Doctor Verified

बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन क्यों होती है? जानें इसके कारण और इलाज

बच्चों के शरीर में गांठ बनने से अभिभावकों चिंतित हो सकते हैं। आगे जानते हैं बच्चों के शरीर में गांठ बनने के कारण और इलाज
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन क्यों होती है? जानें इसके कारण और इलाज


Swollen Lymph Nodes In Children: बच्चों के शरीर में गांठ बनने से माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य घबरा जाते हैं। आपको बता दें कि लिम्फ नोड्स पूरे शरीर में छोटी-छोटी ग्रंथियां होती हैं। यह ग्रंथियां आमतौर पर गर्दन, बगल और कमर में पाई जाती हैं। यह नोड्स शरीर के द्रव को फिल्टर करने और सफेद रक्त कोशिकाओं को इकट्ठा करती हैं। यह ग्रंथियां इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं। कई बार बच्चों की गर्दन में स्थित लिम्फ नोड में सूजन (Swollen Lymph Nodes In Children) बनने लगती है, जो किसी गांठ की तरह दिखती है। इस गांठ के बनने अभिभावक घबरा जाते हैं। इस लेख में एंजेल एंड मदर केयर क्लीनिक के सीनियर पीडियेट्रिशियन डॉक्टर अजित कुमार से जानते हैं कि बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन या गांठ होने के क्या कारण होते हैं। साथ ही, इसके इलाज के बारे में जानते हैं। 

बच्चों में लिम्फ नोड्स में सूजन के कारण - Causes Of Swollen Lymph Nodes In Children In Hindi 

लिम्फ नोड्स शरीर में होने वाले इंंफेक्शन से बचाने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं को इकट्ठा करके रखते है। जब बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन होता है, तब लिम्फ नोड्स बढ़ सकते हैं। दरअसल, बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन को कम करने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं को बनाने की प्रतिक्रिया में ऐसा हो सकता है। आगे जानते हैं बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन के कारण के बारे में।

संक्रमण

बच्चों में लिम्फ नोड्स में सूजन का सबसे आम कारण इंफेक्शन माना जाता है। यह सर्दी जैसी छोटी बीमारियों से लेकर अधिक गंभीर इंफेक्शन तक हो सकता है। कुछ सामान्य संक्रमणों में शामिल हैं:

  • ऊपरी श्वसन संक्रमण: सर्दी, फ्लू और साइनस संक्रमण अक्सर गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन का कारण बनते हैं।
  • कान का संक्रमण: इनसे कान और जबड़े के पास लिम्फ नोड्स में सूजन हो सकती है।
  • गले का संक्रमण: स्ट्रेप थ्रोट या टॉन्सिलिटिस जैसी स्थितियों के कारण गर्दन में लिम्फ नोड्स बढ़ सकते हैं।
  • त्वचा का संक्रमण: सेल्युलाइटिस या इम्पेटिगो जैसे संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र के पास लिम्फ नोड्स में सूजन हो सकती है।
  • वायरल संक्रमण: एपस्टीन-बार वायरस (EBV) जैसे वायरस, जो मोनोन्यूक्लिओसिस का कारण बनते हैं, लिम्फ नोड्स में सूजन पैदा कर सकते हैं।

swollen lymph nodes in children

इम्यून सिस्टम रिएक्शन

कभी-कभी, प्रतिरक्षा प्रणाली प्रतिक्रिया के जवाब में लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है, जैसे:-

  • वैक्सीनेशन: कुछ टीके अस्थायी लिम्फ नोड सूजन का कारण बन सकते हैं क्योंकि शरीर प्रतिरक्षा बनाता है।
  • ऑटो-इम्यून डिजीज: जूवेनाइल अर्थराइटिस या ल्यूपस जैसी स्थितियों से लिम्फ नोड में लंबे समय तक सूजन हो सकती है।
  • कैंसर: बेहद कम मामलों में ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे कैंसर लिम्फ नोड्स में सूजन कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, सूजन आमतौर पर बनी रहती है और यह संक्रमण से जुड़ी नहीं होती है।
  • दवाएं: कुछ दवाओ के साइड इफ़ेक्ट के रूप में लिम्फ नोड्स में सूजन हो सकती हैं। 

बच्चों में लिम्फ नोड्स में सूजन का इलाज - Treatment Of Swollen Lymph Nodes In Children In Hindi 

बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन का इलाज उसके कारण के आधार पर किया जाता है। 

इंफेक्शन (संक्रमण)

  • बैक्टीरियल संक्रमण: बैक्टीरियल संक्रमण डॉक्टर बच्चे को एंटीबायोटिक्स दवाएं दे सकते हैं। इंफेक्शन ठीक होने पर सूजन आमतौर पर कम हो जाती है।
  • वायरल संक्रमण: वायरल इंफेक्शन अपने आप ठीक हो जाता है, इसमें रोगी को पर्याप्त जल, आराम और दवाएं दी जाती है। 

इम्यून सिस्टम रिएक्शन

  • टीकाकरण से संबंधित सूजन: यह आमतौर पर अस्थायी होती है और बिना उपचार के ठीक हो जाती है।
  • ऑटो-इम्यून डिजीज : इनमें प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड या अन्य इम्यूनोसप्रेसेन्ट जैसी दवाओं की आवश्यकता हो सकती है।

बच्चों के लिम्फ नोड्स में सूजन का घरेलू उपाय 

  • गर्म सेंक: सूजन वाले क्षेत्र पर गर्म सेंक लगाने से असुविधा कम हो सकती है।
  • हाइड्रेशन और आराम: घर में पर्याप्त पानी पीते रहें। इससे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें : बच्चों के पेट में दर्द होने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्दी मिलेगी राहत

Swollen Lymph Nodes In Children: बच्चों के लिम्फ नोड्स में होने वाली सूजन और उसके अन्य लक्षणों को नजरअंदाज न करें। इन लक्षणों के दिखाई देने पर आप तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से मिलें। साथ ही, बच्चे की डाइट में पौष्टिक डाइट को शामिल करें। इससे रिकवरी में तेजी आती है। 

Read Next

क्या क्रीम वाले बिस्कुट बच्चों की सेहत के लिए अच्छे होते हैं? जानें एक्सपर्ट की सलाह

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version