Doctor Verified

शरीर पर लाल तिल क्यों बनते हैं? जानें डॉक्टर से इसके कारण और इलाज

शरीर पर काले तिल लगभग सभी के होते हैं और चेहरे के कई तिल तो व्यक्ति की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं, लेकिन कुछ लोगों के शरीर पर लाल तिल भी होते हैं। यहां जानिए, लाल तिल बनने के कारण और इलाज क्या है?
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर पर लाल तिल क्यों बनते हैं? जानें डॉक्टर से इसके कारण और इलाज


हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन साफ, चमकदार और बेदाग दिखे, लेकिन कई बार स्किन पर कुछ ऐसे निशान उभर आते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं, जैसे कि लाल रंग के छोटे-छोटे तिल। ये तिल खासतौर पर छाती, पेट, कंधों या बाहों पर दिखाई देते हैं और देखने में लाल बिंदुओं जैसे लगते हैं। आमतौर पर लोग इन्हें देखकर घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि कहीं ये किसी गंभीर बीमारी या कैंसर का संकेत तो नहीं। इनका रंग और आकार कभी-कभी लोगों को डराता है, लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये किसी संक्रमण या बीमारी से जुड़े नहीं होते। इस लेख में डर्मेटोलॉजिस्ट एवं ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति अनेजा (Dr. Jyoti Aneja, Dermatologist & Trichologist) से जानिए, लाल तिल बनने के कारण और इलाज क्या है?

लाल तिल बनने के कारण क्या हैं? - Causes Of Red Moles On Skin

डर्मेटोलॉजिस्ट और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति अनेजा बताती हैं लाल तिल को चेरी एंजियोमा (Cherry Angioma) भी कहते हैं। ये छोटे लाल धब्बे दरअसल त्वचा की सतह के पास फैली रक्त वाहिकाओं के गुच्छे होते हैं। ये अक्सर 30 वर्ष की उम्र के बाद दिखाई देने लगते हैं। यानी ये किसी बीमारी का संकेत नहीं हैं, बल्कि त्वचा की प्राकृतिक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। डॉ. ज्योति अनेजा के अनुसार, चेरी एंजियोमा बनने के दो मुख्य कारण हैं उम्र और जेनेटिक्स (अनुवांशिकता)। कुछ लोग स्वाभाविक रूप से इनसे ग्रस्त होते हैं और उम्र के साथ ये बढ़ते जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर तिल किसकी कमी से होते हैं? डॉक्टर से जानें कारण

Causes Of Red Moles On Skin

डर्मेटोलॉजिस्ट और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति अनेजा कहती हैं, ''चेरी एंजियोमा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ये पूरी तरह सामान्य हैं और अक्सर किसी गंभीर रोग से जुड़ी नहीं होतीं। अगर ये आपको कॉस्मेटिक रूप से परेशान करते हैं, तो एक अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है।''

  • प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव से नई रक्त वाहिकाएं बनने लगती हैं, जिससे लाल तिल उभर सकते हैं।
  • बहुत कम मामलों में, कुछ दवाओं या रासायनिक पदार्थों के संपर्क से ये अचानक बढ़ सकते हैं।
  • जैसे-जैसे त्वचा पतली होती जाती है, सतह के नीचे की केशिकाएं (capillaries) अधिक दिखाई देने लगती हैं।
  • यदि परिवार में किसी को यह समस्या रही है, तो आपके शरीर में भी यह विकसित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या चेहरे से तिल हटाए जा सकते हैं? डॉक्टर से जानें सच्चाई

causes of red moles on skin

क्या लाल तिल का इलाज या हटाना संभव है? - Is it possible to treat or remove red moles

अगर ये तिल आपको कॉस्मेटिक रूप से परेशान करते हैं या कपड़ों से रगड़ खाते हैं, तो इन्हें सुरक्षित तरीके से हटाया जा सकता है। डॉ. ज्योति अनेजा के अनुसार, घर पर किसी भी तरह के रिमूवल किट या नुस्खे का प्रयोग बिलकुल न करें, क्योंकि इससे संक्रमण या स्थायी दाग हो सकते हैं। क्लिनिक में इन तिल को हटाने के कुछ सुरक्षित और प्रभावी तरीके हैं-

1. लेजर ट्रीटमेंट

लेजर ट्रीटमेंट मॉडर्न और सबसे सुरक्षित तरीका है, जिसमें तिल की रक्त वाहिका को हल्के लेजर से बंद किया जाता है।

2. इलेक्ट्रोकॉटरी (Cautery)

इस तकनीक में हल्के करंट से तिल की सतह को हटाया जाता है।

3. माइनर सर्जिकल एक्सिशन

बहुत बड़े या उभरे हुए तिलों को डॉक्टर छोटे चीरे से निकाल सकते हैं। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद त्वचा कुछ दिनों में सामान्य हो जाती है और कोई निशान नहीं रहता।

कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

अधिकांश मामलों में लाल तिल के लिए किसी इलाज की जरूरत नहीं होती। लेकिन कुछ स्थितियों में डर्मेटोलॉजिस्ट से जांच करवाना जरूरी है, जैसे कि अगर लाल तिल बार-बार खून निकालता है, उसका रंग या आकार बदलने लगे, अचानक शरीर पर बहुत सारे नए लाल तिल एक साथ उभर आएं। ये लक्षण किसी अन्य त्वचा समस्या या संक्रमण की ओर इशारा कर सकते हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है।

निष्कर्ष

त्वचा पर बने लाल तिल शरीर के लिए हानिरहित होते हैं और अक्सर बढ़ती उम्र का हिस्सा हैं। इन्हें लेकर डरने की नहीं, बल्कि समझदारी से पहचानने की जरूरत है। डॉक्टर की सलाह से आप इनका सुरक्षित और प्रभावी समाधान पा सकते हैं और अपनी स्किन को पहले की तरह हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

Karva Chauth Skincare Tips: चेहर पर नहीं दिखेगी व्रत की कमजोरी और थकान, बस करवाचौथ पर फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 07, 2025 07:50 IST

    Modified By : Akanksha Tiwari
  • Oct 07, 2025 07:50 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS