है। एक्सपर्ट का कहना है कि जब त्वचा पर पिंपल्स निकलते हैं और इनका बढ़ना जारी रहता है, तो यह त्वचा कैंसर हो सकता है। पिंपल्स स्किन में बेसल सेल कार्सिनोमा का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) त्वचा कैंसर का एक आम प्रकार है जो कभी-कभी पिंपल्स जैसा दिख सकता है। बीबीसी आम पिंपल्स से ज्यादा जिद्दी होता है, जो कई सप्ताह तक भी ठीक नहीं होता है। एक्सपर्ट का कहना है, कैंसर से प्रभावित त्वचा में कुछ अलग पहचान होती हैं, खास तौर पर एक उभार जिसके ऊपर पपड़ी या गांठ होती है। स्किन कैंसर के कारण त्वचा पर नजर आने वाली उभार या गांठ काफी दर्दनाक हो सकती है।
पिंपल्स और स्किन कैंसर में अंतर- Difference between Pimples and Skin Cancer
पिंपल्स और स्किन कैंसर के लक्षणों में काफी अंतर होता है, जिसे समय रहते पहचान लिया जाए, तो स्किन कैंसर का पता लगाने में आसानी होती है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि पिंपल्स आमतौर पर तब होते हैं जब त्वचा के ऑयल पोर्स (sebaceous glands) बंद हो जाते हैं। इसके कारण त्वचा पर लाल या सफेद रंग के छोटे-छोटे दाने निकलते हैं। वहीं, स्किन कैंसर में त्वचा पर असामान्य घाव या धब्बे नजर आते हैं। इन घावों का इलाज अगर सही समय पर न किया जाए, तो यह स्थिति दर्दनाक हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है
स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण- Symptoms of skin cancer
स्किन कैंसर के लक्षण पिंपल्स से अलग होते हैं। जिन्हें कुछ शुरुआती लक्षणों से पहचाना जा सकता है।
1. तेजी से न भरने वाले घाव: त्वचा पर मौजूद कोई ऐसा घाव जो लंबे समय तक ठीक न हो।
2. असामान्य दाने : त्वचा पर पिंपल जैसा दिखने वाले दाने, जिनके आकार, रंग या बनावट में असामान्यता नजर आए।
3. खून आना या रिसाव : त्वचा के पिंपल्स जैसे घावों से लगातार खून या मवाद निकलना।
4. तेजी से बढ़ना: कोई भी त्वचा पर पिंपल या दाना जो तेजी से बढ़ रहा हो।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
डॉक्टर से कब बात करें
यदि आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स, दाने या घाव असामान्य रूप से बढ़ रहे हैं और 3 से 4 सप्ताह तक बने रहते हैं, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। अगर आपके पिंपल्स में दर्द रहता है, बढ़ता है या असामान्य तरीके से बदलता है, तो इस विषय बारे में डॉक्टर से बात करें और स्क्रीनिंग करवाएं। ताकि स्किन कैंसर का पता सही समय पर लगाया जा सके और इलाज करवाया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण
निष्कर्ष
सामान्य पिंपल्स स्किन कैंसर का संकेत नहीं होते, लेकिन यदि पिंपल जैसा कोई असामान्य घाव लंबे समय तक त्वचा पर बना रहता है, तो यह स्किन कैंसर हो सकता है। इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।