Doctor Verified

क्या त्वचा पर साबुन लगाने से एक्ने की दिक्कत हो सकती है? जानें क्या कहते हैं स्किन स्पेशलिस्ट

Can Soap Cause Breakouts In Hindi: त्वचा पर साबुन लगाने से एक्ने की दिक्कत हो सकती है, क्योंकि यह चेहरे को प्रभावित करता है। जानें, साबुन से होने वाले अन्य स्किन प्रॉब्लम के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या त्वचा पर साबुन लगाने से एक्ने की दिक्कत हो सकती है? जानें क्या कहते हैं स्किन स्पेशलिस्ट


Can Soap Cause Pimples In Hindi: हमारे यहां ज्यादातर लोग नहाने के लिए साबुन का उपयोग करते हैं। उसी साबुन से फेस वॉश भी करते हैं। जबकि, हम यह जानते हैं कि अधिकतर साबुन का पीएच लेवल त्वचा के लिए सही नहीं होता है। इससे स्किन हार्श हो जाती है। ऐसे में स्किन में ड्राईनेस बढ़ सकती है और स्किन से संबंधित अन्य समस्या हो जाती है। खासकर, अगर आप फेस वॉश करने के लिए साबुन का सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इसकी वजह से स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। साबुन के कारण स्किन ड्राइनेस होना आम समस्या है। कई बार यह भी सुनने में आता है कि त्वचा पर साबुन लगाने से एक्ने की दिक्कत होने लगती है। सवाल है, क्या यह वाकई सच है? इस बारे में हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की। (Kya Sabun Lagane Se Pimple Hota Hai)-

क्या त्वचा पर साबुन लगाने से एक्ने की दिक्कत हो सकती है?- Can Soap Cause Acne In Hindi

can soap cause acne 01 (6)

अगर त्वचा पर हार्श साबुन लगाया जाए, चेहरे पर साबुन लगाने के लिए सही तकनीक का इस्तेमाल न किया जाए, तो इसका स्किन पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। जैसा कि पहले ही जिक्र किया है कि साबुन लगाने से स्किन हार्श हो जाती है, जिससे स्किन ड्राइनेस की दिक्कत हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें, तो साबुन लगाने से स्किन पर एक्ने भी हो सकते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है, जानें विस्तार से-

नेचुरल ऑयल रिमूव होता है

जब आप नियमित रूप से और लंबे समय से हार्श का साबुन का यूज करते हैं, तो इसकी वजह से स्किन की नेचुरल ऑयल प्रोडक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह स्किन ड्राइनेस का मुख्य कारण है। इससे स्किन में इरिटेशन बढ़ने लगती है। ऐसी स्थिति में हमारी स्किन पर ऑयल प्रोड्यूस करने का ओवर दबाव होता है। इससे स्किन पोर्स बंद हो जाती हैं और दाने निकल आते हैं। कभी-कभी ये पेनफुल भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें: साबुन या बॉडी वॉश, किससे नहाना है ज्यादा बेहतर? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें जवाब

त्वचा में जलन

स्किन ड्राइनेस के कारण त्वचा में जलन होना बहुत आम समस्या है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ड्राइनेस की वजह से स्किन फटने लगती है। इससे खून भी निकल आता है। प्रभावित हिस्से में जलन बढ़ जाती है। कई बार यहां जलन के साथ-साथ सूजन और रेडनेस होने लगती है। यह स्थिति एक्ने को ट्रिगर करती है या एक्ने की कंडीशन को बढ़ा देती है।

पीचएच लेवल का प्रभावित होना

जब आप अपनी स्किन के लिए लंबे समय तक साबुन का उपयोग करते हैं, तो इससे स्किन का पीएच लेवल प्रभावित होता है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? असल में, सबुन में एसिडिक कंटेंट काफी ज्यादा होता है, जो स्किन पीएच के स्तर को नुकसान पहुंचाने लगता है। इससे स्किन की सॉफ्टनेस खत्म होती है और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया जन्म लेने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं नहाने का साबुन? ज्यादातर लोग करते हैं ये गलतियां

क्लीनिंग की कमी

साबुन स्किन की क्लीनिंग के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होते हैं। त्वचा की सफाई के लिए जरूरी है कि आप सॉफ्ट क्लिंजिंग का उपयोग करें। हाश साबुन स्किन की नेचुरल माइक्रोबियोम को नुकसान पहुंचाता है। यह स्किन को हेल्दी रखने की आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़ें: साबुन या फेस वॉश, क्या हैं चेहरे के लिए सही?

साबुन से फेस वॉश कैसे करें

  1. हमेशा अपनी स्किन के लिए जेंटल सोप का ही यूज करें।
  2. साबुन से चेहरे को जोर-जोर से न रगड़ें। इससे स्किन को नुकसान होता है।
  3. दिन में सिर्फ दो बार ही फेस वॉश करना काफी होता है
  4. अगर आप ज्यादातर समय धूप में बिताते हैं, तो स्किन केयर के प्रॉपर रूटीन को फॉलो करें।
  5. अगर आपको एक्ने की प्रॉब्लम पहले से है, तो ऐसे साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करें, जो कील-मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं।
  6. अगर एक्ने की दिक्कत दूर नहीं हो रही है, तो बेहतर है कि आप एक्सपर्ट से मिलें।
All Image Credit: Freepik

FAQ

  • चेहरे पर साबुन लगाने से क्या नुकसान होता है?

    अगर आप नियमित रूप से और लंबे समय से चेहरे पर साबुन लगा रहे हैं, तो इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्ने की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा, स्किन ड्राइनेस भी एक कॉमन समस्या होने लगती है।
  • मुंहासे के लिए साबुन अच्छा है या बुरा?

    पिंपल दूर भगाने के लिए आपको स्किन स्पेशलिस्ट से मिलना चाहिए। क्योंकि पिंपल या मुंहासे क्यों हो रहे हैं, यह जानना आवश्यक है। पिंपल या एक्ने से छुटकारा पाने के लिए चेहरे के लिए अच्छे फेस वॉश का यूज करें।
  • रोज साबुन से चेहरा धोने से क्या होता है?

    राज साबुन से चेहरे पर धोने पर स्किन का पीएच लगभग बिगड़ सकता है। साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन में जलन, खुजली और रैशेज की दिक्कतें हो सकती हैं।

 

 

 

Read Next

टैन‍िंग हटाने के ल‍िए माया ने लगाया 3 इंग्रीड‍िएंट्स से बना नेचुरल फेस पैक, शेयर क‍िया अनुभव

Disclaimer