Doctor Verified

शरीर पर बन रहे नए त‍िल हो सकते हैं स्किन प्रॉब्लम का संकेत, जानें इन्हें डॉक्टर को दिखाना क्यों जरूरी है

अगर शरीर पर नया तिल तेजी से बढ़ रहा हो, रंग बदल रहा हो, असमान आकार का हो या खुजली व खून आ रहा हो, तो यह स्किन प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर पर बन रहे नए त‍िल हो सकते हैं स्किन प्रॉब्लम का संकेत, जानें इन्हें डॉक्टर को दिखाना क्यों जरूरी है


New Occurring Moles on Body: अक्सर लोग अपने शरीर पर छोटे-छोटे तिल को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ नए उभरने वाले तिल आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं? त्वचा पर तिल का बनना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अगर ये अचानक आकार, रंग या बनावट में बदलाव दिखाते हैं, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। खासकर, अगर कोई तिल तेजी से बढ़ रहा हो, उसमें खुजली हो रही हो, खून आ रहा हो या उसका रंग असामान्य हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार ये तिल सिर्फ हॉर्मोनल बदलाव, धूप के ज्यादा संपर्क में आने या उम्र बढ़ने के कारण बनते हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी जुड़े हो सकते हैं। इसीलिए, डॉक्टर से समय पर जांच कराना जरूरी है। इस लेख में हम आपको उन 6 कारणों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से नए तिल की डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। इससे आप अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं और किसी भी संभावित खतरे से समय रहते बच सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

1. असामान्य आकार और रंग में बदलाव- Irregular Shape and Colour Change

अगर नया तिल असामान्य आकार में है या इसका रंग गहरा भूरा, लाल, नीला या काला हो रहा है, तो यह स्किन कैंसर (मेलानोमा) का संकेत हो सकता है। असामान्य तिलों की जांच कराना जरूरी है ताकि किसी भी गंभीर स्थिति को समय रहते पकड़ा जा सके।

इसे भी पढ़ें- तिल हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें चूना

2. तिल का तेजी से बढ़ना- Rapid Growth of Mole

सामान्य तिल धीरे-धीरे बढ़ते हैं, लेकिन अगर कोई नया तिल बहुत तेजी से बड़ा हो रहा है, तो यह त्वचा में होने वाले असामान्य बदलावों का संकेत हो सकता है। किसी भी तेजी से बढ़ते तिल को डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

3. खुजली, दर्द या जलन महसूस होना- Itching, Pain or Burning Sensation

new-moles-on-skin

सामान्य तिल से किसी प्रकार की जलन, दर्द या खुजली नहीं होती। लेकिन अगर नए तिल में खुजली हो रही है, उसमें जलन हो रही है या छूने पर दर्द महसूस हो रहा है, तो यह किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है।

4. तिल से खून आना या सतह का बदलना- Bleeding or Surface Change

अगर तिल से अचानक खून आने लगे या उसकी सतह पर कोई बदलाव दिखे, जैसे कि वह खुरदुरा हो जाए, फटने लगे या ऊपर से पपड़ी बन जाए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह किसी गंभीर त्वचा रोग या स्‍क‍िन इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है।

5. शरीर पर कई नए तिलों का एक साथ उभरना- Multiple New Moles

अगर आपके शरीर पर एक ही समय में कई नए तिल बनने लगे हैं, तो यह किसी अंदरूनी स्वास्थ्य समस्या, जैसे कि हॉर्मोनल असंतुलन या कमजोर इम्यून सिस्टम का संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

6. तिल का किनारा असमान या धुंधला होना- Uneven or Blurred Edges

सामान्य तिलों के किनारे साफ होते हैं, लेकिन अगर किसी तिल का किनारा धुंधला, असमान या अनियमित दिख रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे तिल को नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्‍टर से इसकी जांच करानी चाहिए।

नए तिल अक्सर सामान्य होते हैं, लेकिन किसी भी असामान्य लक्षण को अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। समय पर डॉक्टर से सलाह लेना न केवल आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि किसी गंभीर बीमारी से बचने में भी मदद करेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या एक्सरसाइज से पिगमेंटेशन दूर हो सकता है? स्किन एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version